केंद्र ने सभी सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा 25% बढ़ाने का आदेश जारी किया, मार्शल तैनात किए जाएंगे
By: Rajesh Bhagtani Tue, 20 Aug 2024 00:23:51
नई दिल्ली। स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि 6 घंटे के भीतर 6 घंटे के भीतर धार्मिक स्थलों की स्थिति जैसे कि विश्रामगृह, कक्ष सुविधा केंद्र को ठीक करने और हिंसा की स्थिति को दर्ज करने का आदेश जारी किया गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा ने आदेश जारी करते हुए कहा कि डॉक्टरों की बुनियादी समस्याओं जैसे विश्राम कक्ष, सीसीटीवी की सुविधा को दुरुस्त किया जाएगा और हिंसा की स्थिति में 6 घंटे के भीतर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया।
Union Health Secretary Apurva Chandra says, 25% increase in security personnel in all Central Government Hospitals. Deployment of Marshalls in Central Government Hospitals for immediate security-related assistance. Increase in security-related apparatus including CCTV Cameras in… pic.twitter.com/apFmnJrysU
— ANI (@ANI) August 19, 2024
उन्होंने कहा कि 26 राज्यों में स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए पहले से ही कानून हैं। उन्होंने कहा कि जरूरत के हिसाब से केंद्र सरकार के अस्पतालों में सुरक्षाकर्मियों की संख्या में 25 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि मार्शलों की संख्या बढ़ाई जाएगी और इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है।