केंद्र सरकार बांग्लादेश में भारतीय समुदाय के साथ निकट संपर्क में: जयशंकर
By: Rajesh Bhagtani Tue, 06 Aug 2024 4:38:57
नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि केंद्र सरकार राजनयिक मिशनों के माध्यम से बांग्लादेश में भारतीय समुदाय के साथ लगातार संपर्क में है। बांग्लादेश में कुल 19,000 भारतीय नागरिक हैं, जिनमें से लगभग 9,000 छात्र हैं। जुलाई के महीने में अधिकांश छात्र पहले ही भारत लौट चुके हैं। उन्होंने कहा, "हमारी उम्मीद है कि मेजबान सरकार बांग्लादेश में भारतीय मिशनों को सुरक्षा प्रदान करेगी।"
जयशंकर ने बांग्लादेश में बन रहे हालात से राज्यसभा को अवगत कराते हुए कई स्थानों पर अल्पसंख्यकों, उनके व्यवसायों और मंदिरों पर हो रहे हमलों पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इसका पूरा दायरा अभी भी स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।
उन्होंने कहा कि शेख हसीना ने बहुत कम समय में ही भारत आने की अनुमति मांगी थी। साथ ही, भारत को बांग्लादेश के अधिकारियों से उड़ान की मंजूरी के लिए अनुरोध प्राप्त हुआ। वह सोमवार शाम को दिल्ली पहुंचीं।
उन्होंने कहा, बांग्लादेश में स्थिति अभी भी बदल रही है। सेना प्रमुख ने जिम्मेदारी संभाल ली है और अंतरिम सरकार का गठन कर दिया है।