फैशन टिप्स : पुरानी साड़ी को किस-किस तरह कर सकते है इस्तेमाल, जाने

By: Kratika Maheshwari Mon, 27 Nov 2017 3:47:51

फैशन टिप्स : पुरानी साड़ी को किस-किस तरह कर सकते है इस्तेमाल, जाने

साड़ियां भारतीय महिलाओं की पहली पसंद होती है। साडी भारतीय संस्कृति का प्रतीक होती है । हमे अधिकतर साड़ियां शादियों में मिलती है या हमारी नानी दादी के वार्डरॉब से, जिन्हें हम कुछ दिनों तक पहन कर सोचने लगते है कि अब इनका क्या करें? वो अलमारी में पड़ी पड़ी जगह घेरती रहती है और हमें नए कपड़े रखने की जगह नही मिलती। अक्सर साड़ियों के पुराने होने पर आप उसे फैंक देती है। कई बार तो आपके पास इतनी सारी साड़िया हो जाती है कि आपको समझ नहीं आता कि क्या करें। इसके अलावा फैशन पुराना होने पर आप उसे पहनना भी पंसद नहीं करती है। आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह आप अपनी पुरानी साड़ियों को फैंकने की बजाए एक नया लुक दे सकती है।

old saree,fashion tips,reusing old saree,fashion trends

* बनारसी या ब्रॉकेड सिल्क साड़ी : हर महिला के पास बनारसी साड़ी तो होती है लेकिन फैंशन पुराना हो जाने पर आपका उसे पहनने का दिल नहीं करता है। ऐसे में आप अपनी साड़ी को नया लुक देने के लिए डिजाइनर सूट सिलवा कर खुद को ट्रेडिशनल लुक दे सकती है।

* ब्लाउज में करें प्रयोग
: पारंरिक साडी का प्रयोग हम ब्लाउज के लिए भी कर सकते है। इसके लिए सिल्क की साडी एक अच्छा सुझाव है। शिफॉन या नेट सदी को ब्लाउज के लिए प्रयोग में न लाएं। पुरानी साडी से ब्लाउज बनवाते वक्त उसमे लाइनिंग अवश्य लगवा ले।

* इट्स दुपट्टा टाइम : दो साल पहले आप जिन पोलका डॉट्स से रूबरू हुई हैं, वो काफी पुरानी स्टाइल है। साथ ही प्रिंटेड जरी बॉर्डर साड़ी हर महिला के पास मिलेगी। आप इन साडिय़ों को निकालें और अपनी पंसदीदा पाइपिन के साथ स्टॉल और दुपट्टा तैयार कर लें। इन्हें आप जींस कुर्ते के साथ या सलवार सूट के साथ टीम अप कर सकती हैं।

* कुर्ती है सबसे बेस्ट ऑप्शन : पुरानी या पारंपरिक साड़ियों के लिए कुर्ती सबसे बेस्ट विकल्प है। किसी भी मटेरियल की साडी हो उससे कुर्ती या कुरता आसानी से बनाया जा सकता है। इसे आप चूड़ीदार, पलाज़्ज़ो या स्कर्ट किसी के साथ भी पहन सकते है। इन कुर्तियों में आप अस्तर लगाना न भूलें।

* प्लेन जॉर्जट साड़ी : प्लेन साड़ी को नया लुक देने के लिए आप उस पर प्रिंट करवा कर सूट सिलवा सकती है या फिर आप प्लेन कमीज बनवा कर उसके साथ प्रिंटेड सलवार ले सकती है। इसके अलावा पूरा प्लेन सूट सिलवा कर उसके साछ प्रिंटेड दुपट्टा ले सकती है।

* प्रिंटेड बॉर्डर वाली प्लेन साड़ी : अगर मम्मी के वार्डरोब में प्रिंटेड बॉर्डर वाली प्लेन साड़ी है तो आप पिक में दिखाया गया करीना जैसे लुक वाला लांग कुर्ता डिजाइन कर सकती हैं। नहीं तो प्लेन साड़ी पर किसी दूसरी प्रिंटेड साड़ी को कट कराकर भी बॉर्डर लगवा सकती हैं। प्रिंटेड बॉर्डर वाली साडिय़ों का पल्लू अक्सर प्रिंटेड होता है। अगर इस साड़ी के साथ भी ऐसा ही है तो आप इस पल्लू में प्लेन फैब्रिक एड कर डिजाइनर दुपट्टा तैयार करा सकती हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com