राखी सावंत को ड्रामा क्वीन के नाम से इसलिए जाना जाता है क्योंकि वह हमेशा लाइमलाइट में बने रहने के लिए कुछ न कुछ करती रहती हैं। अपनी दो शादियों के बाद अब राखी सावंत तीसरी शादी के लिए तैयार हैं। पहले उन्होंने पाकिस्तान जाने और डोडी खान से शादी करने की बात की थी, लेकिन आखिरी वक्त पर डोडी खान ने शादी से इनकार कर दिया था। अब, 58 साल के पाकिस्तान के मुफ्ती अब्दुल कवि ने राखी सावंत से निकाह करने की इच्छा जताई है। हालांकि, राखी सावंत का जवाब अभी बाकी है, लेकिन मुफ्ती अब्दुल कवि ने उन्हें तीन दिन का अल्टीमेटम दे दिया है।
मुफ्ती अब्दुल कवि ने हाल ही में राखी सावंत से शादी के बारे में रोही से बातचीत करते हुए कहा कि वह राखी को हनीमून के लिए जापान ले जाना चाहते हैं। उनका कहना था कि राखी को शादी का प्रस्ताव भेजकर उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है, लेकिन अब राखी के पास सिर्फ तीन दिन का समय है। यदि राखी इस प्रस्ताव को ठुकरा देती हैं, तो मुफ्ती के पास आगे की योजना तैयार है।
राखी को दिया 3 दिन का अल्टीमेटम
राखी सावंत को मुफ्ती अब्दुल कवि ने तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है। अगर राखी सावंत निकाह के लिए तैयार हैं, तो उन्हें इसका जवाब तीन दिनों के भीतर देना होगा। एक इंटरव्यू में मुफ्ती अब्दुल कवि ने बताया कि वह राखी के साथ हनीमून के लिए जापान जाने का प्लान बना चुके हैं, लेकिन इसके लिए उन्होंने राखी को केवल तीन दिन का वक्त दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी बात से पलटेंगे नहीं और उन्होंने पिंडी और अन्य जगहों से भी मैसेज प्राप्त किए हैं।
मुफ्ती का कहना है कि अगर राखी इस प्रस्ताव को ठुकरा देती हैं, तो वह नवाफिल नमाज अदा करेंगे। उन्होंने राखी से कहा कि अगर वह यूटर्न लेना चाहती हैं, तो उन्हें तीन दिन का समय मिलेगा। 72 घंटे के बाद अगर राखी कोई जवाब नहीं देतीं, तो उनका कहना है कि इस निकाह के बारे में कोई और बातचीत नहीं होगी। दूसरी तरफ, राखी सावंत ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है और न ही इस मुद्दे पर कोई बातचीत की है। हाल ही में एक फ्लाइट के वीडियो में वह रोती हुई नजर आई थीं, लेकिन इस पर भी उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की। राखी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा का विषय बन गया है। लोग इस वीडियो को स्क्रिप्टेड मानते हुए उसे ड्रामा बता रहे हैं। राखी सावंत हमेशा किसी न किसी कारण से चर्चा में रहती हैं, चाहे वो उनकी शादी हो या उनका कोई नया ड्रामा। अब देखना यह होगा कि वो मुफ्ती अब्दुल कवि के प्रस्ताव का क्या जवाब देती हैं। एक्ट्रेस के हां और न दोनों ही करने का लोगों को बेसब्री से इंतजार है।