धरती के स्वर्ग से कम नहीं है गुलमर्ग, जानें यहां के प्रमुख पर्यटन स्थल

By: Priyanka Maheshwari Fri, 07 June 2024 11:43:54

धरती के स्वर्ग से कम नहीं है गुलमर्ग, जानें यहां के प्रमुख पर्यटन स्थल

भारत को विविधताओ में एकता के लिए जाना जाता हैं और यह विविधता यहां की भौतिकता में भी देखने को मिलती हैं। यही कारण हैं कि देश में हर मौसम में घूमने के लिए कई जगहें मौजूद हैं। पर्यटकों के पसंदीदा जगहों की बात करें तो उसमें गुलमर्ग का नाम भी सामने आता हैं। गुलमर्ग हिल स्टेशन भारत के सबसे खूबसूरत राज्य कश्मीर के बारामूला जिले में मौजूद है। यहां की सुंदरता, प्राकृतिक दृश्य, शांत परिवेश, बर्फ से ढके पहाड़, हरे-भरे घास के मैदान, गहरी खाई, सदाबहार वन, आकर्षित पर्वत, पहाड़ियां और वादियां सभी को लुभाती हैं। गुलमर्ग कपल्स के लिए हनीमून के शीर्ष स्थानों में से एक माना जाता हैं। गुलमर्ग की यात्रा एडवेंचर के शौकीन पर्यटकों के लिए बेहद ही ख़ास होती हैं। अगर आप गुलमर्ग जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज हम लेकर आए हैं आपके लिए यहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों की जानकारी।

gulmarg gondola ride,apharwat peak gulmarg,alpathar lake gulmarg,maharani temple gulmarg,st. mary’s church gulmarg,gulmarg golf course,baba reshi shrine gulmarg,children’s park gulmarg,strawberry valley gulmarg,ningle nallah gulmarg,drung waterfall gulmarg,ferozepur nallah gulmarg,tangmarg gulmarg,seven springs gulmarg,gulmarg biosphere reserve

एप्पेर झील

गुलमर्ग में घूमने लायक जगहों में शामिल एप्पेर झील गुलमर्ग से लगभग 13 किलोमीटर की दूरी पर खिलनमर्ग से भी आगे नून और कुन की जुड़वा अपहरवाट चोटियों के तल पर स्थित है। एप्पेर झील एक आकर्षित स्थान हैं जोकि खूबसूरत प्राकृतिक दृश्यों के साथ सर्दियों के दौरान जमी रहती है। यह स्थान फोटोग्राफी, प्राकृतिक सुन्दरता, एकांत की तलाश करने वालो के लिए बेहद ही खास हैं।

gulmarg gondola ride,apharwat peak gulmarg,alpathar lake gulmarg,maharani temple gulmarg,st. mary’s church gulmarg,gulmarg golf course,baba reshi shrine gulmarg,children’s park gulmarg,strawberry valley gulmarg,ningle nallah gulmarg,drung waterfall gulmarg,ferozepur nallah gulmarg,tangmarg gulmarg,seven springs gulmarg,gulmarg biosphere reserve

निंगले नाला

निंगले नल्ला गुलमर्ग से करीबन 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह जगह पर्यटकों को काफी पसंद आता है, क्योंकि यह जगह गुलमर्ग में स्नोफॉल देखने के लिए बेस्ट जगह है। निंगले नाला और फिरोजपुर नाला की जोड़ी हरी-भरी घाटियों से बहने वाली दो पहाड़ी धाराएँ हैं। यहां की ऊंची ऊंची पहाड़ियों पर बर्फ के सफेद मोटे चादर फैले हुए हैं और यहां के पेड़ पौधों पर भी काफी सुंदर बर्फ के छोटे छोटे कण देखने को मिलते हैं, जो कि काफी ज्यादा मनमोहक प्रतीत होता है। नालों के किनारे घास के चरागाह इन आकर्षणों को गुलमर्ग में कैंपिंग और पिकनिक के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक बनाते हैं।

gulmarg gondola ride,apharwat peak gulmarg,alpathar lake gulmarg,maharani temple gulmarg,st. mary’s church gulmarg,gulmarg golf course,baba reshi shrine gulmarg,children’s park gulmarg,strawberry valley gulmarg,ningle nallah gulmarg,drung waterfall gulmarg,ferozepur nallah gulmarg,tangmarg gulmarg,seven springs gulmarg,gulmarg biosphere reserve

