दुनियाभर में बीमारियों से होने वाली मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हालांकि मृत्यु के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन कुछ बीमारियां ऐसी हैं जो सबसे ज्यादा जानलेवा साबित हो रही हैं। हाल के वर्षों में बदलती जीवनशैली, पर्यावरणीय कारक और गंभीर बीमारियों ने वैश्विक मृत्यु दर पर गहरा प्रभाव डाला है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के आंकड़ों के अनुसार, हृदय रोग, कैंसर, और श्वसन संबंधी बीमारियां दुनिया में सबसे ज्यादा मौतों का कारण बन रही हैं। इसके अलावा, कोविड-19 महामारी ने भी लाखों लोगों की जान ली और वैश्विक स्वास्थ्य प्रणाली पर भारी दबाव डाला। आइए जानते हैं कि दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें किन बीमारियों की वजह से हो रही हैं और कौन-सी स्वास्थ्य समस्याएं सबसे घातक साबित हो रही हैं।
HIV, एड्स और धूम्रपान से बढ़ी मौतों की संख्या
साल 2025 की शुरुआत के महज दो महीने के भीतर ही बीमारियों से मरने वालों की संख्या 84 लाख के पार पहुंच चुकी है। संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अब तक HIV और एड्स से 2 लाख से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि धूम्रपान से होने वाली मौतों की संख्या लगभग 7 लाख तक पहुंच गई है।
कैंसर और संक्रामक रोगों से बढ़ती मृत्यु दर
संक्रामक बीमारियों (Communicable Diseases) से मरने वालों की संख्या इस साल 17 लाख से अधिक हो चुकी है, जबकि कैंसर के कारण 11 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
अन्य घातक कारणों से हुई मौतें
सीजनल फ्लू – 70,000
बर्थ के दौरान मां की मौत – 42,000
शराब से होने वाली मौतें – लगभग 3,00,000
आत्महत्या के मामले – 1,45,000 से अधिक
इसके अलावा भी कई अन्य बीमारियां और स्वास्थ्य संबंधी जटिलताएं हैं, जो लगातार मौतों का कारण बन रही हैं।