
नई दिल्ली। INDIA गठबंधन के नेताओं ने मंगलवार को संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और जीवन एवं स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर 18 प्रतिशत वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) वापस लेने की मांग की। संसद के मकर द्वार की ओर जाने वाली सीढ़ियों पर हुए विरोध प्रदर्शन में तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस, आप और राकांपा (एससी) समेत विभिन्न दलों के सांसदों ने हिस्सा लिया।
"कर आतंकवाद" लिखी तख्तियां लेकर प्रदर्शनकारी सांसदों ने नारे लगाए और मांग की कि जीवन और स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर जीएसटी वापस लिया जाए।
तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने संसद में इस मुद्दे को उठाया है और पार्टी अध्यक्ष तथा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मामले पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी सीतारमण को पत्र लिखकर उनसे जीएसटी को वापस लेने पर विचार करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि जीएसटी जीवन की अनिश्चितताओं पर कर लगाने तथा उद्योग के विकास को बाधित करने के समान है।














