CBI के हाथों चढ़ा ED अधिकारी, 20 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

By: Rajesh Bhagtani Thu, 08 Aug 2024 6:11:07

CBI के हाथों चढ़ा ED अधिकारी, 20 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

नई दिल्ली। सीबीआई ने आज प्रवर्तन निदेशालय के एक अधिकारी को 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस अधिकारी की पोस्टिंग ईडी हेडक्वॉर्टर में है। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार अधिकारी का नाम संदीप यादव है और वह ईडी में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर तैनात है।

आरोपी अधिकारी को सीबीआई ने दिल्ली के लाजपत नगर से गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक मुंबई के एक ज्वैलर ने सीबीआई से उक्त अधिकारी के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी।

असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर तैनात

अधिकारी दिल्ली के ईडी हेडक्वॉर्टर में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर तैनात है। इसी शिकायत के आधार पर सीबीआई ने संजय यादव नाम के इस अधिकारी को 20 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई आरोपी ईडी अधिकारी को जल्द ही कोर्ट में पेश करेगी।

गौरतलब है कि इससे पहले अगस्त 2023 में सीबीआई ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली के बिजनेसमैन अमन ढल्ल को बचाने के लिए पांच करोड़ की रिश्वत लेने के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय के एक सहायक निदेशक सहित 6 अन्य अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com