2020 में हो गई थी साहिल-निक्की की शादी, मर्डर में पूरा परिवार था शामिल

By: Priyanka Maheshwari Sat, 18 Feb 2023 10:38:26

2020 में हो गई थी साहिल-निक्की की शादी, मर्डर में पूरा परिवार था शामिल

दिल्ली के निक्की यादव मर्डर केस में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। साहिल का परिवार और दोस्त भी निक्की मर्डर की साजिश में शामिल था जिसके बाद पुलिस ने साहिल गहलोत के पिता सहित 5 लोगों को अरेस्ट किया है। इन सभी आरोपियों पर साहिल की मदद करने का आरोप लगा है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने साहिल के पिता, दो भाई (अशीष और नवीन) और दो दोस्तों (लोकेश और अमर) को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। क्राइम ब्रांच ने निक्की की हत्या की साजिश रचने में शामिल होने को लेकर आईपीसी की धारा 120B के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि घरवालों ने दोस्त के साथ मिलकर निक्की के शव को फ्रिज में छिपाने में आरोपी की मदद की थी। स्पेशल CP रविंदर यादव ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि आरोपी के पिता को पता था कि उनके बेटे ने निक्की की हत्या की है।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि नोएडा के आर्य समाज मंदिर में साहिल ने निक्की से शादी अक्टूबर 2020 में कर ली थी। दिल्ली पुलिस ने दोनों की शादी का सर्टिफिकेट भी बरामद कर लिया है। साहिल का परिवार उन दोनों की शादी से खुश नहीं था, जिसकी वजह से साहिल की दूसरी जगह शादी तय कर दी। लड़की के परिवार से यह भी छिपाया कि साहिल पहले से ही शादीशुदा है।

क्राइम ब्रांच स्पेशल सीपी रविंदर यादव ने बताया कि मुख्य आरोपी साहिल गहलोत से पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान लंबी पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद उसने खुलासा किया कि निक्की लगातार साहिल से दूसरी शादी नहीं करने के लिए कह रही थी क्योंकि दोनों ने साल 2020 में ही शादी कर ली थी। वह दोनों लिवइन पार्टनर नहीं थे। इसलिए वह उससे विनती कर रही थी कि वह उसके परिवार द्वारा 10 फरवरी 2023 को किसी दूसरी लड़की के साथ तय की गई शादी को आगे न बढ़ाए। इसके बाद उन्होंने साजिश रची और निक्की को अपने रास्ते से हटाने की योजना बनाई। साहिल गहलोत ने योजना को अंजाम देते हुए उसकी हत्या कर दी और अपने अन्य सह-आरोपियों को उसी दिन यानी 10 फरवरी 2023 को इसके बारे में बताया, उसके बाद उसकी दूसरी शादी में सभी शामिल हुए।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com