दिल्ली: बेटी की लाश बेड पर, सीलिंग फैन से लटका मिला पिता...
By: Priyanka Maheshwari Thu, 24 Mar 2022 09:19:27
दिल्ली के मेट्रो विहार फेज 2 में एक घर से पिता और बेटी के शव संदिग्ध हालात में मिले हैं। पुलिस ने बताया कि पिता का शव फंदे से लटका हुआ था जबकि बेटी का शव बेड पर पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि बेटी 4-5 साल पहले घर की दूसरी मंजिल से गिर गई थी और तभी से उसका इलाज चल रहा था। उसको मिर्गी भी आती थी। घर में मौजूद रोहन नाम के शख्स ने पुलिस को घटना की जानकारी दी थी। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक घर में रोहन के 32 साल के चाचा सुरेश घर की दूसरी मंजिल पर सीलिंग फैन की रॉड से लटके मिले। बाद में घरवालों ने उन्हें उतारकर बेड पर लिटाया। बेड पर ही सुरेश की 10 साल की बेटी का शव बरामद हुआ। हालांकि उसके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। जांच से ऐसा लगता है कि बेटी की मौत पिता से पहले ही हो गई थी।
पुलिस को शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि सुरेश ने अपनी बेटी की देखरेख के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी थी। वह बेटी को लेकर काफी परेशान चल रहा था। मृतक सुरेश की पत्नी रमा देवी सब्जी मंडी में सफाई कर्मी है।
पुलिस ने आशंका जताई है कि पिता ने बेटी की हत्या की और उसके बाद खुद फांसी के फंदे से लटक गया। हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बहरहाल दोनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं। अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह साफ हो पाएगी।
ये भी पढ़े :
# इंसानियत शर्मसार! रोड एक्सीडेंट में नाबालिग लड़की की मदद के बहाने युवक ने किया दुष्कर्म
# ट्रेन के आगे कूदा युवक, पुलिसकर्मी की मुस्तैदी से बची जान, देखें वीडियो