कैटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए। उन्हें बधाइयां मिलने का सिलसिला जारी है। कंगना ने भी उन्हें स्पेशल अंदाज में विश किया है। दरअसल कपल की ओर से कंगना को लड्डू की टोकरी भेजी गई थी। कंगना ने यह फोटो शेयर करते हुए लिखा, "स्वादिष्ट देसी घी के लड्डू... न्यूलीवेड विक्की और कैटरीना की तरफ से आए हैं। आपका धन्यवाद और बहुत-बहुत बधाई।" लड्डू की टोकरी फूलों से सजी थी। कार्ड के साथ एक हैंड रिटन नोट है। नोट में विक्की-कैटरीना ने सभी वैलविशर्स का आभार जताने के साथ लिखा है कि वे जल्द ही एक समारोह आयोजित करेंगे। इसमें उन सभी लोगों को इनवाइट किया जाएगा जो कोविड-19 महामारी या फिर किसी अन्य वजह से शादी अटेंड नहीं कर पाए थे।
शादी के बाद विक्की और कैटरीना ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी शादी की पहली फोटो शेयर करते हुए भी एक भावपूर्ण मैसेज लिखा था। उन्होंने लिखा था कि हमारे दिलों में केवल प्यार और कृतज्ञता है, जो हमें आज इस लम्हे तक ले आई। आप सभी से प्यार और आशीर्वाद की कामना करते हुए हम एक नए सफर की शुरुआत कर रहे हैं। इस पर अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, अभिषेक बच्चन, शाहिद कपूर सहित कई हस्तियों ने कमेंट सेक्शन में प्यार लुटाया।
मालदीव से 14 दिसंबर को मुंबई लौटेंगे विक्की-कैटरीना…
कैटरीना
कैफ और विक्की कौशल की नवविवाहित जोड़ी 10 दिसंबर को सवाई माधोपुर से
हेलिकॉप्टर से निकली लेकिन जयपुर के बाद वे गायब हो गए। उन्हें कही स्पॉट
नहीं किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपल मुंबई नहीं आकर सीधे
दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा और वहीं से मालदीव के लिए उड़ान भर लिया। वे मालदीव
में हनीमून मना रहे हैं। दोनों एक-दूजे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर
रहे हैं। खबर है कि वे 13 दिसंबर तक मालदीव में रहेंगे और 14 दिसंबर को
मुंबई लौट आएंगे।
इसके बाद दोनों अपने-अपने प्रोजेक्ट में बिजी हो
जाएंगे। कैटरीना 15 दिसंबर से सलमान खान के साथ आने वाली फिल्म 'टाइगर-3'
की शूटिंग में जुटेंगी। दूसरी ओर, विक्की 20 दिसंबर से अपने अपकमिंग
प्रोजेक्ट पर काम शुरू करेंगे। कपल हनीमून से लौटने के बाद सीधे अपने नए
फ्लैट में जाएगा। विक्की ने जुहू में सी-फेसिंग लग्जरी फ्लैट किराए पर लिया
है। इसी बिल्डिंग में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का भी फ्लैट है।