बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को अश्लील फिल्म बनाने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया है। पॉर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार राज कुंद्रा की आज कोर्ट में पेशी हुई जिसके बाद उन्हें 23 जुलाई तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है।
साल 2009 में राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी से शादी की थी। शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की बेहद लोकप्रिय एक्ट्रेस (Bollywood Actress Shilpa Shetty) हैं जो अपने बेमिसाल अभिनय के लिए तो चर्चा में रहती ही हैं, इसके साथ उनका डांस और अदाएं भी लोगों को दीवाना बना लेती हैं। बॉलीवुड पर अपनी धाक जमा चुकीं शिल्पा शेट्टी ने साउथ इंडियन फिल्मों में भी काम कर चुकी है। शिल्पा शेट्टी ने तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है। आज हम आपको उनकी बेहद खास 6 फिल्मों के बारे में बता रहे हैं।
मिस्टर रोमियो (Mr. Romeo)
शिल्पा शेट्टी (Shilpi Shetty) की फिल्म 'मिस्टर रोमियो' (Mr Remeo) साल 1996 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। इस तमिल फिल्म में लीड रोल में प्रभुदेवा (Prabhudeva) नजर आए थे। शिल्पा और प्रभुदेवा की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था। फिल्म को के एस रवि ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में म्यूजिक ए आर रहमान का था।
सहसा वीरुडु सागरा कन्या (Sahasa Veerudu Sagara Kanya)
शिल्पा शेट्टी ने साल 1996 में तेलुगू सिनेमा में भी डेब्यू किया था। सुपरस्टार वेंकटेश (Venkatesh) के साथ वो 'सहसा वीरुडु सागरा कन्या' फिल्म में नजर आई थीं। फिल्म को राघवेंद्र राव ने डायरेक्ट किया था जबकि म्यूजिक एमएम कीरवानी का था। इस फिल्म के लिए शिल्पा शेट्टी को फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस इन तेलुगू के लिए नॉमिनेट किया गया था।
वीदवदांदी बाबू (Veedevadandi Babu)
शिल्पा शेट्टी साल 1997 में एक और तेलुगू फिल्म में नजर आई थी। इस फिल्म का नाम 'वीदवदांदी बाबू' था ये फिल्म तमिल फिल्म का रीमेक थी जो बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म अंदाज अपना अपना से इंस्पायर्ड थी। इस कॉमेडी फिल्म में शिल्पा शेट्टी के साथ मोहन बाबू नजर आए थे।
प्रीतसोद थाप्पा (Preethsod Thappa)
साल 1998 में शिल्पा शेट्टी की कन्नड़ फिल्म 'प्रीतसोद थाप्पा' रिलीज हुई थी। इस फिल्म में शिल्पा एक साथ एक्टर रवि चंद्रन (Ravichandran) नजर आए थे। इस फिल्म के गाने काफी सुपरहिट रहे थे। फिल्म का म्यूजिक दिया था हमसलेखा ने। फिल्म के निर्देशक रविचंद्रन थे।
आजाद (Azad)
नागार्जुन (Nagarjuna Akkineni), सौंदर्या और शिल्पा शेट्टी की फिल्म 'आजाद' साल 2000 में रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म में शिल्पा के किरदार को पसंद किया गया था। फिल्म को तिरुपतिस्वामी ने डायरेक्ट किया था।
ऑटो शंकर (Auto Shankar)
साल 2005 में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) आखिरी बार एक साउथ इंडियन फिल्म में नजर आई थीं जिसका नाम था 'ऑटो शंकर'। इस कन्नड़ फिल्म में उपेंद्र राव नजर आए थे। इस फिल्म को राजेंद्र बाबू ने डायरेक्ट किया था।