इन 5 घरेलु उपायों से चमकाए घर में रखा लेदर सोफा

By: Pinki Sun, 09 July 2017 08:28:43

इन 5 घरेलु उपायों से चमकाए घर में रखा लेदर सोफा

घर में लेदर सोफा होने से घर की खूबसूरती में काफी इजाफा हो जाता है। हालांकि लेदर सोफे का घर पर रखरखाव और सफाई थोड़ी मुश्किल हो जाता है। जब आप इन सोफों की कीमत और लक्जरी के बारे में सोचेंगे तो आप गीले कपड़े से इन पर लगी धूल को कभी साफ नहीं करेंगे। इसी तरह आप क्लीनर का भी इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। कठोर क्लीनर के इस्तेमाल से सोफा खराब हो सकता है। अमोनिया वाले क्लीनर के इस्तेमाल से तो हर हाल में बचना चाहिए।

household tips,5 ways to clean leather sofa at home,tips to clean leather sofa,how to clean leather furniture

1.आपको लगता होगा कि लेदर से बनी चीजें ज्यादा दिन तक चलेंगी, पर साथ ही आप इसके झिरझिरेपन का भी ख्याल रखें। इसलिए लेदर सोफा को साफ करने का एकमात्र तरीका यही है कि आप इसे हल्के क्लीनर से साफ करें। इसे चाहें तो आप घर पर भी बना सकते हैं या फिर मेनुफेक्चरर द्वारा बताए गए लेदर क्लीनर खरीद भी सकते हैं।

2. लेदर सोफे को साफ करना का पहला चरण यह है कि इसे सॉफ्ट ब्रश से वैक्युम क्लीन करें। इस बात का ख्याल रखें कि क्लीनर फर्नीचर पर जमा सारे धूल को अच्छे से साफ कर दे।

3. लेदर सोफे को साफ करने के लिए पानी और सिरके का मिश्रण भी काफी कारगर होता है। पानी और सिरके को बराबर मात्रा में मिलकर इस घोल से सोफा को साफ करें।

4. सोफे पर जमी धूल को साफ करने के लिए नम कपड़े का इस्तेमाल करें। एक ही कपड़े से पूरे सोफा को साफ करें और जरूरत पड़ने पर इसे क्लीनिंग साल्यूशन में भिगोए।

5. लेदर फर्नीचर की सफाई का अगला चरण है कंडीशनिंग। इसके लिए आप सिरका और अलसी के तेल का इस्तेमाल करें। इसे 2:1 के अनुपात में मिला लें और सोफे पर लगाने के बाद इसे सूखने दें। और अंत में अगले दिन एक साफ कपड़े से सोफे को पोंछ लें। सोफे की चमक देखकर आप खुद भी दंग रह जाएंगें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com