न्यूज़
Bigg Boss 19 Tejashwi Yadav Donald Trump Narendra Modi Rahul Gandhi

MI vs CSK : सभी मैच जीतने के बावजूद दूसरों पर निर्भर रहेगी चेन्नई, मुंबई जीती तो होगी टॉप पर

एक तरफ चेन्नई जो अब आगे सभी मैच जीतती हैं तो भी उसका प्लेऑफ में पहुंचना दूसरी टीमों पर निर्भर करता हैं। वहीँ मुंबई अगर आज का मैच जीतती हैं तो अंकतालिका में टॉप पर आ जाएगी।

Posts by : Ankur Mundra | Updated on: Fri, 23 Oct 2020 11:15:48

MI vs CSK : सभी मैच जीतने के बावजूद दूसरों पर निर्भर रहेगी चेन्नई, मुंबई जीती तो होगी टॉप पर

आईपीएल के 13वें सीजन का 41वां मैच आज शारजाह में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जाना हैं। एक तरफ चेन्नई जो अब आगे सभी मैच जीतती हैं तो भी उसका प्लेऑफ में पहुंचना दूसरी टीमों पर निर्भर करता हैं। वहीँ मुंबई अगर आज का मैच जीतती हैं तो अंकतालिका में टॉप पर आ जाएगी। चेन्नई के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा होगा।

हालांकि, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के बाद स्वीकार किया कि सत्र उनके लिए शायद खत्म हो चुका है लेकिन टीम अगर अपने बचे हुए चारों मैच जीत ले तो भी वह 14 अंक हासिल कर सकती है, जिससे उन्हें अगर-मगर से प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका मिल सकता है।

ओपनिंग मैच में चेन्नई ने हराया था

19 सितंबर को आईपीएल के ओपनिंग मुकाबले में चेन्नई ने मुंबई को 5 विकेट से हराया था। अबु धाबी में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को 163 रन का टारगेट दिया था। जवाब में चेन्नई ने 19.2 ओवर में 5 विकेट पर 166 रन बनाकर मैच जीता था।

मुंबई इंडियंस है बेजोड़ फॉर्म में

टीम शानदार फॉर्म में चल रही मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगी जो लगातार पांच मैचों में जीत के बाद शानदार लय में थी लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब ने उसकी इस लय को तोड़ दिया और रविवार की रात दो सुपर ओवर में जीत हासिल की। चार बार की आईपीएल चैंपियन शानदार फॉर्म में हैं और गेंदबाजी आक्रमण में वैरिएशन की मौजूदगी से वह चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती बन सकते हैं जिनका आत्मविश्वास वैसे ही गिरा हुआ है।

मुंबई ने सीजन में 2 मैच सुपर ओवर में हारे

मुंबई ने सीजन के 2 मैच सुपर ओवर में हारे हैं। पहला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से और दूसरा किंग्स इलेवन पंजाब से। पंजाब के खिलाफ तो मैच का फैसला 2 सुपर ओवर से हुआ। पहला सुपर ओवर टाई रहा, जबकि दूसरे में पंजाब ने मुंबई से मैच छीन लिया था।

चेन्नई के लिए कुछ भी ठीक नहीं

चेन्नई ने शुरुआत तो शानदार की, लेकिन आगे उसकी गाड़ी जीत की पटरी से उतरी हुई दिखी। चेन्नई के लिए बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों डिपार्टमेंट में परेशानी कम नहीं है। रैना और हरभजन की कमी कोई दूसरा खिलाड़ी पूरी नहीं कर सका। अब ब्रावो भी चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

डिकॉक और रोहित शर्मा मुंबई के टॉप स्कोरर

मुंबई के ओपनर क्विंटन डिकॉक और रोहित शर्मा ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। डिकॉक ने सीजन में अब तक 322 और रोहित ने 260 रन बनाए हैं। इनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने सीजन में अब तक 243 रन बनाए हैं।

मुंबई के गेंदबाज शानदार फॉर्म में

मुंबई के तेज गेंदबाज शानदार फॉर्म में हैं। जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाजों की लिस्ट में हैं। बुमराह के नाम 15 और बोल्ट के नाम 12 विकेट हैं। वहीं, राहुल चाहर ने सीजन में अब तक 11 विकेट लिए हैं।

