पोषक तत्वों से भरपूर है मखाना, फायदे जान तुरंत करेंगे डाइट में शामिल

By: Ankur Fri, 01 Apr 2022 10:47:12

पोषक तत्वों से भरपूर है मखाना, फायदे जान तुरंत करेंगे डाइट में शामिल

सेहतमंद रहने के लिए अपना खानपान भी उसी तरह का रखना होता हैं और इसके लिए अपने आहार में ऐसी चीजों को शामिल करने की जरूरत होती हैं जो पोषक तत्वों से भरपूर हो। मखाने में कैल्शियम, मैग्नीशियम, प्रोटीन और आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसके अलावा इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीबैक्टीरियल गुण भी पाए जाते हैं। मखाना वजन में जितना हल्का होता है, इसके फायदे उतने ही वजनदार होते हैं। वैसे तो इसकी गिनती ड्राई फ्रूट्स के तौर पर होती है, लेकिन आजकल ये लोगों को फेवरेट स्नैक्स भी बन चुका है। आज इस कड़ी में हम आपको पोषक तत्वों से भरपूर मखाने के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें जानकर आप भी इन्हें तुरंत अपनी डाइट में शामिल कर लेंगे। तो आइये जानते हैं मखाना के फायदों के बारे में...

health benefits of makhana,healthy living,Health tips

हड्डियों को बनाए मजबूत

मखाने में भरपूर मात्रा में कैल्शियम होता है जो हड्डियों को मजबूत बनाने का काम करता है। अगर आपको हड्डियों में दर्द रहता है तो आप मखाने का सेवन सुबह करें। मखाना खाने से गठिया रोग में भी राहत मिलती है।

health benefits of makhana,healthy living,Health tips

दिल की सेहत में करता है सुधार

मखाने में सोडियम की कम मात्रा और पोटेशियम की अधिक होने से ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद मिलती है। मखाने में मौजूद मैग्नीशियम शरीर में ब्लड और ऑक्सीजन की गुणवत्ता में सुधार करने में मदद करता है। शरीर में मैग्नीशियम का स्तर कम होने से हृदय रोग का खतरा बढ़ जाता है। एक शोध के मुताबिक, 4 सप्ताह तक रोजाना मखाने खाने से हाई कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड के स्तर को कम किया जा सकता है। ये दोनों हृदय रोग के लिए सामान्य जोखिम कारक हैं।

health benefits of makhana,healthy living,Health tips

प्रेगनेंसी में फायदेमंद

प्रेगनेंसी में मखाना प्रेग्नेंट महिलाओं और शिशु दोनों के लिए लाभदायक होता है। मखाना खाने से गर्भवती महिलाओं को हर तरह के जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं। इसके सेवन से शारीरिक कमजोरी दूर होती है और थकान दूर होती है।

health benefits of makhana,healthy living,Health tips

वजन घटाने में करता है मदद

अगर आप अपना वजन कम करने की योजना बना रहे हैं तो प्रोटीन की मात्रा बढ़ाने की सलाह दी जाती है। मखाने प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होते हैं, जिससे लंबे समय तक भूख भी नहीं लगती है। मखाने में कैलोरी कम होती है, जो वजन घटाने के लिए एक बढ़िया नाश्ता है। कुछ शोधों से पता चलता है कि अधिक मात्रा में फाइबर का सेवन पेट की चर्बी में कमी के साथ-साथ बढ़े हुए वजन घटाने से संबंधित हो सकता है।

health benefits of makhana,healthy living,Health tips

ब्लड शुगर के लेवल को करता है नियंत्रित

मखाने में मौजूद फॉक्सनट्स में कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स होता है। कई अध्ययनों ने साबित किया है कि स्वस्थ रक्त शर्करा के स्तर को कंट्रोल करने में मखाने लाभकारी हैं। इस तरह से ये मधुमेह यानी डायबिटीज के रोगियों के लिए फायदेमंद है। अगर आप शुगर की बीमारी को खत्म करना चाहते हैं तो सुबह से खाली पेट डेली मखाने खाने की आदत डालिए। इसके सेवन से शरीर में इंसुलिन बनने लगता है और शुगर लेवल कंट्रोल रहता है और इस तरह से धीरे-धीरे शुगर भी खत्म हो जाती है।

health benefits of makhana,healthy living,Health tips

किडनी नहीं होती खराब

आजकल कम उम्र में ही किडनी खराब होने की समस्या लोगों में देखने को मिलती है। लेकिन अगर आप नियमित रूप से मखाने का सेवन करते हैं तो इस समस्या से बच सकते हैं। मखाने खाने से किडनी से विषैले तत्व बाहर निकल जाते हैं और किडनी स्वस्थ बनी रहती है।

health benefits of makhana,healthy living,Health tips

पाचन के लिए है अच्छा

मखाने में मौजूद हाई फाइबर पाचन स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है। मखानों को दैनिक आहार में शामिल करने से मल त्याग में सुधार करने में मदद मिल सकती है। वास्तव में, नियमित खपत पाचन में सुधार करने और कब्ज को दूर रखने में मदद कर सकती है।

health benefits of makhana,healthy living,Health tips

अनिद्रा और तनाव को करते हैं कम

मखाने में तनाव दूर करने के गुण भी पाए जाते हैं और इस तरह से अनिद्रा की समस्या को खत्म करने में मदद मिलती है। रात को सोने से पहले दूध के साथ मखानों का सेवन करना स्वास्थ्यवर्धक है। इससे आप बिना किसी समस्या के आराम की नींद ले सकते हैं। मखाने में कैल्शियम की भरपूर मात्रा होती है और इनके सेवन से जोड़ों के दर्द, गठिया जैसी समस्या भी दूर हो जाती है।

health benefits of makhana,healthy living,Health tips

एंटी-एजिंग

मखाने एक बेहतरीन एंटी-एजिंग फूड है क्योंकि इनमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। शोधों से भी पता चलता है कि मखाने में पाए जाने वाले कुछ यौगिकों में शक्तिशाली एंटी-एजिंग गुण हो सकते हैं। हर दिन मुट्ठी भर मखाने आपको जवां बनाए रख सकते हैं और आपकी त्वचा को चमकदार बना सकते हैं। खास बात यह है कि इन्हें तले हुए नाश्ते के रूप में नहीं खाना चाहिए। मखाने में एंटीऑक्सीडेंट की मौजूदगी इन्हें पाचन स्वास्थ्य के लिए और भी बेहतर बनाती है। वे अत्यधिक और बार-बार पेशाब आने की रोकथाम में भी मदद करते हैं। एक अन्य शोध के अनुसार, मखाने में कई अमीनो एसिड होते हैं जो अपने एंटी-एजिंग गुणों के लिए जाने जाते हैं, जिनमें ग्लूटामाइन, सिस्टीन, आर्जिनिन और मेथियोनीन शामिल हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com