कंझावला केस में आया नया मोड़, गाड़ी में 5 नहीं 4 लोग थे सवार
By: Priyanka Maheshwari Fri, 06 Jan 2023 11:11:32
देश को दहला कर रख देने वाले कंझावला कांड को 6 दिन बीत गए हैं, लेकिन इसकी गुत्थी सुलझने के बजाय हर रोज नए मोड़ पर आकर खड़ी हो जाती है। इसमें रोजाना कुछ न कुछ नए खुलासे हो रहे हैं। ऐसा ही एक चौंकाने वाला खुलासा अब हुआ है। बताया जा रहा है कि जिस समय कार अंजलि को दिल्ली की सड़कों पर घसीट रही थी, तब उसमें 5 नहीं 4 लोग सवार थे। पुलिस ने जिस 5वें आरोपी दीपक खन्ना को गिरफ्तार किया है, वह उस वक्त बलेनो कार में नहीं बल्कि घरपर था। दीपक ने पुलिस ने झूठ बोलकर खुद को कार का ड्राइवर बताया था। दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि हादसे के वक्त कार में पांच नहीं, बल्कि चार ही आरोपी सवार थे। अब तक जिस दीपक खन्ना को कार का ड्राइवर बताया जा रहा था, दरअसल वह हादसे के वक्त अपने घर पर था।
वहीं, गुरुवार को पुलिस ने अंजलि केस में 6वें आरोपी जिसकी बलेनो कार थी उसको गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम आशुतोष है। आशुतोष की बलेनो कार से अंजलि का एक्सीडेंट हुआ था और उसे 12 किमी तक घसीटा गया था। आशुतोष की कार अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल लेकर गए थे।
बता दे, पुलिस ने इस मामले में अब तक 6 आरोपियों मनोज मित्तल, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण, मिथुन और आशुतोष को गिरफ्तार किया। अभी अंकुश खन्ना की तलाश जारी है। अमित और अंकुश खास भाई हैं, जबकि दीपक चचेरा भाई है। सूत्रों के मुताबिक, एक्सीडेंट के वक्त दीपक कार में ही नहीं था। वह किसी दूसरी जगह पर था। कार अमित चला रहा था।
ये भी पढ़े :
# दिल्ली: अंजलि केस में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 12 KM घसीटने वाली कार का मालिक गिरफ्तार