शिमला से 34 किलोमीटर दूर बेहद खूबसूरत पिकनिक स्पॉट हैं साधुपुल, बीच नदी में बैठकर ले सकते है ब्रेकफास्ट का मजा

By: Pinki Mon, 15 Jan 2024 11:59:51

शिमला से 34 किलोमीटर दूर बेहद खूबसूरत पिकनिक स्पॉट हैं साधुपुल, बीच नदी में बैठकर ले सकते है ब्रेकफास्ट का मजा

अगर आप नदी के ठंडे पानी में बैठकर मौसम का आनंद लेते हुए ब्रेकफास्ट का आनंद उठाना चाहते है तो आप तुरंत हिमाचल प्रदेश स्थित साधुपुल पहुंच जाए। यकीन मानिये यह छोटी-सी जगह पर आप प्रकृति की असली खूबसूरती का आनंद ले सकेंगे और खूबसूरत पहाड़ों और जंगलों के बीच से बहती हुई नदी में कुर्सियां और टेबल लगाकर ब्रेकफास्ट का आनंद लेते हुए चिल कर सकेंगे।

आपको बता दे, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला पर्यटकों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यहां की अद्भुत खूबसूरती और प्राकृतिक नजारों को आंखों में कैद करने के लिए हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक यहां आते हैं। शिमला के आसपास भी कई पर्यटन स्थल मौजूद हैं, लेकिन ज्यादातर पर्यटक जानकारी के अभाव में वहां जाने का आनंद उठाने से चूक जाते हैं। शिमला के नजदीक ऐसा ही एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है साधुपुल। यह खूबसूरत पर्यटन स्थल शिमला से 34 किलोमीटर और सोलन से 29 किलोमीटर की दूरी पर कंडाघाट और चायल के बीच अश्विनी धारा पर बने छोटे से बांध के करीब है। यहां पहुंचने के लिए आपको सोलन के बाजार से जाना होगा। सोलन में आप यहां का माल रोड भी घूम सकते हैं। यहां देश और विदेश से अच्छी-खासी तादाद में टूरिस्ट आते हैं। अगर आप वीकएंड पर कहीं घूमने के लिए अच्छी-सी लोकेशन देख रहे हैं, तो साधुपुल से बढ़िया जगह आपके लिए कोई और नहीं हो सकती क्योंकि यहां भीड़-भाड़ भी कम रहती है और आप आप शांत वातावरण और प्रकृति के बीच एन्जॉय भी कर सकेंगे। साधुपुल की शाम बेहद रंगीन और मजेदार होती है। शाम को यहां आप डीजे की धुन में मस्ती कर सकते हैं। नदी से थोड़ा आगे एक मंदिर बना हुआ है, जहां आप ट्रेकिंग कर सकते हैं।

sadhupul shimla,himachal pradesh picnic spots,famous picnic spots near shimla,sadhupul tourist attractions,beautiful spots in himachal pradesh,himachal pradesh travel destinations,shimla day trips,scenic picnic places near shimla,popular spots for picnics,best picnic spots in himachal

खुशनुमा मौसम और शांत वातावरण

साधुपुल में गर्मियों के दिनों में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। यहां से अश्विनी नदी गुजरती है। इसमें पानी पूरा साल बहता रहता है। यहां का खुशनुमा मौसम और शांत वातावरण पर्यटकों के मन को काफी शांति देते हैं। हरे-भरे पेड़ों और पहाड़ी ढलानों से घिरे साधुपुल पर आप प्रकृति के नजारों का आनंद उठा सकते हैं। अगर आप प्रकृति से प्यार करते हैं, तो आपको साधुपुल की खूबसूरती से प्यार हो जाएगा।

पक्षियों की चहचहाट

साधुपुल पक्षियों से प्यार करने वालों के लिए भी एक आदर्श पर्यटन स्थल है। यहां पक्षियों की चहचहाट सुनना अपने आप में अनोखा अनुभव प्रदान करता है। पक्षियों की चहचहाट से पैदा होने वाला कोलाहल मन को मोह लेता है। इसके अलावा आप क्रिकेट पसंद करते हैं, तो आप यहां के स्कूल प्ले ग्राउंड का रुख कर सकते हैं। इसका निर्माण महाराजा भूपिंदर सिंह ने करवाया था। उन्हें भी क्रिकेट काफी पसंद था। यह पूरी दुनिया का इकलौता प्ले ग्राउंड है, जो लगभग 7,500 फुट की ऊंचाई पर स्थित है।

sadhupul shimla,himachal pradesh picnic spots,famous picnic spots near shimla,sadhupul tourist attractions,beautiful spots in himachal pradesh,himachal pradesh travel destinations,shimla day trips,scenic picnic places near shimla,popular spots for picnics,best picnic spots in himachal

कैसे पहुंचें साधुपुल

साधुपुल कालका-शिमला नैशनल हाईवे से आते हुए कंडाघाट से 12 किलोमीटर दूर स्थित है। आप शिमला से जुन्गा होते हुए करीब 34 किलोमीटर का सफर तय करते हुए इस जगह पर पहुंच सकते है। साधुपुल से नजदीकी हवाई अड्डा 50 किलोमीटर दूर शिमला में स्थित है। वहीं चंडीगढ़ हवाई अड्डा साधुपुल से लगभग 100 किलोमीटर दूर है। अगर आप रेल से आना चाहते हैं तो कालका-शिमला रेलवे, नैरोगेज लाइन अच्छी है। इस विश्व धरोहर स्थल पर टॉय ट्रेन भी चलती है। साधुपुल का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन 12 किलोमीटर दूर कंडाघाट है।

ये भी पढ़े :

# शिमला से 18 और कुफरी से महज 6 किलोमीटर दूर है यह खूबसूरत गांव, बर्फ से ढकी रहती हैं वादियां

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com