गुजराती कढ़ी : कम मिर्च-मसालों का इस्तेमाल होने से यह डिश जीत लेती है बच्चों का भी दिल #Recipe

By: Rajesh Mathur Fri, 08 Nov 2024 4:11:23

गुजराती कढ़ी : कम मिर्च-मसालों का इस्तेमाल होने से यह डिश जीत लेती है बच्चों का भी दिल #Recipe

देशभर में गुजराती खान-पान काफी पसंद किया जाता है। कई गुजराती डिश चाव से बनाकर खाई जाती है। इनमें से एक गुजराती कढ़ी भी लोग चटखारे लेकर खाते हैं। इसमें पकौड़ों का प्रयोग नहीं किया जाता है और यह मीठी होती है। इसमें कम मिर्च मसालों का उपयोग होता है। ऐसे में यह बच्चों का दिल भी जीत लेती है। इसका स्वाद किसी की भी जुबान पर चढ़ जाता है और वे बार-बार इसकी डिमांड करते हैं। आप अगर इस बार कुछ हटकर ट्राई करना चाहते हैं तो इस डिश पर भरोसा करें। आप हमारे द्वारा बताई गई विधि की मदद से इसे आसानी से तैयार कर पाएंगे।

gujarati kadhi,gujarati kadhi children,gujarati kadhi ingredients,gujarati kadhi recipe,gujarati kadhi tasty,gujarati kadhi delicious,gujarati kadhi guest,gujarati kadhi sweet

सामग्री (Ingredients)

खट्टा दही - 400 ग्राम
बेसन - 80 ग्राम
तेल - 2-3 टेबल स्पून
जीरा - आधा छोटी चम्मच
सरसों के दाने - आधा छोटी चम्मच
मेथी के दाने - तिहाई छोटी चम्मच
करी पत्ता - 9-10
हल्दी - एक चौथाई छोटी चम्मच
हरी मिर्च 1-2 (बारीक कटी)
लहसुन - 3 कली बारीक कटा
चीनी - 1 छोटी चम्मच
साबुत लाल मिर्च - 2
लाल मिर्च पाउडर - एक चौथाई छोटी चम्मच से कम
हरा धनिया - 2 टेबल स्पून (बारीक कटा)
हींग - 3 पिंच
नमक - स्वादानुसार

gujarati kadhi,gujarati kadhi children,gujarati kadhi ingredients,gujarati kadhi recipe,gujarati kadhi tasty,gujarati kadhi delicious,gujarati kadhi guest,gujarati kadhi sweet

विधि (Recipe)

- सबसे पहले एक छलनी लेकर बेसन को छान लें। अब मिक्सी में बेसन और दही को डालकर चला लें ताकि ये अच्छी तरह फेंट जाए और गांठें बाकी न रह जाएं।
- अब इस घोल को किसी गहरे बर्तन में निकाल लें। अगर एक कटोरी दही लिया है तो तीन कटोरी पानी इस घोल में अच्छे से मिला लें।
- अब नॉनस्टिक कड़ाही में कच्ची घानी तेल डालकर गरम करें और इसमें राई, मेथी दाना और जीरा का तड़का लगाएं।
- जब ये हल्के भुन जाएं तो मीठी नीम के पत्ते (करी पत्ता), लाल मिर्च, हरी मिर्च, लहुसन और हल्दी पाउडर डालकर लगातार चलाते हुए आधे मिनट से भी कम भूनें ताकि मसाला जले नहीं।
- अब इसमें कढ़ी के लिए तैयार किया गया घोल डालकर तेज आंच पर उबाल आने तक चलाते हुए पकाएं। जब उबाल आ जाए इसके बाद कढ़ी को चलाना बंद कर दें।
- कढ़ी में ऊपर से नमक और चीनी मिलाएं। लाल मिर्च और हरा धनिया भी ऊपर से डालकर कढ़ी को करीब 15 से 20 मिनट तक पकने दें।
- तैयार है गुजराती कढ़ी। अब इस कढ़ी को एक सर्विंग बाउल में निकाल लें। एक छोटी कड़ाही में देसी घी गरम कर उसमें थोड़ा राई और जीरा डालकर तड़काएं और आंच बंद कर दें।
- ऊपर से इसमें थोड़ी पीसी लाल मिर्च और 2 साबुत लाल मिर्च डालें। इस तड़के को कढ़ी में ऊपर से डालें। इसे धनिया से गार्निश कर सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# ब्लॉक नसों को खोलने में मदद कर सकते हैं ये 4 योगासन, शरीर में बढ़ेगा खून का संचार

# सुबह खाली पेट इस भीगे हुए ड्राई फ्रूट का करें सेवन, पेशाब के जरिए निकल जाएगा जोड़ों में जमा यूरिक एसिड

# World Radiography Day: कौन सी बीमारियों में करानी पड़ती है रेडियोग्राफी, और कैसे मिलती है इलाज में मदद?

# सर्दियों में भी आ रहा है पसीना? हो सकते हैं इन बीमारियों के संकेत

# थायरॉइड बीमारी: महिलाओं को होता है सबसे ज्यादा खतरा – आंखों में दिखने वाले लक्षणों पर ध्यान दें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com