सर्दी-जुकाम से हो चुके हैं परेशान, करें इन प्रभावी घरेलू उपायों का इस्तेमाल

By: Ankur Wed, 12 Jan 2022 9:54:23

सर्दी-जुकाम से हो चुके हैं परेशान, करें इन प्रभावी घरेलू उपायों का इस्तेमाल

सर्दियों का दौर जारी हैं और देश के उत्तरी क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं। इस ठंड के कहर ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया हैं और सर्दी-जुकाम का शिकार बना दिया हैं। सर्दी-जुकाम के दौरान सिरदर्द, नाक बहना, बलगम, तेज़ बुखार, आँखों में खुजली जैसी समस्या होने लगती हैं को परेशान करती हैं। वैसे तो सर्दी जुकाम को ठीक करने का कोई सटीक उपाय नहीं है, लेकिन कुछ घरेलू नुस्खें हैं जो आपको इसमें आराम जरूर दिलाएंगे। आज इस कड़ी में हम आपको सर्दी-जुकाम के इन प्रभावी घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आजमाकर राहत पाई जा सकती हैं। तो आइये जानते हैं इन नुस्खों के बारे में...

home remedies to treat cold and cough,healthy living,Health tips

हल्दी दूध

हल्दी में करक्यूमिन होता है जिसमे एंटीबायोटिक और एंटीऑक्सीडेंट के गुण मौजूद होते हैं। गर्म दूध को हल्दी के साथ पीने से सर्दी जुकाम और कफ से राहत मिलती है। सबसे पहले दूध में हल्दी मिलाएं और फिर पूरे दूध को अच्छे से मिला लें। रात को सोने से पहले इस मिश्रण को पी लें। जब तक जुकाम चला नहीं जाता तब तक दूध को इसी तरह रात को सोने से पहले पियें।

home remedies to treat cold and cough,healthy living,Health tips

दालचीनी

दालचीनी में एंटीवाइरल और सूजनरोधी गुण होते हैं जो संक्रमण और सर्दी जुकाम के लक्षणों का इलाज करने में मदद करते हैं। 1/2 चम्मच दालचीनी पाउडर को 1 चम्मच शहद के साथ मिला लें। मिलाने के बाद इसे खा जाएँ। इस प्रक्रिया को पूरे दिन में दो बार ज़रूर दोहराएं।

home remedies to treat cold and cough,healthy living,Health tips

सेंधा नमक

बलगम को निकालने के लिए और सर्दी जुकाम की वजह से होने वाले थकान से सेंधा नमक का पानी आपको राहत दिलाने में मदद करेगा। सेंधा नमक मिलाने से आपके शरीर से विषाक्त पदार्थ बाहर निकलेंगे और मांसपेशियों के दर्द को दूर करने में मदद मिलेगी। नमक को गुनगुने पानी में मिलाएं और फिर उससे गरारे करें।


home remedies to treat cold and cough,healthy living,Health tips

मछली का तेल

मछली के तेल के सप्लीमेंट्स को बहुत सी सूजनरोधी समस्याओं के लिए डॉक्टर द्वारा बताया जाता है। यह इसलिए क्योंकि इस तेल में ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है जिसमे सूजनरोधी गुण मौजूद होते हैं। मछली के तेल के सप्लीमेंट्स नाक को खोलते हैं और सूजन को दूर करते हैं। यह जुकाम से होने वाले संक्रमण को खत्म करता है।

home remedies to treat cold and cough,healthy living,Health tips

तुलसी

यदि आप फिल्म देखने के शौकीन हैं तो आपने यह ज़रूर देखा होगा कि जब बारिश में कोई भीग जाता है और उसे सर्दी हो जाती है तो उसे तुलसी का काढ़ा दिया जाता है। आपको कुछ नहीं करना है, बस तुलसी की कुछ पत्तियां लेकर उन्हें धो लें। फिर उसे सीलबट्टे में कूटकर मैश कर लें। अब एक कप से थोड़ा ज़्यादा पानी उबालने के लिए रखे, पानी में उबाल आते ही उसमें मैश करी हुई तुलसी डालें और 3-4 मिनट और उबलने दें। गैस बंद कर दें और 5 मिनट के लिए मिश्रण को ऐसे ही रहने दें। फिर छान कर इस काढ़े को गरमागर्म सर्व करें।

home remedies to treat cold and cough,healthy living,Health tips

गुड़

जब भी आपकी सर्दी बहुत ज़्यादा बढ़ जाती है तो आपकी छाती में भी कफ जमने लगता है जिसकी वजह से आपको असहज महसूस होने लगता है। ऐसे में रात को सोने से पहले आप कुछ दिन एक गुड़ का टुकड़ा खाकर सोएँ। इससे आपके शरीर का तापमान गर्म रहेगा और आप सर्दी की समस्या से राहत पाएँगे। यह प्रयोग आप केवल ठंडी के दिनो में ही करें। कई बार गर्मी में भी गले में इन्फेक्शन आदि होने के कारण सर्दी हो जाती है, तो तब आप यह प्रयोग ना करें।

home remedies to treat cold and cough,healthy living,Health tips

शहद

शहद में एंटीवाइरल गुण मौजूद होते हैं। ये जुकाम और ख़राशों का इलाज करने के लिए बेहद प्रभावी उपाय है। इसके एंटीऑक्सीडेंट गुण प्रतिरोधक क्षमता को वायरस से लड़ने में मदद करते है या सर्दी जुकाम करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करते हैं। अच्छा परिणाम पाने के लिए आप कच्चा या आर्गेनिक शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप सिर्फ एक चम्मच शहद खा सकते हैं या एक ग्लास गर्म दूध में मिलाकर रात को सोने से पहले भी पी सकते हैं। शहद का इस्तेमाल पूरे दिन में दो बार ज़रूर करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com