सालों तक याद रखा जाएगा 'नाटू-नाटू', ऑस्कर मिलने पर PM मोदी ने ऐसे दी बधाई

By: Priyanka Maheshwari Mon, 13 Mar 2023 11:18:35

सालों तक याद रखा जाएगा 'नाटू-नाटू', ऑस्कर मिलने पर PM मोदी ने ऐसे दी बधाई

95वीं ऑस्कर सेरेमनी में पहली बार भारत को दो अवॉर्ड मिले हैं। फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता। इस श्रेणी में गीत ‘नाटू नाटू’ ने फिल्म ‘टेल इट लाइक अ वुमन’ के गीत ‘अपलॉज’, ‘टॉप गन: मावेरिक’ के गीत ‘होल्ड माई हैंड’, ‘ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर’ के ‘लिफ्ट मी अप’ और ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ के ‘दिस इज़ ए लाइफ’ को मात दी। वहीं, द एलिफेंट व्हिस्परर्स बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म बनी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर ‘नाटू नाटू’ के गीतकार सहित पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘असाधारण! ‘नाटू नाटू’ की लोकप्रियता पूरी दुनिया में है। यह एक ऐसा गाना होगा जिसे आने वाले सालों तक याद रखा जाएगा। इस प्रतिष्ठित ऑस्कर सम्मान के लिए एम।एम। कीरावनी, गीतकार गीतकार चंद्रबोस और पूरी टीम को बधाई।’

पीएम मोदी ने कार्तिकी गोंजाल्विस द्वारा निर्देशित तमिल भाषा के वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ के ‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट’ श्रेणी में भारत के लिए पहला ऑस्कर जीतने पर भी शुभकामनाएं दीं।

तेलुगु गीत ‘नाटू नाटू’ के संगीतकार एम। एम। कीरावानी हैं और इसे आवाज काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने दी है। ‘नाटू नाटू’ का मतलब होता है ‘नाचना’। गीत अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है, जिसमें उनके जोरदार नृत्य को भी काफी सराहना मिली है।

ये भी पढ़े :

# RRR को ऑस्कर, 'नाटू नाटू' के म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरवानी ने लिया अवार्ड, कही ये बात

# Oscar 2023 : RRR के नाटू-नाटू ने जीता बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड

# Oscar 2023 से भारत के लिए आई अच्छी खबर, 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने जीता बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री का अवॉर्ड

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com