न्यूज़
Yogi Adityanath Tejashwi Yadav Donald Trump Narendra Modi Rahul Gandhi

डेंगू से डरने की कोई ज़रुरत नहीं, बस बचाव के लिए अपनाएं ये 13 घरेलू उपाय

डेंगू (Dengue) एक मच्छर जनित वायरल इंफेक्शन या डिजीज है। एडीज मच्छर के काटने से डेंगू होता है। डेंगू होने पर तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों एवं जोड़ों में दर्द, त्वचा पर चकत्ते आदि निकल आते हैं।

Posts by : Priyanka Maheshwari | Updated on: Wed, 15 Sept 2021 3:31:43

डेंगू से डरने की कोई ज़रुरत नहीं, बस बचाव के लिए अपनाएं ये 13 घरेलू उपाय

डेंगू (Dengue) एक मच्छर जनित वायरल इंफेक्शन या डिजीज है। एडीज मच्छर के काटने से डेंगू होता है। डेंगू होने पर तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों एवं जोड़ों में दर्द, त्वचा पर चकत्ते आदि निकल आते हैं। डेंगू फीवर को हड्डीतोड़ बुखार भी कहा जाता है क्योंकि इस बुखार में हड्डियों में असहनिय दर्द होता है। हडेंगू फीवर हल्का (Mild) या गंभीर (Severe) दोनों हो सकता है। ऐसे में इसके लक्षण भी अलग-अलग नजर आते हैं। खासतौर से बच्चों और किशोरों में माइल्ड डेंगू होने पर कई बार कोई लक्षण नजर नहीं आते हैं। संक्रमित होने के बाद डेंगू के हल्के लक्षण चार से सात दिनों के अंदर नजर आने लगते हैं। इन लक्षणों में तेज बुखार (104° F) के अलावा नीचे दिए गए लक्षण भी शामिल हैं :

- सिरदर्द
- मांसपेशियों, हड्डियों और जोड़ों में दर्द
- उल्टी
- जी मिचलाना
- आंखों में दर्द होना
- त्वचा पर लाल चकत्ते होना
- ग्लैंड्स में सूजन होना

डेंगू के लिए कोई खास दवा या सटीक इलाज उपलब्ध नहीं है। डॉक्टर बुखार, दर्द को नियंत्रित करने के लिए पेनकिलर जैसे पारासिटामोल दवा खाने के लिए दे सकता है। शरीर को हाइड्रेटेड रखकर डेंगू को कंट्रोल में रखना एक सबसे महत्वपूर्ण तरीका है। कुछ घरेलू उपाय भी है जो आपको डेंगू फीवर से बचने में मदद कर सकते हैं -

dengue,home remedies to rescue from dengue,dengue treatment at home,Health,Health tips,dengue ke upay

नारियल पानी

नारियल पानी पीते रहने से शरीर में पानी की कमी नहीं होती है। डेंगू के बुखार से राहत पाने के लिए नारियल पानी खूब पिएं। इसमें मौजूद जरूरी पोषक तत्व जैसे मिनरल्स और एलेक्‍ट्रोलाइट्स शरीर को मजबूत बनाने में मदद करता है। कोलेस्ट्रॉल और फैट-फ्री होने की वजह से ये दिल के लिए भी नारियल पानी पीना फायदेमंद रहता है। इसके साथ ही इसका एंटी-ऑक्सीडेंट गुण भी सर्कुलेशन पर सकारात्मक प्रभाव डालता है। बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करने के लिए भी नारियल पानी का प्रयोग किया जाता है। इसमें मौजूद cytokinins कोशिकाओं और ऊतकों पर सकारात्मक प्रभाव डालकर बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करने में मदद करता है।

dengue,home remedies to rescue from dengue,dengue treatment at home,Health,Health tips,dengue ke upay

विटामिन सी

खाने में जितना हो सके विटामिन सी से युक्त पदार्थों का सेवन करें। विटामिन-सी आपको स्वस्थ रखने के साथ ही शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है। इसके अलावा यह किसी भी प्रकार के संक्रमण को फैलने से भी रोकता है। 19 से 64 वर्ष की आयु के वयस्कों को प्रतिदिन लगभग 40 मिलीग्राम विटामिन सी लेने की सलाह दी जाती है।

