- Hindi News/
- Entertainment/
- Entertainment Tv Actress Ankita Lokhande Shares Super Romantic Pictures With Husband Vicky Jain Photos Viral 193205
कैमरे के सामने रोमांटिक हुई Ankita Lokhande, पति विक्की संग दिए एक से बढ़कर एक हॉट पोज, तस्वीरें वायरल
By: Pinki Fri, 13 May 2022 10:09 AM
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से ही टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे चर्चा में बनी रहती है। अंकिता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर हाल ही में जो तस्वीरें शेयर की हैं, वह देखते ही देखते वायरल हो रही है। अंकिता ने अपने पति विक्की जैन के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अंकिता लोखंडे ने कैप्शन में लिखा है, 'दो लोगों के बीच की केमेस्ट्री सबसे खूबसूरत साइंस है।' अंकिता के फैन्स ने उनकी इन तस्वीरों पर खूब प्यार बरसाया और दोनों की केमिस्ट्री की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। अंकिता और विक्की जैन की इन तस्वीरों पर अब तक 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है।
बता दें कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन एक मैरिड कपल के तौर पर रिऐलिटी शो 'स्मार्ट जोड़ी' में नजर आए tहे। इस शो पर अंकिता ने पूरी दुनिया के सामने विक्की के लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार करते हुए काफी कुछ कहा था। अंकिता ने कहा था कि उन्हें विक्की जैन जैसा प्यार किसी ने भी नहीं दिया। उन्होंने कहा था कि मुश्किल भरे दिनों में विक्की जैन ने उनका साथ दिया और प्यार का नया मतलब समझाया। उन्होंने कहा था कि जब वह विक्की से मिली थीं तब वह बहुत बुरे दौर से गुजर रही थीं। उन्होंने कहा, 'हर लड़की के पास ऐसा एक पार्टनर होना चाहिए जो उसके हर अच्छे और बुरे दौर में उसका साथ दे।'
ये भी पढ़े :
# अपने रेस्ट्रॉन्ट में प्रियंका चोपड़ा ने किया कटरीना-विकी का जोरदार स्वागत, इम्प्रैस हुए दोनों
# 2 महीने की प्रेग्नेंट है कटरीना कैफ, पति विक्की कौशल ने बताया आखिर क्या है असली माजरा!