सैफ अली खान की बहन सबा अली खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी और भाभी करीना कपूर खान की एक अनसीन थ्रोबैक फोटो शेयर की है। इसमें सबा और करीना कैमरे की ओर देखकर एक-दूसरे को गले लगा रही हैं। करीना के हाथ में कप है और सबा बेहद खुश दिख रही हैं। करीना ने बहुरंगी फूलों से प्रिंटेड सूट पहन रखा है और उनके बाल पीछे की तरफ बंधे हुए हैं। उन्होंने कंधे पर हरे रंग का छोटा बैग लटका रखा है और कानों में झुमके पहने हैं। दूसरी ओर, सबा ने पर्पल ड्रेस और हूप इयररिंग्स पहन रखी हैं।
सबा ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, लव यू... हम जो लम्हें शेयर करते हैं, पलों को साथ बिताते हैं.. हमारी जर्नी भर जाए, प्यार भरी हंसी और और गले मिलें। सबा की इस पोस्ट को करीना ने भी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किया है। उन्होंने यह पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, लव यू टू। करीना ने दिल और आंख वाली इमोजी बनाई है। इसके बाद सबा ने ऑलवेज एंड फॉरएवर स्टिकर लगाकर पोस्ट को फिर से शेयर किया है।
‘बन्ना रे’ गाने पर डांस करते हुए भूमि को आई छींक
एक्ट्रेस
भूमि पेडनेकर दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। भूमि की बॉलीवुड में
पहली फिल्म वर्ष 2015 में ‘दम लगा के हईशा’ थी, जिसमें उनके हीरो आयुष्मान
खुराना थे। फैंस को भूमि काफी पसंद आई और अब वे स्थापित हो चुकी हैं। भूमि
सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। भूमि ने अब इंस्टाग्राम पर एक
वीडियो डाला है जो मजेदार है। दरअसल भूमि एक इंस्टाग्राम ट्रेंड को फॉलो
करते हुए वीडियो बनाने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन इस दौरान छींक आ गई।
भूमि,
चित्रलेखा सेन के गाने ‘बन्ना रे’ पर डांस करती भी दिख रही हैं और फनी
एक्सप्रेशन दे रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए भूमि ने बताया कि वह सच
में छींक रही थीं। वर्कफ्रंट की बात करें तो भूमि जल्द ही राजकुमार राव के
साथ ‘बधाई दो’, अक्षय कुमार के साथ ‘रक्षा बंधन’ और विक्की कौशल के साथ
‘गोविंदा नाम मेरा’ फिल्म में दिखेंगी।