दिल्ली: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हुई मौत; महिला चालक गिरफ्तार
By: Priyanka Maheshwari Sat, 03 Sept 2022 09:44:44
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीती रात एक अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना विनोद नगर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 24 की है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार उछल कर दूर जा गिरा। बाइक सवार को वैगन-आर कार ने टक्कर मारी जिसे महिला ड्राइव कर रही थी। पुलिस आरोपी कार चालक महिला को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है।
गिरफ्तार कार चालक को गिरफ्तार कर पुलिस ने कल्याणपुरी थाने भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना की जानकारी बाइक सवार के परिजनों को भी दे दी गई है। सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने इस मामले में शिकायत दर्ज करा दी है। परिजनों का आरोप है कि कार ड्राइव कर रही महिला हादसे के समय नशे में थी।
मृतक के भाई ने कहा कि जिस कार ने बाइक को टक्कर मारी, वह शराब के नशे में गाड़ी चला रही थी। मृतक के भाई ने कहा कि हम चाहते हैं कि पुलिस उसके खिलाफ सख्त एक्शन ले। युवक की मौत की खबर से उसके परिजनों के साथ ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।