आलू खाने में ही नहीं साफ़ सफाई के काम भी आता है

By: Sandeep Wed, 24 May 2017 3:56:43

आलू खाने में ही नहीं साफ़ सफाई के काम भी आता है

हम हमारे घर को साफ़ सुथरा बनये रखते है। हम सभी घर की सफाई करने मे रसोई की सफाई करने पर ध्यान नहीं दे पाते है।लेकिन रसोई की सफाई भी उतनी ही जरूरी होती है जितनी की घर की सफाई। रसोई मे गन्दगी रहने से आप तनाव मे आ जाते है इसके हमे नियमित तौर पर रसोई की भी सफाई करनी चाहिए। रसोई की परेशानी को दूर करने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खे अपना सकते है इनमे से आप आलू का प्रयोग भी रसोई की सफाई के लिए कर सकते है। तो आइये जानते है आलू के प्रयोग से रसोई की सफाई........

1. जंग छुड़ने मे

household,potato can be used in kitchen cleaning,benefits of potato

आलू मे ऑक्जेलिक एसिड होता है जो की जंग मे सहायक है। इसके लिए आलू को काट के जहां पर जंग लगी है वह पर रगड़ दीजिये। जंग का नामोनिशन तक नहीं रहेगा।

2. कांच की सफाई मे

household,potato can be used in kitchen cleaning,benefits of potato

आलू कांच की सफाई भी अच्छे से कर सकता है। कांच जल्दी गंदे होते है, इसके लिए हम अखबार का इस्तेमाल करते है। लेकिन एक बार हमे आलू का प्रयोग करे। इसके लिए आलू के छोटे छोटे टुकड़े कर ले फिर इसे वहा पर काम मे ले जहा से कांच गंदा हो रहा है।

3. टूटे हुए कांच को उठाने मे

household,potato can be used in kitchen cleaning,benefits of potato

टूटे हुए कांच के टुकड़े उठाना मुश्किल होता है। इसके लिए आलू का प्रयोग किया जा सकता है। इसके आलू को काट ले फिर इसे जमीन के उस जगह पर रगड़िये जहा प कांच के टुकड़े हुए है, इससे आपको कांच उठाने मे आसानी होगी।

4. टाइल्स की सफाई मे

household,potato can be used in kitchen cleaning,benefits of potato

अक्सर हमारी रसोई के टाइल्स गंदे हो जाते है जिनकी सफाई के लिए हम कई तरह के डिटर्जेंट से बने उत्पाद का इस्तेमाल भी करते है पर इनसे से अच्छी सफाई नहीं हो पाती है इसके लिए भी हम आलू का प्रयोग कर सकते है। आलू के टुकड़े कर के टाइल्स पर रगडिये देखे की आलू की मदद से आपको कम मेहनत में ज्यादा फायदा मिलेगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com