- 100 ग्राम संतरे में 52 ग्राम विटामिन सी होता है।
- 100 ग्राम स्ट्रॉबेरी में 57 ग्राम विटामिन सी होता है।
- 100 ग्राम ब्लैक करंट में 126 ग्राम विटामिन सी होता है।
- 100 ग्राम ब्रोकली में 60 ग्राम विटामिन सी होता है।
- 100 ग्राम ब्रसल्‍स स्‍प्राउट में 60 ग्राम विटामिन सी होता है।

एक गाइड के रूप में, एक बड़ा संतरा आपके लिए आवश्‍यक दैनिक विटामिन सी की मात्रा की पूर्ति कर देगा। बहुत अधिक विटामिन सी (एक दिन में 1000 मिग्रा से ज्यादा) के कई सारे साइड इफेक्ट जैसे - पेट में दर्द, पेट फूलना या डायरिया भी हो सकते हैं।

dengue,home remedies to rescue from dengue,dengue treatment at home,Health,Health tips,dengue ke upay

हल्दी

हल्दी का प्रयोग आमतौर पर खून के रिसाव को रोकने या चोट को ठीक करने के लिए किया जाता है। कई बार हाथ-पैरों में होने वाले दर्द से राहत पाने के लिए भी हल्दी वाले दूध का इस्तेमाल किया जाता है। हल्दी में एंटीसेप्टिक और एंटीबायोटिक गुण होते हैं जो हमारे प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत कर बीमारियों से आपकी रक्षा करते हैं। आयुर्वेद में हल्दी को रक्त शोधन में महत्वपूर्ण बताया गया है। हल्दी के सेवन से रक्त शोधित होता रहता है। इसे खाने से रक्त में मौजूद विषैले तत्व बाहर निकल जाते हैं और इससे ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है। पतला होने के बाद रक्त का धमनियों में प्रवाह बढ़ जाता है, जिससे व्यक्ति को हृदय संबंधी परेशानियां नहीं होती।

dengue,home remedies to rescue from dengue,dengue treatment at home,Health,Health tips,dengue ke upay

तुलसी और शहद

तुलसी और शहद का प्रयोग करने से भी डेंगू से बचाव किया जा सकता है। इसके लिए तुलसी को पानी में उबालकर, इसमें शहद डालकर पिया जा सकता है। इसके अलावा आप काढ़ा या चाय में तुलसी का प्रयोग कर सकते हैं। तुलसी में फ्लैवोनोइड्स और फेनोलिक शामिल होते हैं जो कि मानव के शरीर में प्रतिरक्षा प्रणाली को सुधारते हैं। तुलसी एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होती है जो कि शरीर में फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाती है। अगर आप इसकी पत्तियां चबाते हैं या फिर इससे हर्बल-टी बनाकर पीते हैं तो उससे शरीर को लाभ होता है। अगर किसी भी इंसान का इम्युनिटी सिस्टम स्ट्रॉन्ग है तो उसे बीमारियां कम लगती हैं और वह उनका मुकाबला कर लेता है।

dengue,home remedies to rescue from dengue,dengue treatment at home,Health,Health tips,dengue ke upay

पपीते के पत्ते

पपीते के पत्ते में विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी, विटामिन डी और विटामिन ई के साथ-साथ एंटी-ऑक्सीडेंट्स, फ्लेवोनोइड्स, कैरोटीन जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को कई समस्याओं से दूर रखने में मदद करते हैं। डेंगू के इलाज में पपीते की पत्त‍ियां बेहतर इलाज के रूप में जानी जाती हैं। पपीते के पत्ते का रस निकालकर दिन में दो बार लगभग 2-3 चम्मच की मात्रा में लेने से डेंगू से बचाव किया जा सकता है। इसमें प्रोटीन से भरपूर पपेन नामक एंजाइम पाया जाता है, जो पाचन शक्ति को ठीक करता है इसके अलावा लाल रक्त कणों में भी वृद्धि करता है।

dengue,home remedies to rescue from dengue,dengue treatment at home,Health,Health tips,dengue ke upay

