कंझावला केस: अदालत ने पांचों आरोपी को 4 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा
By: Priyanka Maheshwari Thu, 05 Jan 2023 5:17:46
दिल्ली के कंझावला हादसे में गिरफ्तार पांचों आरोपियों की पुलिस कस्टडी अदालत ने 4 दिन के लिए बढ़ा दी है। दिल्ली पुलिस ने पांचों आरोपियों की 3 दिन की रिमांड खत्म होने के बाद उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रोहिणी कोर्ट में पेश किया।
दिल्ली पुलिस ने अदालत में कहा, ’31 दिसंबर की रात को हादसा हुआ, 13 किलोमीटर तक बॉडी को गाड़ी से घसीटा गया है, 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, 2 लोगों को और गिरफ्तार करना है।’
इसके बाद दिल्ली पुलिस ने पांचों आरोपियों की 5 दिन की पुलिस रिमांड बढ़ाने की मांग की। दिल्ली पुलिस की मांग पर कोर्ट ने पूछा कि 5 दिन की रिमांड क्यों मांग रहे है, 3 दिन की रिमांड में क्या किया? आपको पता दे, पांचों आरोपियों को2 जनवरी को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था, जिसकी अवधि आज खत्म हो रही थी। इसके जवाब में दिल्ली पुलिस ने बताया, 'सीसीटीवी फुटेज निकाला है, पेट्रोल पंप और दूसरी जगह की मुरथल का सीसीटीवी फुटेज अभी नहीं मिला है।'
दिल्ली पुलिस ने बताया कि 2 घंटे का 13 किलोमीटर का रूट है, एक-दूसरे आरोपियों को एक-दूसरे के सामने पूछताछ करवानी है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि जांच को आगे बढ़ाना है, मामले में दो आरोपियों को और गिरफ्तार करना है। इसके बाद, आरोपियों के वकील ने 5 दिन के लिए रिमांड बढ़ाने की पुलिस की मांग का विरोध किया। आरोपियों के वकील ने कहा कि हम जांच में शामिल होने के लिए तैयार हैं। दोनों तरफ की दलीलें सुनने के बाद मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सान्या दलाल ने पांचों आरोपियों को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
ये भी पढ़े :