भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बार फिर भड़काऊ बयान दिया है। एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू में आसिफ ने साफ तौर पर कहा कि इस्लामाबाद के पास अब भारत के साथ पूर्ण युद्ध के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। पाकिस्तानी मीडिया प्लेटफॉर्म ‘365 न्यूज’ से बातचीत में उन्होंने कहा, “पिछले चार दिनों में भारत द्वारा की गई आक्रामक कार्रवाइयों के कारण अब हमें युद्ध के अतिरिक्त कोई अन्य विकल्प नहीं दिखाई दे रहा है। हमने तनाव कम करने के लिए हर संभव प्रयास किया है, लेकिन अब हालात ऐसे मोड़ पर आ गए हैं कि उस दिशा में कुछ होता नहीं दिखता। हमें अब उन्हें उन्हीं की भाषा में जवाब देना होगा।”
आसिफ ने यह भी कहा कि पाकिस्तान की जनता को अब इस बात में कोई भ्रम नहीं रहना चाहिए कि युद्ध उनके दरवाजे पर दस्तक दे चुका है। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि पाकिस्तान की सेना किस तरह से इस अभियान को अंजाम देगी। इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान की संसद में यह विवादास्पद दावा भी किया था कि पाकिस्तानी सेना ने जानबूझकर भारतीय ड्रोन को इंटरसेप्ट नहीं किया, क्योंकि उस स्थिति में भारतीय सेना को पाकिस्तान के रणनीतिक रक्षा ठिकानों की स्थिति पता चल सकती थी। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और उन्हें पाकिस्तान के वायु रक्षा तंत्र की विफलता को ढकने की कोशिश करने के लिए ट्रोल किया गया।
पाक सेना का भी सख्त रुख: “हम तनाव कम नहीं करेंगे”
इसी बीच, पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता मेजर जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने शुक्रवार को सऊदी अरब के सरकारी चैनल ‘अल अरेबिया’ से बातचीत में स्पष्ट किया कि पाकिस्तान की सेना भारत के साथ तनाव कम करने के मूड में नहीं है। उन्होंने कहा, “हम तनाव कम नहीं करेंगे। भारत ने हमारे खिलाफ जो नुकसान पहुंचाया है, उसका उन्हें खामियाजा भुगतना ही होगा। अब तक हम केवल आत्मरक्षा कर रहे थे, लेकिन अब उन्हें हमारे हिसाब से जवाब मिलेगा।”
ख्वाजा आसिफ और पाकिस्तानी सेना के यह आक्रामक बयान उस हमले के बाद आए हैं जो कल रात पाकिस्तान ने भारत पर बिना किसी उकसावे के किया। इस हमले में पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की। हालांकि, भारतीय सशस्त्र बलों ने सतर्कता बरतते हुए पाकिस्तान के अधिकतर ड्रोन और मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया और किसी भी प्रकार के बुनियादी ढांचे को नुकसान नहीं होने दिया। भारत ने इसके जवाब में पाकिस्तान की एयर डिफेंस प्रणालियों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया और करारा जवाब दिया।
भारतीय सेना ने असफल पाकिस्तानी हमले का दिया जवाब
भारतीय सेना के अनुसार, पाकिस्तान ने लेह से लेकर सर क्रीक तक के इलाकों में फैले 36 से अधिक सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के लिए 300 से 400 मेड-इन-तुर्की सोंगर ड्रोन तैनात किए थे। भारतीय सशस्त्र बलों ने इन खतरनाक प्रयासों को विफल करने के लिए काइनेटिक और नॉन-काइनेटिक दोनों प्रकार के हथियारों का प्रयोग किया और बड़ी संख्या में ड्रोन को मार गिराया। जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में कई स्थानों पर पाकिस्तान की ओर से तोपों, ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया गया। यह सब भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी ठिकानों पर की गई जवाबी कार्रवाई के एक दिन बाद हुआ।
भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा की गई 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या का बदला लेना था। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय बलों ने पाकिस्तान और PoK में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया। लश्कर-ए-तैयबा के फ्रंट संगठन 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) ने इन हत्याओं की जिम्मेदारी ली थी। भारत की कार्रवाई में लाहौर स्थित एक एयर डिफेंस सिस्टम को निष्क्रिय कर दिया गया, जिससे पाकिस्तान को सैन्य स्तर पर बड़ा झटका लगा।