एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल की शादी का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। शादी समारोह 7 से 9 दिसंबर तक राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले में स्थित चौथ का बरवाड़ा में 700 साल पुराने किले में होगा। दूल्हा-दुल्हन डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए राजस्थान रवाना हो गए हैं। विक्की को गार्ड्स के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। विक्की पैपराजी को मुस्कुराते हुए रिस्पॉन्ड करते नजर आए। इस दौरान उन्हें प्रिंटेड शर्ट और बेज कलर के पैंट्स में देखा गया।
उन्होंने एयरपोर्ट में एंट्री करने से पहले एक बार चेहरा दिखाया और स्माइल देते हुए हाथ हिलाया। कैटरीना अपनी मां के साथ दिखीं। कैटरीना ने भारतीय पारंपरिक लुक में ट्रैवल करना प्रीफर किया है। उन्होंने मस्टर्ड कलर का हेवी वर्क शरारा पहना था। चेहरे पर ग्लो और होंठों पर मुस्कान लिए कैटरीना बेहद खूबसूरत नजर आईं। पैपराजी के कई बार पुकारने के बावजूद कैटरीना नाराज नहीं हुईं और मुस्कुराकर पोज दिया।
कैटरीना की बहन और दोस्त जयपुर में हुईं स्पॉट
इस बीच
कैटरीना का परिवार भी राजधानी जयपुर पहुंचने लगा है। कैटरीना की बहन नताशा
तुरकोटे को सोमवार दोपहर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। उन्होंने नीली जींस
पहन रखी थी और चश्मा लगा रखा था। कहा जा रहा है कि उनके साथ उनके पति भी
थे। नताशा को किसी ने उनके नाम से पुकारा और उनको कार में बैठाने के लिए ले
गया। कैटरीना की एक और बहन इसाबेल और भाई सेबेस्टियन को भी मुंबई स्थित घर
से जयपुर के लिए निकलते हुए देखा गया।
सेबेस्टियन ने कुर्ता पहना
था जबकि इसाबेल सफेद टॉप में पीछे की सीट पर बैठी थीं। कैटरीना की करीबी
दोस्त अनीता श्रॉफ अदजानिया भी एयरपोर्ट पर नजर आईं। उन्होंने सफेद टॉप,
नीली शर्ट और काली पैंट पहनी थी। शादी में आने वाले 120 मेहमानों के लिए 45
कमरे बुक कराए गए हैं।