यामी गौतम और कैटरीना कैफ ने खूबसूरती और ग्लैमर से जमाया रंग, शेयर की Photos तो खिल उठे फैंस

By: Rajesh Mathur Sun, 05 Sept 2021 6:44:38

यामी गौतम और कैटरीना कैफ ने खूबसूरती और ग्लैमर से जमाया रंग, शेयर की Photos तो खिल उठे फैंस

एक्ट्रेस यामी गौतम अपने बेहतरीन लुक के चलते सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। वे एक्टिंग के साथ कातिलाना अदाओं को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म भूत पुलिस का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। इसमें वे अर्जुन कपूर के अपोजिट नजर आएंगी। अब यामी ने एक फोटोशूट कराया है जो जमकर वायरल हो रहा है। यामी ने लाल चूड़े में ग्लैमरस पोज दिए हैं। यामी ने फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं। यामी की पोस्ट पर यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं। लुक की बात करें तो यामी प्रिंटेड ब्रालेट के साथ मैचिंग स्कर्ट में दिखीं। इसके साथ उन्होंने मैचिंग श्रग भी कैरी किया था।

yami gautam,katrina kaif,actress yami gautam,actress katrina kaif,yami photo,katrina photo,social media fans,bollywood news in hindi ,यामी गौतम, कैटरीना कैफ, एक्ट्रेस यामी गौतम, एक्ट्रेस कैटरीना कैफ, यामी फोटो, कैटरीना फोटो, सोशल मीडिया फैंस, हिन्दी में बॉलीवुड समाचार

यामी ने उरी…मूवी के डायरेक्टर आदित्य धर से की है शादी

उन्होंने अपने ड्रीम लुक को टैन जूटिस, पर्ल चोकर, लेयर्ड गोल्ड नेकलेस, पिंक चूड़ियों, चेन टैसल के साथ पर्ल इयररिंग्स और एक मेसी लो पोनीटेल के साथ पूरा किया। मिनिमल मेकअप, ब्लश पिंक लिप शेड और डेवी स्किन उनके मेकअप को चार चांद लगा रहे थे। उल्लेखनीय है कि यामी ने 4 जून को ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ के निर्देशक आदित्य धर के साथ शादी रचाई थी। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। यह शादी घरवालों की मौजूदगी में यामी के हिमाचल प्रदेश स्थित आवास स्थल पर हुई थी। यामी के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो जल्द ही उनकी मूवी भूत पुलिस रिलीज होने वाली है। इसके अलावा यामी, अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म 'दसवी' में काम करती दिखाई देंगी।

yami gautam,katrina kaif,actress yami gautam,actress katrina kaif,yami photo,katrina photo,social media fans,bollywood news in hindi ,यामी गौतम, कैटरीना कैफ, एक्ट्रेस यामी गौतम, एक्ट्रेस कैटरीना कैफ, यामी फोटो, कैटरीना फोटो, सोशल मीडिया फैंस, हिन्दी में बॉलीवुड समाचार

कैटरीना ने लिखा, आपके पास मेरा दिल है…

कैटरीना कैफ और सलमान खान इन दिनों तुर्की में ‘टाइगर 3' की शूटिंग कर रहे हैं। यहां से लगातार दोनों की कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। कैटरीना शूटिंग के बीच से वक्त निकालकर फैन्स के लिए पोस्ट शेयर करना नहीं भूलतीं। अब कैटरीना ने कुछ लेटेस्ट फोटो डाली हैं, जो फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। कैटरीना ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

उन्होंने कैप्शन की शुरुआत में तुर्की का फ्लैग बनाते हुए लिखा है, ‘U have my heart यानी कि आपके पास मेरा दिल है'। कैटरीना पर्पल और यलो फ्लोरल प्रिंट ऑफ शोल्डर ड्रेस में दिख रही हैं। खुले बालों में वे बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। कैटरीना और सलमान ने हाल ही तुर्की के कल्चर एंड टूरिज्म मिनिस्टर से मुलाकात की थी, जिसकी भी कुछ फोटो वायरल हो रही थी।

ये भी पढ़े :

# शॉपिंग करने से पहले इन 7 बातों का रखें ख्याल, बचाएँ अपना पैसा और समय

# खाने में बेहद स्वादिष्ट और स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होती है मूंग दाल से बनी बिहार की प्रसिद्ध मिठाई मकुटी

# उत्तराखंड : फिल्मी अंदाज में चोरी हुई कार, सड़क किनारे खड़ा कर सब्जी लेने उतरा, पीछे मुड़कर देखा तो गाडी गायब

# पत्नी जया के साथ Photo शेयर करते हुए अमिताभ ने की ये चूक! लिखा-साथ में हमारी पहली फिल्म…

# मुँह की बदबू से हैं परेशान, आजमाइए इन 9 तरीकों को, महक उठेंगी आपकी सांसें

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com