
रक्षाबंधन का दिन हर भाई-बहन के दिल में एक अलग ही जगह रखता है। यह सिर्फ़ राखी बांधने और उपहार देने का अवसर नहीं, बल्कि प्रेम, भरोसे और जीवनभर साथ निभाने के वादे का दिन है। इस साल सावन का पवित्र महीना 9 अगस्त को अपनी पूर्णिमा के साथ समाप्त हो रहा है और इसी दिन रक्षाबंधन का पर्व पूरे उत्साह से मनाया जा रहा है।
रिवाज़ के मुताबिक, बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र और खुशहाली की दुआ करती है, जबकि भाई बहन की सुरक्षा का वचन देता है। इस खूबसूरत अवसर पर अगर आप अपने भाई या बहन को कुछ खास और नए अंदाज में शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं, तो यहां आपके लिए 10 प्यारे और ताजगी भरे मैसेज दिए गए हैं, जो किसी के भी चेहरे पर मुस्कान ले आएंगे—
1. न लगे तुझ पर कभी किसी बुरी नज़र,
तेरे हर पल की खबर रखूं बिन कहे।
तेरी झोली हमेशा खुशियों से भरी रहे,
दुआ है कि मेरी उम्र भी तुझ पर ठहर जाए।
2. लाल-गुलाबी राखी से सजा सारा संसार,
सूरज की किरणें और खुशियों की बौछार।
चांदनी रात में घुला अपना प्यार,
तेरे लिए है मेरा यह रक्षाबंधन का उपहार।
3. भाई-बहन का रिश्ता ईश्वर का दिया अनमोल तोहफ़ा,
दुनिया ढूंढे भी तो नहीं मिलेगा इसका कोई दूसरा सौदा।
Happy Raksha Bandhan 2025
4. राखी का त्योहार और रेशमी डोर का संग,
प्यारे भाई और हंसते-खिलखिलाते पल का रंग।
दुआ है यह साथ यूं ही चलता रहे,
प्यार का बंधन कभी न टूटे, बस बढ़ता रहे।
Happy Raksha Bandhan 2025
5. राखी के धागे में लिपटी है रिश्ते की मिठास,
हर मोड़ पर साथ निभाने की आस।
Happy Raksha Bandhan 2025
6. राखी का दिन सबसे प्यारा,
भाई-बहन का रिश्ता सबसे न्यारा।
तेरे जैसा भाई पाकर दिल से धन्य हूं मैं,
दुआ है तुझे मिले इस दुनिया का सुख सारा।
Happy Raksha Bandhan 2025
7. राखी है मोहब्बत का उत्सव,
बहन का स्नेह और भाई का संकल्प।
रिश्ता जो जीवनभर दिलों में बसा रहे,
उस पर दुआओं की छांव सदा रहे।
Happy Raksha Bandhan 2025
8. दिल में ढेर सारा प्यार और थोड़ी-सी नोकझोंक,
यही है हमारे रिश्ते की असली चमक।
दुआ है कभी इस मीठे बंधन में न आए खटास,
रहे बस खुशियों की बरसात और मधुर अहसास।
Happy Raksha Bandhan 2025
9. हर सुख-दुख में तेरे साथ खड़ी हूं मैं,
तू पास हो तो हर मुश्किल आसान लगे मुझे।
हर दिन हो रक्षाबंधन जैसा उज्ज्वल,
तेरे लिए दुआओं का समंदर बहाती हूं मैं।
Happy Raksha Bandhan 2025
10. तू है मेरी पहचान, मेरा गर्व, मेरा सहारा,
तू है तो मेरी दुनिया है प्यारा।
तेरे लिए हर पल दुआएं मांगती हूं,
मेरी जान, मेरा भाई, तू है सबसे न्यारा।














