एक्ट्रेस नीना गुप्ता एक्टिंग के साथ-साथ अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए भी खूब जानी जाती हैं। जिस उम्र में ज्यादातर महिलाएं साड़ी या सलवार सूट पहनना ज्यादा पसंद करती हैं, उस उम्र में वे शॉर्ट फ्रॉक और कल्ब में बिंदास डांस करती नजर आती हैं। वे किसी न किसी कारण से चर्चाओं में बनी रहती हैं। नीना आए दिन नई-नई पोस्ट फैंस के लिए शेयर करती हैं।
आम तौर पर बोल्ड और फैशनेबल अंदाज से चर्चा में छाई रहने वालीं नीना अपने डांसिंग अवतार के चलते सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में नीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे एक पब में कोका कोला तू… गाने पर डांस करती दिख रही हैं। 62 साल की नीना व्हाइट वन शोल्डर ड्रेस में बेहद आकर्षक लग रही हैं और प्रोफेशनल बेली डांसर के साथ झूम रही हैं। नीना ने कैप्शन में लिखा कि और अब रूप परिवर्तन।
ऑटोबायोग्राफी को लेकर बटोरी थीं सुर्खियां
नीना पिछले
दिनों ऑटोबायोग्राफी ‘सच कहूं तो’ को लेकर खूब चर्चा में रहीं। उन्होंने
इसमें पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई बड़े खुलासे किए। वेस्टइंडीज
के महान क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स से अलग होने से लेकर प्रेग्नेंसी, शादी
के प्रपोजल और फिर उतार-चढ़ाव भरी जिंदगी के बारे में नीना ने कई बातों का
खुलासा किया। नीना जब इस बुक की एक प्रति मशहूर गीतकार गुलजार को भेंट करने
गई थीं, तो ट्रोल हो गई थीं। दरअसल नीना ने तब शॉर्ट्स पहने थे। नीना ने
50 साल की उम्र में साल 2008 में विवेक मेहरा के साथ शादी की थी। विवेक
चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। कोरोनावायरस के चलते नीना पिछले डेढ़ साल से
उत्तराखंड में पति के साथ वक्त बिता रही हैं।
अब इस फिल्म में अमिताभ के साथ दिखाई देंगी नीना
नीना
ने साल 2018 में आई फिल्म 'बधाई हो' से बॉलीवुड में शानदार कमबैक किया था।
इस फिल्म में वे आयुष्मान खुराना की मां के किरदार में नजर आई थीं। इसके
अलावा नीना 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' मूवी और वेब सीरीज 'पंचायत' में
एक्टिंग के जलवे बिखेरती दिखी थीं। फिलहाल नीना अपनी आने वाली फिल्म
'गुडबाय' को लेकर काफी रोमांचित हैं। इस फिल्म में वे अमिताभ बच्चन के साथ
अहम रोल निभाएंगी। इसके अलावा नीना 'सरदार का ग्रैंडसन' में भी दिखाई
देंगी। नीना ने टीवी की दुनिया में भी कई यादगार रोल किए हैं।