अनार

डेंगू बुखार में शरीर में होने वाली रक्त की कमी और कमजोरी को दूर करने के लिए, अनार का सेवन फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद विटामिन ई, सी, ए और फोलिक एसिड और एंटी ऑक्सीडेंट बेहद लाभप्रद साबित होते हैं। यह लाल रक्त कणों के निर्माण में भी महत्वूर्ण भूमिका निभाता है, जो खून की कमी को पूरा करने में सहायक है। 15 ग्राम अनार के सूखे छिलके और दो लौंग लें। दोनों को एक गिलास पानी में उबालें। फिर पानी आधा रह जाए तो दिन में तीन बार लें। इससे दस्त तथा पेचिश में आराम होता है।

dengue,home remedies to rescue from dengue,dengue treatment at home,Health,Health tips,dengue ke upay

मेथी

मेथी हर घर में बड़ी आसानी से मिलने वाला मसाला है जिसका इस्तेमाल खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है। मेथी को मामूली मसाला नहीं है बल्कि औषधीय गुणों और ढेर सारे न्यूट्रिएंट्स से भी भरपूर होती है। डायबीटीज कंट्रोल कर ना हो, पाचन से जुड़ी समस्याएं दूर करनी हो, कलेस्ट्रॉल की दिक्कत ठीक करनी हो या फिर वेट लॉस करना हो।।।। मेथी की खूबियां इन सारी चीजों में आपकी मदद कर सकती हैं।

मेथी की हरी पत्तियों का सेवन डेंगू से बचाव में मददगार होते हैं। इसके प्रयोग से शरीर से सभी हानिकारक और विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं। इसके अलावा शारीरिक दर्द और अनिद्रा की समस्या में भी यह लाभकारी होती है। इसकी सब्जी या इसे पानी में उबालकर प्रयोग किया जा सकता है। इसके अलावा मेथीदाने का प्रयोग भी किया जा सकता है।

मेथी का पानी बनाने का तरीका

- एक बड़ा बाउल लें और उसमें पानी डालें और दो चम्मच मेथी दाने को उस पानी में डालकर रात भर भिगोने के लिए रख दें। सुबह उठकर पानी को छान लें और खाली पेट सबसे पहले इस पानी का सेवन करें।

- एक चम्मच मेथी दाने को पैन में बिना तेल के हल्का सा फ्राई कर लें और फिर ब्लेंडर में डालकर उसका पाउडर बना लें। एक गिलास गर्म पानी में एक चम्मच मेथी का पाउडर डालें, मिक्स करें और हर सुबह खाली पेट इस पानी को पिएं।

dengue,home remedies to rescue from dengue,dengue treatment at home,Health,Health tips,dengue ke upay

गि‍लोय

कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत के बाद से लोगों ने अधिक से अधिक आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। इसे इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। गिलोय शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालता है, ब्लड को शुद्ध करता है और बैक्टीरिया से लड़ता है। यह लिवर की बीमारी वाले लोगों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है। यह डेंगू, स्वाइन फ्लू और मलेरिया जैसी जानलेवा बुखार के लक्षणों को कम करता है। तुलसी के साथ इसका काढ़ा बनाकर पीने से लाभ होता है। इसके अलावा गिलोय का जूस या इसकी गोलियां खाना भी फायदेमंद हो सकता है। दि‍न में दो से तीन बार किसी भी रूप में गिलोय का प्रयोग करना, डेंगू से बचने के लिए रामबाण उपाय है।

dengue,home remedies to rescue from dengue,dengue treatment at home,Health,Health tips,dengue ke upay

