फ्रिज को साफ़ करने के 5 आसान तरीके

By: Pranjal Thu, 20 Apr 2017 10:10:48

फ्रिज को साफ़
करने के 5
आसान तरीके

गर्मियों के आते ही फ्रिज की जरूरत हर किसी को होती है। खाने का हर सामन हम फ्रिज में रखते है। जिससे फ्रिज में अलग अलग प्रकार की दुर्गंद फैल जाती है। इस दुर्गंद को हटाने के कुछ आसान घरेलु उपाय होते है जिससे हम अपने फ्रिज को साफ़ और चमकदार बना कर रख सकते है।

household,baking soda,cleaning tips,summers,oranges,5 tips to clean the refrigerator,cleaning household items,fridge,refrigerator,removing smell from fridge,sodium bi carbonate,salt

1. फ्रिज की बदबू दूर करने के लिए सफाई के दौरान बेकिंग सोडा इस्तेमाल करें, इससे बदबू दूर हो जाएगी।

2. फ्रि‍ज को नमक के पानी में भीगे कपड़े से पोछें और 3-4 घंटे फ्रि‍ज को खुला रखें। इससे फ्रि‍ज में गंध नहीं आएगी। दुर्गंध ज्यारदा होने पर नमक के पानी कुछ अधि‍क मात्रा में खाने का सोड़ा भी मिला कर दुर्गन्ध को दूर किया जा सकता है।

3. फ्रिज की ऊपरी सफाई माइक्रो फाइबर कपड़े से करें। कभी भी फ्रिज में बचा हुआ खाना ज्यादा दिन तक न रखें, इससे बदबू फैल जाती है।

4. फ्रि‍ज में कि‍सी सब्जी की गंध लग जाए तो संतरे के छि‍लके या नींबू काटकर उसमें रख दें।

5. फ्रि‍ज की गंध दूर करने के लि‍ए एक छोटे कप में सोडि‍यम बाईकार्बोनेट लेकर फ्रि‍ज की तह में रख दें इससे फ्रिज में से गंध आनी बंद हो जायेगी।


Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com