महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात, केरल, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 31 हजार 643, पंजाब में 2 हजार 914, कर्नाटक में 2 हजार 792, तमिलनाडु में 2 हजार 279, गुजरात में 2 हजार 252, केरल में 1 हजार 549 और मध्य प्रदेश में 2 हजार 323 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही आज देश में 53 हजार 250 नए केस सामने आए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1904 संक्रमित मरीज मिले। महाराष्ट्र में बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और महाराष्ट्र टास्क फोर्स के साथ कोरोना के हालात पर बैठक की। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से लॉकडाउन जैसी पाबंदियों का खाका तैयार करने को कहा। लेकिन, उद्धव ठाकरे के इस प्लान पर एनसीपी ने कड़ी आपत्ति जताई है।
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा, 'हम लॉकडाउन जैसा जोखिम उठाने की स्थिति में नहीं हैं। हमने सीएम से और विकल्पों पर विचार करने के लिए कहा है। महामारी के बढ़ते मामलों पर उन्होंने अधिकारियों से लॉकडाउन की तैयारी करने को कहा है। हालांकि इसका ये मतलब नहीं कि लॉकडाउन के फैसले को टाला नहीं जा सकता। अगर लोग कोरोन के नियमों का पालन करेंगे तो इससे बचा जा सकता है।'
कोरोना के हालात को लेकर वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों और कोविड-19 टास्क फोर्स के साथ एक बैठक में उद्धव ठाकरे ने उन्हें लॉकडाउन जैसी पाबंदियों के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर लोग कोरोना नियमों का उल्लंघन करना जारी रखते हैं, तो लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध फिर से लग सकते हैं।