बकरी का दूध

जी हां, डेंगू बुखार होने पर बकरी के दूध का सेवन बेहद फायदेमंद होता है। यह दूध शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है, जिससे शरीर को कोई बीमारी अटैक नहीं कर पाती है। यह एलर्जी के लिए भी फायदेमंद है। डेंगू बुखार में बकरी का कच्चा दूध दिन में दो से तीन बार थोड़ी मात्रा में पीने लाभ होता है। बकरी का दूध ज्यादा सफेद होता है, ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें विटामिन ए की मात्रा ज्यादा होती है। विटामिन ए प्रतिरक्षा और एंटीबॉडी प्रतिक्रियाओं को प्रभावित करता है। कैल्शियम की कमी के कारण हड्डियां कमजोर हो जाती हैं। बकरी का दूध पीने से कैल्शियम की कमी पूरी होती है, और इससे हड्डियां मजबूत होती हैं।

dengue,home remedies to rescue from dengue,dengue treatment at home,Health,Health tips,dengue ke upay

जवारे का रस

गेहूं के जवारे न्यूट्रीएंट्स का परमाणु बम माना गया है क्योंकि इसमें ऐसे तत्व हैं जो किसी भी तरह की बीमारी को ठीक करने का दम रखते हैं। जवारे यानि गेहूं की घास का रस पीने से भी रक्त में प्लेटलेट्स का निर्माण तेजी से होता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। प्रतिदिन दो बार इसका प्रयोग करने से डेंगू का खतरा कम होता है। इसके अलावा गेहूं के जवारे का रस सुपर डाइजेस्टबल होता है। ये पेट से जुड़ी किसी भी तरह की समस्याओं को दूर करने में इफेक्टिव होता है। इसके एंजाइम, अमीनो एसिड और विटामिन बी डाइजेशन से जुड़ी हर समस्या को खत्म करने में कारगर होते हैं। यही कारण है कि ये अल्सर, इरिटेबल इंटेस्टाइन सिंड्रोम में भी संजीवनी बूटी का काम करता है। गेहूं के जवारे में कैंसर तक से बचाने का गुण होता है। ये ब्लड में ऑक्सिटोसिन की मात्रा को बैलेंस करता है। साथ ही ये एंटी ऑक्सिडेंट से भरा होता है जो कैंसर कोशिकाओं को पनपने से रोकता है।

dengue,home remedies to rescue from dengue,dengue treatment at home,Health,Health tips,dengue ke upay

सूप

सामान्य भोजन के अलावा सूप का प्रयोग भी जरूर करें। यह आपके स्वाद को बरकरार रखेगा और भूख न लगने की शि‍कायत दूर करेगा। इसके अलावा दलिया का प्रयोग करना भी बेहतर होगा, यह आपको उर्जा देने के साथ ही पाचन को दुरूस्त करेगा।

dengue,home remedies to rescue from dengue,dengue treatment at home,Health,Health tips,dengue ke upay

हर्बल चाय

हर्बल चाय का प्रयोग करने से शरीर के हानिकारक तत्व बाहर निकल जाते हैं और रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी वृद्धि होती है। दिन में दो से तीन बार हर्बल टी का प्रयोग जरूर करें।

हर्बल चाय बनाने की तरीका

आवश्यक सामग्री


1 इंच कद्दूकस की हुई अदरक
1 छोटी दालचीनी स्टिक
आधा चम्मच तुलसी के पत्ते
1 चम्मच अजवाइन
3 पिपरकॉर्न
2 कुचली हुई हरी इलायची
एक चौथाई चम्मच सौंफ

विधि


सभी सामग्रियों को एक गहरे पैन में डालें और इसमें एक गिलास पानी डालें। सभी सामग्री को 10 मिनट के लिए उबलने दें और फिर एक कप में चाय को छान लें। स्वाद को बेहतर बनाने के लिए आप अपनी चाय में कच्चा, जैविक शहद या गुड़ मिला सकते हैं।

अगर आप हर सुबह कॉफी पीने के शौकीन हैं, तो इससे परहेज करें। कॉफी की बजाय रोजाना सुबह हर्बल चाय पीने से इम्युनिटी बढ़ती है और फेफड़े साफ रहते हैं। आपको यह चाय दिन में कई बार पीने की जरूरत नहीं है। सुबह एक बार इस चाय का सेवन पर्याप्त है। इससे आपको भरपूर फायदा मिलेगा।

dengue,home remedies to rescue from dengue,dengue treatment at home,Health,Health tips,dengue ke upay

