भारत में शनिवार को कोरोना के 41,506 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3,08,37,222 हो गई है. 895 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,08,040 हो चुकी है. 41,526 नए डिस्चार्ज के बाद कुल रिकवर हुए मरीजों का आंकड़ा 2,99,75,064 हो गया है. वहीं, देश में कुल एक्टिव केस 4,54,118 हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आंकड़ों के मुताबिक देश में कल कोरोना वायरस के लिए 18,43,500 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 43,08,85,470 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 37,23,367 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 37,60,32,586 हो गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में रिकवरी रेट अब 97.20% हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.25% है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट लगातार 20 दिनों से 3% से कम है।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 37,23,367 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 37,60,32,586 हुआ। #CovidVaccine https://t.co/AoDb9YE2qh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2021
कोरोना संक्रमितों की संख्या फिर बढ़ने का खतरा
भारत में कोरोना की दूसरी लहर का कहर कम हो गया है लेकिन रिप्रोडक्टिव नंबर या आर नंबर चिंता बढ़ा रहा है। रिप्रोडक्टिव नंबर या आर नंबर अप्रैल के मध्य के बाद पहली बार एक बार फिर बढ़ने लगा है। आर नंबर यह बताने वाला एक तरह का संकेतक है कि आखिर कितनी तेजी से कोविड 19 महामारी फैलती है। इसके अनुसार देश में पिछले कुछ दिनों से एक्टिव कोरोना केस की संख्या में गिरावट धीमी हो गई है। आर नंबर को एक तरह का गणितीय अनुमान भी कहा जा सकता है। आर नंबर इसकी गणना करता है कि कोरोना वायरस से पहले से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से कितने लोग संक्रमित हुए। जून के आखिरी हफ्ते तक आर नंबर में गिरावट दर्ज हो रही थी लेकिन 20 जून से 7 जुलाई के बीच के समय में यह तेजी से बढ़ा।
India reports 41,506 new cases in the last 24 hours. Active caseload currently at 4,54,118. Total Recoveries across the country so far are 2,99,75,064. pic.twitter.com/qxnYi7T7UG
— ANI (@ANI) July 11, 2021
देश में रिकवरी रेट अब 97.20% है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.25% है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट लगातार 20 दिनों से 3% से कम है: स्वास्थ्य मंत्रालय #COVID19
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2021
चेन्नई के इंस्टीट्यूट ऑफ मैथमेटिकल साइंसेज ने स्टडी की है जिसमें पाया गया कि 20 जून से 7 जुलाई के बीच पूरे देश की आर वैल्यू 0.88 थी यानी 100 संक्रमित लोगों का समूह अब औसतन 88 लोगों को संक्रमित कर रहा है। इससे पहले 15 मई से 26 जून के बीचआर वैल्यू 0.78 थी। हालाकि, थोड़ी राहत यह है कि आर वैल्यू अब भी 1 के नीचे है। अगर आर वैल्यू 1 से अधिक होती है तो माना जाता है कि संक्रमित व्यक्ति से एक से अधिक लोग संक्रमित हो रहे हैं। यही कोरोना केस बढ़ने का कारण होता है।