डु प्लेसिस को छोड़ सभी हुए फ्लॉप

राजस्थान के खिलाफ उसके बल्लेबाज जूझते दिखे और अब देखना बाकी होगा कि टीम नए खिलाड़ियों को मौका देगी या नहीं क्योंकि सोमवार को मिली हार के बाद धोनी ने इसका संकेत दिया था। फॉफ डु प्लेसिस को छोड़ दें तो धोनी भी अन्य खिलाड़ियों की तरह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए। टीम के लगातार केदार जाधव को खिलाने के फैसले की भी काफी आलोचना हुई जो जूझते नजर आए और अब यह देखना होगा कि उनकी जगह एन जगदीशन या ऋतुराज गायकवाड़ को उतारा जाएगा या नहीं।

डु प्लेसिस और वॉटसन के नाम सबसे ज्यादा रन

ओपनर फाफ डु प्लेसिस और शेन वॉटसन ने चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। डु प्लेसिस 375 रन के साथ टॉप पर हैं, जबकि वॉटसन 285 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इनके अलावा अंबाती रायडू 250 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

चेन्नई के लिए चाहर-करन के नाम 10 विकेट

चेन्नई के लिए तेज गेंदबाज दीपक चाहर और सैम करन 10-10 विकेट के साथ टॉप पर हैं। इसके बाद शार्दूल ठाकुर 9 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

दोनों टीमें कुल 7 बार आईपीएल का खिताब जीतीं

लीग के इतिहास में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स सबसे सफल टीमें हैं। अब तक हुए 12 टूर्नामेंट में से 7 बार यही दो टीमें खिताब जीती हैं। मुंबई सबसे ज्यादा 4, तो चेन्नई तीन बार चैम्पियन बनी है। मुंबई ने पहली बार 2013 में आईपीएल जीता था। इसके बाद 2015, 2017 और 2019 में भी टीम चैम्पियन बनी।

दूसरी ओर, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने लगातार दो बार 2010 और 2011 में खिताब जीता था। पिछली बार यह टीम 2018 में चैम्पियन बनी थी। चेन्नई टीम 10 बार आईपीएल का प्लेऑफ खेली है, जबकि 8 बार फाइनल में पहुंची है।

चेन्नई पांच बार रनरअप रही

चेन्नई सुपरकिंग्स पांच बार (2008, 2012, 2013, 2015 और 2019) आईपीएल की रनरअप रही, जबकि मुंबई इंडियंस एक बार 2010 में रनरअप रही है। आईपीएल के इतिहास में मुंबई की इकलौती टीम है, जिसने सबसे ज्यादा बार चेन्नई को हराया है। दोनों टीमों के बीच अब तक 28 मुकाबले हुए हैं, इसमें से 17 बार मुंबई, तो 11 बार चेन्नई को जीत मिली है।

चेन्नई-मुंबई के सबसे महंगे खिलाड़ी

सीएसके में कप्तान धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में केदार जाधव का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 7.80 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन का 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में हार्दिक पंड्या का नंबर आता है, उन्हें सीजन के 11 करोड़ रुपए मिलेंगे।

आईपीएल में चेन्नई का सक्सेस रेट मुंबई से ज्यादा

आईपीएल में चेन्नई का सक्सेस रेट सबसे जयादा 59.48% है। सीएसके ने अब तक कुल 175 मैच खेले हैं। 103 मैच जीते हैं और 71 मैच हारे हैं। एक मैच बेनतीजा रहा। वहीं, मुंबई का सक्सेस रेट 58.67% है। मुंबई ने अब तक कुल 196 मैच खेले हैं। 115 मैच जीते हैं और 81 हारे हैं।

राज्य
View More

Shorts see more

कुदरती तरीके से चाहिए चमकदार और सफेद दांत, इन 5 चीजों को टूथपेस्ट में मिलाकर ब्रश करें

कुदरती तरीके से चाहिए चमकदार और सफेद दांत, इन 5 चीजों को टूथपेस्ट में मिलाकर ब्रश करें

  • खराब खानपान से दांत पीले हो जाते हैं
  • महंगे ट्रीटमेंट के बिना दांतों को चमकदार बनाएं
  • घरेलू नुस्खों से दांत सफेद और मजबूत बनते हैं
read more