गोल्डनसील

यह नार्थ अमेरिका में पाई जाने वाली एक हर्ब है, जिसे दवाई बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस हर्ब में डेंगू बुखार को बहुत तेजी से खत्म कर शरीर में से डेंगू के वायरस को खत्म करने की क्षमता होती है। यह पपीते की पत्तियों की तरह ही काम करती हैं और उन्हीं की तरह इन्हें भी यूज किया जाता है। इन्हें कूट के सीधे चबाकर या फिर जूस पीकर लाभ उठाया जा सकता है।

मच्छरों को पनपने ना दे

इसके अलावा मच्छरों से जितना हो सके बचाव करना डेंगू से बचने का प्रमुख उपाय है। मच्छरों से बचने के लिए हर संभव सावधानी बरतें और पानी का जमाव न होने दें, क्योंकि इसमें मच्छरों के पनपने की संभावना अधिक होती है। डेंगू के लक्षण सामने आने पर या किसी भी प्रकार की अन्य समस्या होने पर दवा लेने से पूर्व डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें।

dengue,home remedies to rescue from dengue,dengue treatment at home,Health,Health tips,dengue ke upay

जब कोई डेंगू वायरस से संक्रमित मच्छर हमें काटता है, तो वायरस रक्तप्रवाह में प्रवेश कर जाता है। प्रवेश करते ही यह प्लेटलेट्स को एक तरह से बांधने लगता है और फिर वायरस पूरे शरीर में प्रसारित होने लगता है। संक्रमित प्लेटलेट कोशिकाएं सामान्य प्लेटलेट्स को नष्ट कर देती हैं जो डेंगू बुखार में प्लेटलेट काउंट में गिरावट के प्रमुख कारणों में से एक है।

प्लेटलेट काउंट बढ़ाने के घरेलू उपाय

गिलोय का काढ़ा


डेंगू बुखार में प्लेटलेट काउंट बढ़ाने के लिए गिलोय एक बेहतरीन औषधि है। गिलोय का काढ़ा पीकर प्लेटलेट बढ़ाया जा सकता है। यह दवा से भी ज्यादा तेज रिकवर करता है।

पपीते के पत्ते का रस

पपीते के पत्तों का जूस भी डेंगू वायरस से लड़ने में मदद करता है। अगर आपके घर में कोई डेंगू बुखार से पीड़ित है तो उसे पपीते के पत्ते का रस जरूर दें।

एलोवेरा का रस


एलोवेरा भी एक औषधि है। यह डेंगू वायरस से लड़ता है। डेंगू में एलोवेरा को घर में पीसकर उसका रस पीने से प्लेटलेट काउंट बढ़ जाता है।

बकरी का दूध


बकरी के दूध में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो डेंगू के खिलाफ काम करते हैं! डेंगू में बकरी का दूध फायदेमंद है।

राज्य
View More

Shorts see more

इस गर्मी अपनाएं यह खास स्किनकेयर रूटीन, पाएं मुलायम और ग्लोइंग त्वचा

इस गर्मी अपनाएं यह खास स्किनकेयर रूटीन, पाएं मुलायम और ग्लोइंग त्वचा

  • गर्मी से स्किन ऑयली, डल और टैन हो सकती है
  • सही स्किन केयर रूटीन से पिंपल्स और सनबर्न से बचा जा सकता है
  • त्वचा की सफाई, हाइड्रेशन और सनस्क्रीन से स्किन ग्लोइंग रहती है
read more

