एपी ढिल्लों के कनाडा स्थित घर पर गोलीबारी की खबर, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने ली जिम्मेदारी
By: Rajesh Bhagtani Mon, 02 Sept 2024 7:30:26
नई दिल्ली। पंजाबी गायक और रैपर एपी ढिल्लों के कनाडा के वैंकूवर स्थित घर के बाहर गोलीबारी की घटना की खबर मिली है। सूत्रों ने इंडिया टुडे टीवी को यह जानकारी दी है। हालांकि इस बारे में आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है, लेकिन सूत्रों ने दावा किया है कि विक्टोरिया आइलैंड इलाके में गायक के घर के पास गोलीबारी की आवाज सुनी गई। लॉरेंस बिश्नोई-रोहित गोदारा गिरोह ने गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है। सोशल मीडिया पर चल रहे संदेश में दावा किया गया है कि 1 सितंबर की रात को गिरोह ने कनाडा में दो स्थानों पर गोलीबारी की - एक विक्टोरिया द्वीप पर और दूसरा टोरंटो के वुडब्रिज में।
गिरोह ने ए.पी. ढिल्लों को भी धमकी दी है, बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ उनके कथित संबंधों का हवाला देते हुए, तथा चेतावनी दी है कि वे "अपनी हद में रहें, अन्यथा उन्हें "कुत्ते की मौत" मिलेगी।
फेसबुक पर जो पोस्ट वायरल हो रहा है उसमें लिखा है कि, '1 सितंबर की रात कनाडा में दो जगहों पर हमने फायरिंग करवाई है, जिसमे एक विक्टोरिया आइसलैंड और Woodbridge Tarnonto है। इस फायरिंग की जिम्मेदारी हम रोहित
गोदारा लॉरेश विश्नोई गैंग लेते है।' आगे लिखा है, 'विक्टोरिया आइलैंड का घर एपी ढिल्लों का है। इस पोस्ट में सलमान खान का भी जिक्र किया है। अंडरवर्ल्ड की लाइफ तुम लोग कॉपी करते हो, लेकिन असल में वो जिंदगी हम जी रहे हैं। अपनी औकात में रहो वरना कुत्ते की मौत मरोगे।'सुरक्षा एजेंसियां इस पोस्ट और फायरिंग के फैक्ट्स पता करने में जुट गई है। इसके पहले भी गोल्डी लॉरेंस गैंग ने गिप्पी ग्रेवाल के विदेश स्थित घर पर भी कुछ महीने पहले फायरिंग की थी। कनाडा पुलिस ने फिलहाल इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं शेयर की।