ताजा खबरें
View More

सरकार का ऐतिहासिक कदम: मनरेगा का नया नाम ‘पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार योजना’, अब मिलेगा 125 दिन का काम
सरकार का ऐतिहासिक कदम: मनरेगा का नया नाम ‘पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार योजना’, अब मिलेगा 125 दिन का काम
महाराष्ट्र के बीड में भीषण सड़क हादसा, डीजल टैंकर से टकराई कार, हाईवे पर आग और धुएं का सैलाब
महाराष्ट्र के बीड में भीषण सड़क हादसा, डीजल टैंकर से टकराई कार, हाईवे पर आग और धुएं का सैलाब
‘राहुल और प्रियंका सेब-संतरे जैसे हैं’—लोकसभा भाषणों पर रेणुका चौधरी का बयान, तुलना से किया इनकार
‘राहुल और प्रियंका सेब-संतरे जैसे हैं’—लोकसभा भाषणों पर रेणुका चौधरी का बयान, तुलना से किया इनकार
सरकारी बैंक का दोहरा फैसला: लोन पर राहत, लेकिन FD निवेशकों को झटका—ब्याज दरों में कटौती
सरकारी बैंक का दोहरा फैसला: लोन पर राहत, लेकिन FD निवेशकों को झटका—ब्याज दरों में कटौती
फ्राइडे बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट: ‘धुरंधर’ और ‘अखंडा 2’ ने मचाई धूम, जानें- ‘तेरे इश्क में’ समेत अन्य फिल्मों की कमाई
फ्राइडे बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट: ‘धुरंधर’ और ‘अखंडा 2’ ने मचाई धूम, जानें- ‘तेरे इश्क में’ समेत अन्य फिल्मों की कमाई
अमेरिका में ट्रंप के टैरिफ  का विरोध, तीन सांसदों की मांग, भारत से 50% टैक्स हटाओ
अमेरिका में ट्रंप के टैरिफ का विरोध, तीन सांसदों की मांग, भारत से 50% टैक्स हटाओ
डायबिटीज मरीजों के लिए राहत की खबर, भारत में लॉन्च हुई Ozempic, जानिए इसकी कीमत और फायदे
डायबिटीज मरीजों के लिए राहत की खबर, भारत में लॉन्च हुई Ozempic, जानिए इसकी कीमत और फायदे
2026 के लिए दुनिया की टॉप ट्रैवल डेस्टिनेशन, कनाडा की शांत झीलों से कैरेबियन के व्हेल हेवन तक ये जगहें रहेंगी चर्चा में
2026 के लिए दुनिया की टॉप ट्रैवल डेस्टिनेशन, कनाडा की शांत झीलों से कैरेबियन के व्हेल हेवन तक ये जगहें रहेंगी चर्चा में
कोलकाता एयरपोर्ट पर रात ढाई बजे मैसी का जोरदार स्वागत, 14 साल बाद भारत पहुंचे स्टार फुटबॉलर
कोलकाता एयरपोर्ट पर रात ढाई बजे मैसी का जोरदार स्वागत, 14 साल बाद भारत पहुंचे स्टार फुटबॉलर
अमेरिका के 20 राज्यों ने H1-B वीजा शुल्क वृद्धि के खिलाफ कोर्ट का खटखटाया दरवाजा, ट्रंप के फैसले को बताया अवैध
अमेरिका के 20 राज्यों ने H1-B वीजा शुल्क वृद्धि के खिलाफ कोर्ट का खटखटाया दरवाजा, ट्रंप के फैसले को बताया अवैध
'अखंडा 2' थिएटर के बाद ओटीटी पर कब और कहां होगी स्ट्रीम? जानें पूरी जानकारी
'अखंडा 2' थिएटर के बाद ओटीटी पर कब और कहां होगी स्ट्रीम? जानें पूरी जानकारी
'धुरंधर' ने बिगाड़ा कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' का खेल, पहले दिन की कमाई रही कमजोर
'धुरंधर' ने बिगाड़ा कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' का खेल, पहले दिन की कमाई रही कमजोर
अगर दिखें ये 10 संकेत, तो समझ लें शरीर पर भारी पड़ रहा है तनाव; डॉक्टर से संपर्क करना है जरूरी
अगर दिखें ये 10 संकेत, तो समझ लें शरीर पर भारी पड़ रहा है तनाव; डॉक्टर से संपर्क करना है जरूरी
हर महीने के पीरियड पेन से पाएं राहत, अपनाएं ये सरल देसी नुस्खे
हर महीने के पीरियड पेन से पाएं राहत, अपनाएं ये सरल देसी नुस्खे