ताजा खबरें
View More

दिल्ली: बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद के आवास में लगी आग, दमकल विभाग ने समय रहते पाया काबू
दिल्ली: बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद के आवास में लगी आग, दमकल विभाग ने समय रहते पाया काबू
कोहरे की मार से थमी रेल की रफ्तार, दिल्ली पहुंचने वाली 20 से ज्यादा ट्रेनें घंटों देरी से; पूरी जानकारी यहां
कोहरे की मार से थमी रेल की रफ्तार, दिल्ली पहुंचने वाली 20 से ज्यादा ट्रेनें घंटों देरी से; पूरी जानकारी यहां
दिल्ली में कड़ाके की ठंड का कहर, 5 डिग्री से नीचे लुढ़का तापमान, गलन से बेहाल लोग; जानें आगे कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली में कड़ाके की ठंड का कहर, 5 डिग्री से नीचे लुढ़का तापमान, गलन से बेहाल लोग; जानें आगे कैसा रहेगा मौसम?
मीरजापुर में दिल दहला देने वाली वारदात, मां-बेटे की बेरहमी से हत्या, नहर में फेंके गए शव; पुलिस चौकी से चंद दूरी पर वारदात
मीरजापुर में दिल दहला देने वाली वारदात, मां-बेटे की बेरहमी से हत्या, नहर में फेंके गए शव; पुलिस चौकी से चंद दूरी पर वारदात
बारापुला फ्लाईओवर पर भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराकर पलटी कार; एक युवक की मौत, 6 गंभीर रूप से घायल
बारापुला फ्लाईओवर पर भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराकर पलटी कार; एक युवक की मौत, 6 गंभीर रूप से घायल
The Raja Saab BO Day 4: प्रभास की ‘द राजा साब’ बॉक्स ऑफिस पर पास हुई या फेल? चार दिनों की कमाई ने खोली सच्चाई
The Raja Saab BO Day 4: प्रभास की ‘द राजा साब’ बॉक्स ऑफिस पर पास हुई या फेल? चार दिनों की कमाई ने खोली सच्चाई
महाराष्ट्र: 'कोई भी हरा सांप हिंदुओं की ओर...', मंत्री नितेश राणे का फिर विवादित बयान
महाराष्ट्र: 'कोई भी हरा सांप हिंदुओं की ओर...', मंत्री नितेश राणे का फिर विवादित बयान
10 मिनट डिलीवरी पर लगा ब्रेक, ब्लिंकिट ने बदली रणनीति; जोमैटो-स्विगी भी हटाएंगे फीचर
10 मिनट डिलीवरी पर लगा ब्रेक, ब्लिंकिट ने बदली रणनीति; जोमैटो-स्विगी भी हटाएंगे फीचर
VIDEO: अब डिलीवरी बॉय बनकर घर-घर सामान पहुंचे राघव चड्ढा, गिग वर्कर्स के अधिकारों पर जताया समर्थन
VIDEO: अब डिलीवरी बॉय बनकर घर-घर सामान पहुंचे राघव चड्ढा, गिग वर्कर्स के अधिकारों पर जताया समर्थन
रिलीज हुआ ‘सनम बेरहम’ का टीजर, ईशा मालवीय और बसीर अली की जोड़ी ने किया फैंस का दिल घायल
रिलीज हुआ ‘सनम बेरहम’ का टीजर, ईशा मालवीय और बसीर अली की जोड़ी ने किया फैंस का दिल घायल
Jio का नया धमाका! 36 दिन का बजट रिचार्ज प्लान, रोज़ाना 2GB डेटा और ढेरों खास बेनिफिट्स
Jio का नया धमाका! 36 दिन का बजट रिचार्ज प्लान, रोज़ाना 2GB डेटा और ढेरों खास बेनिफिट्स
भारत में iPhone 18 Pro Max की कीमत और फीचर्स का खुलासा, लॉन्च टाइमलाइन सहित सभी अपडेट
भारत में iPhone 18 Pro Max की कीमत और फीचर्स का खुलासा, लॉन्च टाइमलाइन सहित सभी अपडेट
दिशा पाटनी और पंजाबी सिंगर तलविंदर का रोमांस? हाथों में हाथ लिए वीडियो हुआ वायरल
दिशा पाटनी और पंजाबी सिंगर तलविंदर का रोमांस? हाथों में हाथ लिए वीडियो हुआ वायरल
8 सालों तक डिप्रेशन झेलती रही रश्मि देसाई,  बोली - 'मेरे ऊपर भारी बोझ था'
8 सालों तक डिप्रेशन झेलती रही रश्मि देसाई, बोली - 'मेरे ऊपर भारी बोझ था'