खिलनमर्ग

खिलनमर्ग एक छोटी लेकिन खूबसूरत घाटी है। यहां आपको बर्फ से ढके पहाड़ों की प्राकृतिक सुंदरता देखने को मिलेगी। खिलनार्ग से शुरू होकर गुलमर्ग में समाप्त होने वाली लगभग 600 मीटर की ढलान है जिसका उपयोग सर्दियों के दौरान स्कीइंग के लिए किया जाता है। खिलनमर्ग से आप नंगा पर्वत की चोटियों के साथ-साथ नन और कुन को भी देख सकते हैं। इस जगह के बारे में सब कुछ शानदार है और अपने साथ के करीब आने के लिए ये जगह परफेक्ट है। गुलमर्ग से खिलनमर्ग 550 मीटर की दूरी पर है।

gulmarg gondola ride,apharwat peak gulmarg,alpathar lake gulmarg,maharani temple gulmarg,st. mary’s church gulmarg,gulmarg golf course,baba reshi shrine gulmarg,children’s park gulmarg,strawberry valley gulmarg,ningle nallah gulmarg,drung waterfall gulmarg,ferozepur nallah gulmarg,tangmarg gulmarg,seven springs gulmarg,gulmarg biosphere reserve

कोंग डोरी गोंडाला

कोंग डोरी गोंडाला अपनी खूबसूरती एवं यहां पर होने वाले एक्टिविटी के लिए यह पर्यटकों को आकर्षित करता है। यह दुनिया का सबसे ऊंचा दूसरा केबल कार वाला जगह है। यहां पर्यटक इसी केबल कार के कारण खींचे चले आते हैं। यहां के पहाड़ियों पर जमे हुए बर्फ देखने में इतना खूबसूरत एवं आकर्षक लगते हैं, कि जाने के उपरांत आने का मन ही नहीं करता है।

gulmarg gondola ride,apharwat peak gulmarg,alpathar lake gulmarg,maharani temple gulmarg,st. mary’s church gulmarg,gulmarg golf course,baba reshi shrine gulmarg,children’s park gulmarg,strawberry valley gulmarg,ningle nallah gulmarg,drung waterfall gulmarg,ferozepur nallah gulmarg,tangmarg gulmarg,seven springs gulmarg,gulmarg biosphere reserve

महारानी मंदिर

गुलमर्ग का दर्शनीय महारानी मंदिर गुलमर्ग शहर के मध्य में स्थित हैं। रानी मंदिर के नाम से प्रसिद्ध महारानी मंदिर गुलमर्ग पर्यटन स्थल में एक में स्थित हैं। महारानी मंदिर का निर्माण वर्ष 1915 में महाराजा हरिसिंह की पत्नी मोहिनी बाई सिसोढ़ी के द्वारा करबाया गया था। यह मंदिर जम्मू-कश्मीर के डोगरा राजाओं का माना जाता है।

gulmarg gondola ride,apharwat peak gulmarg,alpathar lake gulmarg,maharani temple gulmarg,st. mary’s church gulmarg,gulmarg golf course,baba reshi shrine gulmarg,children’s park gulmarg,strawberry valley gulmarg,ningle nallah gulmarg,drung waterfall gulmarg,ferozepur nallah gulmarg,tangmarg gulmarg,seven springs gulmarg,gulmarg biosphere reserve

अलपाथेर झील

अलपाथेर झील गुलमर्ग में घूमने लायक सबसे आकर्षक स्थल में से एक है। यह झील पहाड़ियों के बीच में स्थित है। यह शांतिप्रिय वातावरण के लिए काफी प्रसिद्ध है। यह झील चट्टानी पहाड़ों और हरे-भरे घास के मैदानों से घिरा हुआ है। यह जगह प्रकृति प्रेमियों के लिए बेहद ही शानदार जगह है। इस झील में पानी ऊपर की पहाड़ियों पर जमी बर्फ के पिघलने से आता है। यह जम्मू कश्मीर के प्रमुख झीलो में से एक है, यहां पर फोटोग्राफी जैसी गतिविधियां भी की जाती है। इस जगह पर गुलमर्ग के बिछी बर्फीली पगडंडियों के माध्यम से टट्टू की सवारी का भी आनंद लिया जाता है।

gulmarg gondola ride,apharwat peak gulmarg,alpathar lake gulmarg,maharani temple gulmarg,st. mary’s church gulmarg,gulmarg golf course,baba reshi shrine gulmarg,children’s park gulmarg,strawberry valley gulmarg,ningle nallah gulmarg,drung waterfall gulmarg,ferozepur nallah gulmarg,tangmarg gulmarg,seven springs gulmarg,gulmarg biosphere reserve

