जरूरी नहीं हैं कि मसल्स बनाने के लिए नॉनवेज खाया ही जाए, ये 7 शाकाहारी फूड्स कर सकते हैं भरपाई

By: Ankur Sat, 23 Oct 2021 7:06:08

जरूरी नहीं हैं कि मसल्स बनाने के लिए नॉनवेज खाया ही जाए, ये 7 शाकाहारी फूड्स कर सकते हैं भरपाई

वर्तमान समय में देखा जाता हैं कि लोग अपनी सेहत पर खूब ध्यान दे रहे हैं जो कि अच्छी बात हैं। लेकिन कई युवा सेहत से ज्यादा ध्यान मसल्स बनाने पर दे रहे हैं। अपनी इस चाहत को पूरा करने के लिए युवा कई घंटे जिम में बिताने के साथ ही अपनी डाइट पर भी ध्यान देते हैं। खासतौर से युवा मसल्स पाने के लिए नॉनवेज को डाइट में शामिल करते हैं, तो शाकाहारी लोग संकोच में पड़ जाते हैं। ऐसे में हम आपको बताना चाहते हैं की मसल्स बनाने के लिए नॉनवेज खाया ही जाए, यह जरूरी नहीं हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे शाकाहारी फूड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो नॉनवेज की भरपाई करेंगे।

Health tips,health tips in hindi,healthy foods,foods for muscles

राजमा

एक कप राजमा में 120 कैलोरी और 5 ग्राम प्रोटीन होता है। मसल्‍स के निर्माण में मूंग की दाल भी फायदेमंद रहती है। मूंग को अंकुरित कर‍ सब्जियों के साथ तलकर खाएं, इससे आप हैल्दी रहेंगे।

Health tips,health tips in hindi,healthy foods,foods for muscles

अश्‍वगंधा

अश्‍वगंधा ऐसी जड़ी-बूटी है जो दुनिया भर में मशहूर है। इसे शक्तिवर्धक हर्ब्‍स के तौर पर भी जाना जाता है। यह टेस्‍टोस्‍टेरॉन लेवल को प्राकृतिक रूप से बढ़ाता है, जिससे व्‍यक्ति की शारीरिक ताकत और मसल्‍स बिल्डिंग भी बढ़ती है। यह कोलेस्‍ट्रॉल को कंट्रोल कर हृदय संबंधी समस्‍याओं को दूर करता है साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। स्‍ट्रेस लेवल को भी कम करता है। बॉडी बिल्डिंग शाकाहारी आहार में अश्वगंधा सबसे अच्छा आहार है।

Health tips,health tips in hindi,healthy foods,foods for muscles

ताजी सब्जियां और फल

अपने भोजन में मौसमी सब्जियां शामिल करें। मूली, मैथी, गाजर और पालक का सेवन आप सलाद के रूप में कच्चा कर सकते हैं। मसल्स बनाने के लिए जरूरी नहीं कि आप महंगे फल ही खाएं। आप अमरूद, आंवला, खीरा, खरबूज और तरबूज आदि का भी सेवन करें।

Health tips,health tips in hindi,healthy foods,foods for muscles

बीन्‍स

बीन्‍स में किसी भी हरी सब्जियों से कहीं ज्‍यादा प्रोटीन और सॉल्‍यूबल फाइबर्स होते हैं। लेकिन अमिनो एसिड चेन पूरे न होने के कारण इसका प्रोटीन अधूरा होता है, अगर बीन्‍स को ब्राउन राइस के साथ खाया जाए तो यह पूरा हो जाता है। हैवी वर्कआउट के बाद इसे ले सकते हैं।

Health tips,health tips in hindi,healthy foods,foods for muscles

लोबिया और पालक

उबाकर या फिर फ्राई करके लोबिया का सेवन करें। एक कटोरी लोबिया में लगभग 198 कैलोरी होती है। इसे आप कई सब़्जियों के साथ मिलाकर भी खा सकते है। वहीं, एक कटोरी पालक के साग में करीब 126 कैलोरी और 6 ग्राम प्रोटीन होता है।

Health tips,health tips in hindi,healthy foods,foods for muscles

कार्नफ्लेक्‍स और दूध

शरीर में पौष्टिक तत्वों की कमी को पूरा करने के लिए कार्नफ्लेक्‍स और दूध का सेवन करें। साबुत अनाज से बने कार्नफ्लेक्‍स खाने से अधिक फायदा मिलेगा। बिना चीनी के दूध का सेवन करें।

Health tips,health tips in hindi,healthy foods,foods for muscles

बादाम

बादाम में विटामिन ई, पोटैशियम, फाइबर और कैल्‍शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है। एक मुठ्ठी बादाम खाने से शरीर को एनर्जी मिलती है।

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। lifeberrys हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से संपर्क जरुर करें।)

ये भी पढ़े :

# खून का गाढ़ापन पहुंचाता हैं दिल को नुकसान, इन 7 कुदरती तरीकों से दूर करें समस्या

# Diwali 2021 : गुजरात की प्रसिद्द बासुंदी से कराए घर आए मेहमानों का मुंह मीठा #Recipe

# सलमान ने शेयर किया ‘अंतिम’ का मोशन पोस्टर, पवनदीप-अरुणिता का गाना रिलीज, अक्षय ने पूरी की इसकी शूटिंग

# Diwali 2021 : स्वादिष्ट मिठाई के तौर पर लें ब्रेड चमचम का मजा #Recipe

# BB-15 : प्रतीक की बहन ने वीडियो शेयर कर करण को दिखाया आईना! पढ़ें-डोनल और शहनाज की ये खबरें भीं

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com