ना करें नींबू पानी का अधिक सेवन, इन 10 तरीकों से होता हैं सेहत को नुकसान

By: Ankur Fri, 15 Apr 2022 1:42:42

ना करें नींबू पानी का अधिक सेवन, इन 10 तरीकों से होता हैं सेहत को नुकसान

गर्मी के इन दिनों में शरीर को ऐसे पेय पदार्थ की जरूरत होती हैं जो पानी की कमी को दूर करते हुए शरीर को एनर्जी प्रदान करें। इसके लिए कई लोग गर्मियों में नींबू पानी पीना पसंद करते हैं। ज्यादातर लोग सुबह उठते ही नींबू पानी पीते हैं जिससे शरीर को विटमिन सी, पोटाशियम और फाइबर मिलता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पोषक तत्वों से भरपूर यह नींबू पानी आपनी सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकता हैं। जी हां, ज्यादा नींबू पानी पीने से शरीर को कई प्रकार के नुकसान होने भी शुरू हो जाते है। आज इस कड़ी में हम आपको उन्हीं नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं ताकि समय रहते संभला जा सकें। तो आइये जानते हैं इसके बारे में...

excessive drinking of nimbu pani,harmful effects of lemonade

दांतो को हो सकता है नुकसान

दिन में बहुत ज्यादा मात्रा में नींबू पानी पीने से आपके दांतो को नुकसान हो सकता है। विशेषज्ञों के मुताबिक नींबू में एसिडिक एसिड पाई जाती है। इसका बहुत ज्यादा सेवन दांतों की ऊपरी परत को क्षति पहुंचा सकती है। इस बारे में साल 2015 में अमेरिकन डेंटल एसोसिएशन ने एक रिपोर्ट भी पेश की थी जिसमें नींबू पानी को स्ट्रॉ से पीने की सलाह दी गई थी। विशेषज्ञों का कहना था कि इस तरह से पीने से दांतो से इसका सीधा संपर्क नहीं होता है।

excessive drinking of nimbu pani,harmful effects of lemonade

पेट में हो सकती है दिक्कत

ज्यादा मात्रा में नींबू पानी का सेवन करने से पेट सम्बन्धी दिक्कतें हो सकती हैं। इससे पेट में दर्द, लूज़ मोशन और पेप्टिक अल्सर होने की संभावना बनी रहती है। नींबू में ऑक्सलेट काफी मात्रा में होता है जो शरीर में जाकर क्रिस्टल का रूप ले सकता है। इसकी वजह स्टोन होने की संभावना भी होती है।

excessive drinking of nimbu pani,harmful effects of lemonade

मुंह में हो सकते हैं छाले

विशेषज्ञों ने अध्ययन के दौरान पाया कि नींबू में पाया जाने वाले साइट्रिक एसिड के कारण मुंह के अंदुरूनी परत को क्षति पहुंच सकती है। इसके अलावा यह बार -बार छाले होने का कारण भी बन सकता है। ज्यादा मात्रा में इसका सेवन करने से मसूड़ों को भी नुकसान हो सकता है।

excessive drinking of nimbu pani,harmful effects of lemonade

हो सकती है हार्टबर्न की समस्या

रोजाना निम्बू पानी पीने से हार्टबर्न की समस्या हो सकती है। खासकर अगर आप नियमित रूप से हार्टबर्न का अनुभव करते हैं। हार्टबर्न, जिसे एसिड रिफ्लक्स के रूप में भी जाना जाता है, जब अन्नप्रणाली स्फिंक्टर ठीक से काम करने में विफल रहता है, पेट में एसिड को रिफ्लक्स नामक प्रक्रिया में घुटकी तक वापस जाने की अनुमति देता है। हार्टबर्न के सामान्य लक्षणों में दर्द और सीने में गंभीर जलन शामिल हैं।

excessive drinking of nimbu pani,harmful effects of lemonade

डिहाइड्रेशन

अगर गर्म पानी में नींबू मिलाकर पी रहे हैं, तो बार-बार पेशाब आने की समस्या शुरू हो सकती है। इससे आपके शरीर में पानी की काफी कमी भी हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि नींबू-पानी आपके शरीर से पानी की अतिरिक्त मात्रा को निकालता है। इस प्रक्रिया में पेशाब के ज़रिए कई इलेक्ट्रोलाइट्स और सोडिमय जैसे तत्व भी शरीर से बाहर निकल जाते हैं। कई बार इससे डिहाइड्रेशन की समस्या शुरू हो जाती है। ज़्यादा नींबू-पानी के पीने से पोटैशियम की कमी भी हो सकती है।

excessive drinking of nimbu pani,harmful effects of lemonade

गुर्दे और पित्ताशय की थैली की समस्या

नींबू में असिडिक लेवल के अलावा उसमें ऑक्सलेट भी होता है, जो कि ज्यादा सेवन से शरीर में जाकर क्रिस्टल बन सकता है। ये क्रिस्टलाइज्ड ऑक्सलेट, किडनी स्टोन और गॉलस्टोन का रूप ले सकता है।

excessive drinking of nimbu pani,harmful effects of lemonade

यूरिनेशन की दिक्कत बढ़ाता है

नींबू पानी डाइयुरेटिक होता है जिससे यूरिनेशन की दिक्कत बढ़ जाती है। यानी नींबू पानी का ज्यादा सेवन करने से बार-बार पेशाब जाने की स्थिति बनती है जिसकी वजह से आपको डिहाइड्रेशन हो सकता है।

excessive drinking of nimbu pani,harmful effects of lemonade

मिचली हो सकती है

ज्यादा मात्रा में नींबू पानी पीने के कारण आपको मिचली की भी शिकायत हो सकती है। नींबू में विटामिन सी पाई जाती है। पेट में इस विटामिन की मात्रा अधिक होने से अम्लों का स्राव भी बढ़ने लगता है इसकी वजह से लोगों को मिचली और एसिडिटी की शिकायत हो सकती है।

excessive drinking of nimbu pani,harmful effects of lemonade

हड्डियों पर असर

अगर रोजाना सुबह बहुत अधिक मात्रा में नींबू पानी का सेवन किया जाए तो इसका असर आपकी हड्डियों पर भी नजर आ सकता है। रिसर्च की माने तो नींबू का रस हड्डियों में मौजूद तेल को अवशोषित कर लेता है जिसकी वजह से आगे चलकर हड्डियों से जुड़ी बीमारी हो सकती है।

excessive drinking of nimbu pani,harmful effects of lemonade

घावों को उभार सकता है नींबू पानी

नींबू पानी छोटे-छोटे घावों में दर्द और जलन बढ़ा सकता है। मामूली घाव एक या दो सप्ताह के भीतर अपने आप ठीक हो जाते हैं लेकिन अमेरिकन डेंटल एसोसिएशन के अनुसार, बहुत अधिक नींबू पानी पीने से नासूर घाव बढ़ सकते हैं। बहुत अधिक खट्टे फल खाने से भी घाव को ठीक होने में देरी लगती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com