बायोस्फीयर रिजर्व

यदि आप और आपकी पत्नी वन्यजीव प्रेमी हैं, तो गुलमर्ग बायोस्फीयर रिजर्व आपके लिए सबसे अच्छी जगह साबित हो सकती है। इस जगह में वनस्पतियों, जीवों के साथ-साथ उभयचरों की एक समृद्ध विविधता है। एक जानवर जो इस जगह का मुख्य आकर्षण है वह है कस्तूरी मृग। इनके अलावा आपको रेड फॉक्स, हंगुल, लेपर्ड आदि भी यहां देखने को मिल सकते हैं। श्रीनगर के दक्षिण पश्चिम से 48 किमी दूर है बायोस्फीयर रिजर्व।

gulmarg gondola ride,apharwat peak gulmarg,alpathar lake gulmarg,maharani temple gulmarg,st. mary’s church gulmarg,gulmarg golf course,baba reshi shrine gulmarg,children’s park gulmarg,strawberry valley gulmarg,ningle nallah gulmarg,drung waterfall gulmarg,ferozepur nallah gulmarg,tangmarg gulmarg,seven springs gulmarg,gulmarg biosphere reserve

स्ट्रॉबेरी घाटी

स्ट्रौबरी घाटी गुलमर्ग का एक खूबसूरत जगह है। यहां पर गुलमर्ग में घूमने गए जिस भी पर्यटक को इस स्टॉबरी घाटी के बारे में मालूम होता है, वह यहां घूमने जरूर जाता है। क्योंकि यहां पर आपको अलग-अलग प्रजाति के कई स्ट्रॉबेरी एवं उसके पौधे देखने को मिलेंगे। यह घाटी हारा-भरा काफी खूबसूरत दिखता है।

gulmarg gondola ride,apharwat peak gulmarg,alpathar lake gulmarg,maharani temple gulmarg,st. mary’s church gulmarg,gulmarg golf course,baba reshi shrine gulmarg,children’s park gulmarg,strawberry valley gulmarg,ningle nallah gulmarg,drung waterfall gulmarg,ferozepur nallah gulmarg,tangmarg gulmarg,seven springs gulmarg,gulmarg biosphere reserve

हरवत पीक

हरवत पीक गुलमर्ग के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल हैं और समुद्र तल से 4200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हैं। गुलमर्ग में स्थित अपहरवाट पीक पूरे भारत की सबसे लुभावनी जगहों में से एक मानी जाती है। गुलमर्ग में बर्फबारी आप यहाँ देख सकते हैं। यहाँ के खूबसूरत बर्फ से ढंके पहाड़ और मोती की तरह चमकता हुए सफेद घास के मैदान इसकी खूबसूरती को बया करते हैं। पर्यटकों के लिए यह एक आदर्श हनीमून प्लेस हैं।

gulmarg gondola ride,apharwat peak gulmarg,alpathar lake gulmarg,maharani temple gulmarg,st. mary’s church gulmarg,gulmarg golf course,baba reshi shrine gulmarg,children’s park gulmarg,strawberry valley gulmarg,ningle nallah gulmarg,drung waterfall gulmarg,ferozepur nallah gulmarg,tangmarg gulmarg,seven springs gulmarg,gulmarg biosphere reserve

गोल्फ कोर्स

गोल्फ कोर्स भी गुलमर्ग के सबसे लोकप्रिय और प्रसिद्ध जगह में से एक है। गुलमर्ग में स्थित यह गोल्फ कोर्स भारत का सबसे लंबा गोल्फ कोर्स के रूप में जाना जाता है। यह जगह समुद्री तल से करीब 8700 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। भारत में सबसे बड़े और उच्चतम 18-होल गोल्फ कोर्स में से एक हैं। यह जगह गोल्फ कोर्स के नाम से काफी प्रसिद्ध है, परंतु इसके अलावा भी इस जगह पर काफी आकर्षक दृश्य देखने को मिलते हैं। यह जगह ऊंचे ऊंचे पहाड़ और हरे-भरे मैदानों से घिरा हुआ है। इस जगह की खूबसूरती देखने लायक होती है।

ये भी पढ़े :

# विदेशियों को भी आकर्षित करते हैं आंध्रप्रदेश के ये लोकप्रिय मंदिर, दिखती हैं शानदार वास्तुकला

# बेहतरीन वास्तुकला का प्रदर्शन करता हैं मैसूर पैलेस, जानें इससे जुड़ी रोचक जानकारी

# हैदराबाद को कहा जाता हैं ‘मोतियों का शहर’, यहां जाएं तो जरूर करें इन 10 जगहों की सैर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com