'अगर संदिग्ध हालातों में मेरी मौत हो जाती है तो...', Elon Musk के ट्वीट पर मचा हडकंप
By: Priyanka Maheshwari Mon, 09 May 2022 08:24:32
SpaceX और Tesla टेस्ला के CEO एलॉन मस्क ने पिछले महीने ही 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीद लिया था। इस डील के बाद से ही एलॉन मस्क सुर्खियों में हैं। ऐसे में उनके लेटेस्ट ट्वीट ने हडकंप मचा दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में 'संदिग्ध हालातों में मौत' की बात की है। उनके इस ट्वीट पर लगातार लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं।
Elon Musk ने ट्वीट में लिखा है, 'अगर संदिग्ध हालातों में मेरी मौत हो जाती है तो यह काफी हद तक nice knowin ya होगा।'
Elon Musk के ट्वीट का मतलब सीधे तौर पर तो किसी को समझ नहीं आया लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि यहां मस्क Nice Knowin' Ya गाने का जिक्र कर रहे हैं।
जिस गाने या एलबम का मस्क ने जिक्र किया है वह TWENTY2 नाम के बैंड की है। यह साल 2018 में आई थी।
मस्क का यह ट्वीट टाइमलाइन पर आते ही वायरल हो गया। मस्क के इस ट्वीट को 45 हजार से ज्यादा लोग रीट्वीट कर चुके थे।
If I die under mysterious circumstances, it’s been nice knowin ya
— Elon Musk (@elonmusk) May 9, 2022
एलॉन मस्क के ट्वीट पर लोग जवाब ही दे रहे है। कुछ लोगों का कहना है कि अभी दुनिया को एलॉन मस्क की जरुरत है, इसलिए वह इतनी जल्दी नहीं जा सकते। एक यूजर ने लिखा कि हमें मस्क को हर कीमत पर बचाना होगा।
कुछ यूजर ऐसे भी थे जो मस्क के ट्वीट पर सीरियस हो गए। एक ने लिखा कि ऐसा मजाक में भी मत सोचना। अभी तुमको कई समस्याएं सुलझानी हैं।कुछ ट्विटर यूजर ऐसे भी हैं जो लिखते हैं कि वे मस्क को बचा लेंगे। वहीं एक यूजर ने लिखा कि अगर मस्क को कुछ हुआ तो क्या वह ट्विटर को अपने पास रख सकते हैं?
ट्विटर में होंगे बड़े बदलाव
एलॉन मस्क ट्विटर खरीदने के बाद बड़े बदलाव की बात कर रहे है। एक बड़ा इशारा उन्होंने पिछले दिनों दिया था। मस्क ने संकेत दिए हैं कि आने वाले समय में ट्विटर का फ्री में इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। इसे इस्तेमाल करने के लिए कुछ पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। हालांकि, एलॉन मस्क ने साफ कर दिया कि कैजुअल यूजर्स के लिए यह हमेशा फ्री रहेगा। साथ ही चर्चा है कि ट्विटर से मौजूदा सीईओ Parag Agrawal की विदाई हो सकती है। पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स में भी कहा जा रहा था कि मस्क ने ट्विटर के लिए नया चीफ एक्जीक्यूटिव लाइन-अप कर लिया है। लेकिन अब ऐसा लगता है कि नया चीफ एक्जीक्यूटिव कोई और नहीं बल्कि एलॉन मस्क हो सकते है।