गर्मियों में नकसीर आना है आम समस्या, इन 10 घरेलू उपायों से मिनटों में मिलेगी राहत

By: Ankur Mon, 11 Apr 2022 3:57:34

गर्मियों में नकसीर आना है आम समस्या, इन 10 घरेलू उपायों से मिनटों में मिलेगी राहत

गर्मियों का मौसम जारी हैं और जैसे-जैसे दिन बढ़ रहे हैं तापमान में भी वृस्शी देखने को मिल रही हैं। गर्मियों के इन दिनों में चिलचिलाती धूप और लू की वजह से कई बार नाक से खून आने लगता हैं जिसे नकसीर भी कहा जाता हैं। हालांकि नकसीर फूटना कोई गंभीर समस्या नहीं है, लेकिन ऐसा यदि बार-बार हो, तो ये किसी बड़ी हेल्थ प्रॉब्लम का संकेत हो सकता है। गर्मियों के इन दिनों में अगर आपके साथ या किसी नजदीकी के साथ नकसीर फूटने की समस्या होती हैं तो घबराने की बजाय यहां बताए जा रहे घरेलू नुस्खों को आजमाए। इन नुस्खों की मदद से आप इस समस्या का उपचार कर सकते हैं और मिनटों में राहत पा सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...

nose bleeding,home remedies to treat nose bleeding,nose bleeding cure tips,Health,Health tips

बर्फ से नाक की सिकाई

नाक से अचानक खून निकलने पर आप ठंडी चीज से उसे रोक सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ठंडा तापमान रक्त वाहिकाओं को जल्द ही रोक देता है। इसके लिए जब भी आपकी नाक से अचानक खून बहने लगे तो सबसे पहले एक महीन कपड़े में बर्फ के टुकड़े लें। अब कुर्सी पर सिर को पीछे की ओर झुकाकर बैठ जाएं। बर्फ के कपड़े को नाक के ऊपर हल्के हाथ से लगाएं। ऐसा नाक के दोनों तरफ करें। कुछ देर बाद आप देखेंगे कि नाक से खून बहना बंद हो जाएगा।

nose bleeding,home remedies to treat nose bleeding,nose bleeding cure tips,Health,Health tips

एप्पल साइडर विनेगर

इसमें ऐसा एसिड मौजूद होता है जो रक्त वाहिकाओं को संकुचित कर देता है जिससे ब्लीडिंग रुक जाती है। एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर या सफेद सिरका लें और उसमें रूई को डुबोकर प्रभावित नथुने पर 8 से 10 मिनट के लिए लगाएं।

nose bleeding,home remedies to treat nose bleeding,nose bleeding cure tips,Health,Health tips

एसेंशियल ऑयल

सिप्रेस ऑयल या लैंवेडंर ऑयल से नकसीर का इलाज कर सकते हैं। सिप्रेस ऑयल में एस्ट्रिंजेंट गुण होते हैं जबकि लैवेंडर ऑयल नाक की रक्त वाहिकाओं को पहुंची चोट को ठीक करता है। ऑयल की दो से तीन बूंदें लें और एक कप पानी और एक पेपर टॉवल रखें। पानी में एसेंशियल ऑयल डालें और पेपर टॉवल को इसमें भिगो दें। पेपर को निचोड़कर कुछ मिनटों के लिए नाक पर रखें।

nose bleeding,home remedies to treat nose bleeding,nose bleeding cure tips,Health,Health tips

प्याज का टुकड़ा

प्याज का टुकड़ा भी नकसीर होने पर आपको तुरंत आराम देगा। इसके लिए बस आप प्याज का एक मोटा टुकड़ा लें और उसे छील लें। अब इस टुकड़े को अपनी नाक के नीचे रखें और फिर सूंघें। कुछ मिनटों में ही आपकी नाक से बहता खून रुक जाएगा।

nose bleeding,home remedies to treat nose bleeding,nose bleeding cure tips,Health,Health tips

विटामिन ई

एक विटामिन ई कैप्सूल लें और उसका ऑयल कटोरी में निकाल कर रख लें। इस ऑयल को नथुनों पर लगाकर रातभर के लिए छोड़ दें। विटामिन ई ऑयल से नाक की झिल्लियों को मॉइस्चराइज रखा जा सकता है।

nose bleeding,home remedies to treat nose bleeding,nose bleeding cure tips,Health,Health tips

धनिया पत्तियां

धनिया की पत्ती नाक से खून रोकने का कारगर उपाय है। इसके लिए बस आप धनिया की पत्तियों को पीस लें और उसे माथे पर लगाएं। ऐसा करने से माथे को ठंडक मिलेगी और खून जल्द ही रुक जाएगा।

nose bleeding,home remedies to treat nose bleeding,nose bleeding cure tips,Health,Health tips

सलाईन वॉटर

आधा चम्मच नमक, आधा चम्मच बेकिंग सोडा और डेढ़ कप पानी लें। पानी में नमक और बेकिंग सोडा मिलाएं। अब एक सिरिंज में इस मिश्रण को डालकर एक नथुने में डालें। इस दौरान दूसरा नथुना बंद होना चाहिए। अब माथे को नीचे झुकाकर पानी को बाहर आने दें। आपको इसे कई बार दोहराना है। सलाईन वॉटर नासिका मार्ग में अधिक म्यूकस बनाने वाले संक्रमणों से छुटकारा दिलाता है।

nose bleeding,home remedies to treat nose bleeding,nose bleeding cure tips,Health,Health tips

नमक का पानी

नमक का पानी भी नकसीर रोकने का कारगर उपाय है। इसके लिए बस आप आधा कप पानी में चुटकी भर नमक डालें। अब इस मिश्रण की कुछ बूंदें नाम में डालें। ऐसा करने से नाक के अंदर की झिल्ली को नमी मिलेगी। साथ ही चंद मिनटों में नाक से खून निकलना भी बंद हो जाएगा।

nose bleeding,home remedies to treat nose bleeding,nose bleeding cure tips,Health,Health tips

नेटल लीफ

एक चम्मच नेटल लीफ टी, एक कप गर्म पानी और कॉटन पैड लें। गर्म पानी में नेटल लीफ टी डालें और इसके ठंडा होने पर इसमें कॉटन पैड डुबोकर नाक पर लगाएं। नाक पर कॉटन पैड को तब तक लगाकर रखें जब तक कि ब्लीडिंग रुक नहीं जाती है। नेटल लीफ प्राकृतिक एस्ट्रिंजेंट और हीमोस्टेटिक एजेंट से युक्त होती है। ये एलर्जी से होने वाली नकसीर का इलाज कर सकती है।

nose bleeding,home remedies to treat nose bleeding,nose bleeding cure tips,Health,Health tips

तुलसी

तुलसी भी नाक से खून रोकने का सबसे कारगर उपाय है। जैसे ही आपकी नाक से खून बहे तो तुलसी की 4 से 5 पत्तियों को धीरे धीरे चबाएं। इससे कुछ देर में ही नाक से खून निकलना बंद हो जाएगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com