औषधीय गुणों का खजाना है अजवाइन की पत्तियां, सेवन से होते हैं ये फायदे

By: Priyanka Maheshwari Tue, 12 Oct 2021 5:32:53

औषधीय गुणों का खजाना है अजवाइन की पत्तियां, सेवन से होते हैं ये फायदे

अजवाइन न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाती है बल्कि इसके औषधीय गुण खाने को और भी अधिक पौष्टिक बनाते हैं जिससे यह आपकी सेहत को कई तरह से फायदा पहुँचाने में सक्षम हो जाती है। अजवाइन में शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट, एंटीबायोटिक, एंटीकैंसर और एंटी-इन्फ्लैमेटरी गुण होते हैं जिससे आपको कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं। अजवाइन के फायदे विशेष रूप से पाचन या पेट संबंधी परेशानियों को दूर करने के लिए जाने जाते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ अजवायन ही नहीं बल्कि इसकी पत्तियां भी बहुत फायदेमंद होती हैं। अजवाइन के पत्तें विटामिन के, ए और सी से भरपूर होने के साथ ही इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट की भी अच्छी मात्रा होती है। तो आइये जानते है अजवाइन के पत्तों के कई फायदों के बारे में...

ajwain leaves,ajwain leaves health benefits,ajwain leaves benefits,Health,Health tips ,अजवाइन की पत्तियों के फायदे

मूत्र संबंधी समस्‍या से निजात पाने में

संतुलित मात्रा में सोडियम, आयरन, कैल्शियम और पोटैशियम होने के कारण इससे मूत्र संबंधित परेशानी दूर की जा सकती है। पाचन नली और मस्तिष्क में किसी भी तरह के संक्रमण और सूजन को रोकने में भी मददगार है। इसमें एंटी-एजिंग गुण भी मौजूद होते हैं।

ajwain leaves,ajwain leaves health benefits,ajwain leaves benefits,Health,Health tips ,अजवाइन की पत्तियों के फायदे

डिटॉक्‍स करे बॉडी

अजवायन के पत्तों को उबालकर इसकी चाय बनाकर पीने से शरीर डिटॉक्‍स होता है। यह ताजा या सूखे अजवायन की पत्तियों से बनती है। फाइबर, कैल्शियम, नियासिन, मैंगनीज, फोलेट, लोटे और लेटेन और क्रिप्टोक्सैथिन जैसे कैरोटीनॉयड से भरपूर इन पत्तों की चाय पीने से आप लम्बे समय तक स्वस्थ रहते हैं।

ajwain leaves,ajwain leaves health benefits,ajwain leaves benefits,Health,Health tips ,अजवाइन की पत्तियों के फायदे

ऑर्थराइटिस की समस्‍या में

अजवाइन की पत्ति‍यों का जूस पीने से तंत्रिका की थकान खत्म होती है और शरीर से कमजोरी दूर होती है। इसका उपयोग उनको भी करना चाहिए, जो घुटनों की बीमारी रह्यूमेटाइड और ऑर्थराइटिस से जूझ रहे हैं। यह हड्डियों की सूजन को कम करने में मदद करता है।

ajwain leaves,ajwain leaves health benefits,ajwain leaves benefits,Health,Health tips ,अजवाइन की पत्तियों के फायदे

मांसपेशियों के दर्द में

जोड़ो के दर्द और मांसपेशियों के दर्द को दूर करने के ल‍िए गर्म पानी में अजवाइन के पत्ते डालें और टब में इसे थोड़ी देर के ल‍िए छोड़ दे और फिर इस पानी से सेंक करें आपको राहत मिलेगी।

ajwain leaves,ajwain leaves health benefits,ajwain leaves benefits,Health,Health tips ,अजवाइन की पत्तियों के फायदे

खांसी जुकाम में

लगातार ठंड और खांसी को दूर करने के लिए अजवायन के पत्तों का घरेलू नुस्खा काम आ सकता है। इसके लिए आप आजवायन की पत्त‍ियों को पानी में उबालकर तैयार कर सकते हैं। अगर आपको ठंड लगी है और खांसी भी है, तो कुछ 10 या 12 अजवायन के पत्ते लें, उन्हें पानी से साफ करें और फिर उन्हें एक गिलास पानी में डालें और धीमी आंच पर उबालने के लिए रख दें। ध्यान रहे इसे तब तक उबलने दें, जब तक पानी उसकी मूल मात्रा का लगभग तीन-चौथाई कम न हो जाए। इसे आंच से उतार लें, इसे थोड़ा ठंडा होने दें और फिर इसे सर्दी और खांसी से राहत के लिए पियें। आप चाहें तो इसमें थोड़ा सा शहद मिला सकते हैं।

ajwain leaves,ajwain leaves health benefits,ajwain leaves benefits,Health,Health tips ,अजवाइन की पत्तियों के फायदे

पेट दर्द

अजवाइन की पत्तियां पेट दर्द और पेट की अन्य समस्याओं को ठीक करने में मदद करती हैं। इन पत्तों को चबाने से दर्द में आराम मिलता है।

ajwain leaves,ajwain leaves health benefits,ajwain leaves benefits,Health,Health tips ,अजवाइन की पत्तियों के फायदे

फेफड़ों के स्वास्थ्य के लिए

अजवायन के पत्तों की चाय पीने से न सिर्फ पेट साफ होता है बल्कि इससे जुड़ी बीमारियां भी खत्म होती है। यह एक औषधीय जड़ी-बूटी है, जिसका प्राचीन दिनों से प्रयोग किया जाता आ रहा है। इसमें शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट, एंटीबायोटिक, एंटीकैंसर और एंटी-इन्फ्लैमेटरी गुण होते हैं जिससे आपको कई शक्तिशाली स्वास्थ्य लाभ होते हैं।

ajwain leaves,ajwain leaves health benefits,ajwain leaves benefits,Health,Health tips ,अजवाइन की पत्तियों के फायदे

डायबिटीज में

रोज सुबह उठकर आप अजवाइन के पानी का सेवन करेंगे तो ऐसा करने से डायबिटीज की समस्या कुछ ही समय में दूर हो जाएगी।

ajwain leaves,ajwain leaves health benefits,ajwain leaves benefits,Health,Health tips ,अजवाइन की पत्तियों के फायदे

प्राकृतिक माउथ फ्रेशनर

अजवाइन की पत्तियों को रोजाना चबाने से सांसों की दुर्गंध से छुटकारा मिलता है।

ajwain leaves,ajwain leaves health benefits,ajwain leaves benefits,Health,Health tips ,अजवाइन की पत्तियों के फायदे

पाचन में सुधार

अजवाइन की पत्तियों के सेवन से पाचन क्रिया में सुधार होता है। पाचन में सुधार के लिए दैनिक भोजन के बाद इनका सेवन किया जा सकता है। इनका इस्तेमाल भूख बढ़ाने के लिए भी किया जाता है, खासकर बच्चों में।

ajwain leaves,ajwain leaves health benefits,ajwain leaves benefits,Health,Health tips ,अजवाइन की पत्तियों के फायदे

खाएं सीमित मात्रा में

अजवाइन का ज्‍यादा सेवन करना आपकी सेहत के ल‍िए हान‍िकारक हो सकता है। दिन में कम से कम 10 ग्राम तक ही अजवाइन का सेवन करें। इससे ज्यादा मात्रा में अजवाइन खाने से आपकी सेहत को फायदा की जगह नुकसान हो सकता है।

ये भी पढ़े :

# रोज एक कटोरी दही का सेवन बनाएगा आपको सेहतमंद, जानें किस तरह पहुंचाता है ये फायदा

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com