इन आसान घरेलू उपायों से मिलेगी आपके बालों को प्राकृतिक ग्रोथ, जानें और आजमाए
By: Priyanka Maheshwari Mon, 05 Feb 2024 09:46:14
लम्बे और घने बालों की चाहत सभी रखते हैं और इन्हीं पाने के लिए आजकल बाजार में मौजूद प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। लेकिन इन प्रोडक्ट्स में कहीं ना कहीं केमिकल का इस्तेमाल होता हैं जो बालों के लिए फायदेमंद होने के साथ ही नुकसानदायक भी होते हैं। साथ ही कई बार महंगे प्रॉडक्ट्स पर पैसे खर्च करने के बावजूद बाल बढ़ते नहीं है। ऐसे में आज हम आपको प्राचीन समय से इस्तेमाल किए जा रहे कुछ आसान घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बालों को बिना नुकसान पहुंचाए अपने गुणों से बालों को प्राकृतिक ग्रोथ देने का काम करेगे। आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...
आंवला
आंवले को भारतीय करौदा के नाम से भी जाना जाता है और यह आयुर्वेद में बालों के लिए सबसे बेहतर उपचार है। आंवला की मदद से आपके बाल मजबूत और सीधे हाते हैं। बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के अलावा बालों को दो मुंही होने से रोकता है। आंवला में एंटी ऑक्सीडेंट और विटामिन सी होते हैं, जो कि बालों की ग्रोथ में मदद करते हैं। इसके लिए आप दो चम्मच आंवला के जूस में 2 चम्मच नींबू का रस मिलाकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। इस पेस्ट को अपने बालों में लगा लें और इसे 2 घंटे के लिए छोड़ कर अपने बालों को गुनगुने पानी से धो लें।
लहसुन
लहसुन में बालों को बूस्ट कर नए बालों और स्केल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बनाए रखता है। इसमें उच्च मात्रा में एनिचीन और विटामिन ई होता है जो बालों को झड़ने से रोकता है। इसके लिए 7 से 8 लहसुन की लौंग लें और इसे ऑलिव ऑयल के साथ उबाल लें। इस गर्म तेल को अपने बालों की जड़ों में लगा लें। इसे 2 से 3 घंटों के लिए बालों में लगा रहने दें और उसके बाद उसे धो लें। इस उपचार को सप्ताह में तीन बार अवश्य दोहराएं और इससे होने वाला अंतर देखने को मिलेगा।
मेथी के दाने
मेथी में प्रोटीन होता है, जो बालों के बेहतर ग्रोथ के लिए फायदेमंद रहता है। इसके अलावा इसमें लेसिथिन होता है जो बालों को मजबूत करने का काम करता है। इसके लिए बालों को पूरी रात भिगोकर रख दें और सुबह उठकर बालों में इस पेस्ट को पीसकर अपने बालों में लगा लें। इस पेस्ट को बालों पर लगाने से पहले आप अपने बालों को नारियल तेल से कवर कर लें और उसके बाद ही इस पेस्ट को बालों में लगाएं। इस पेस्ट को आधे घंटे के लिए बालों में लगा रहने दें और फिर बालों पर माइल्ड शैम्पू लगा लें।
प्याज का रस
प्याज में भरपूर मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो बालों के स्कैल्प को हेल्दी रखते हैं। इसके इस्तेमाल से स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आप सबसे पहले दो प्याज को छीलें और उन्हें मिक्सर में पीस लें। अब इसका रस निकाल लें और कॉटन की मदद से बालों की जड़ों में इसे लगाएं। आधे घंटे के बाद बालों को शैंपू से वॉश कर लें। अगर आप हफ्ते में दो बार प्याज के रस को लगाएं तो 2 से 3 महीने में ही आपके बाल काफी लंबे हो जाएंगे।
अरंडी का तेल
अरंडी के तेल में विटामिन E भरपूर मात्रा में पाया जाता है। अरंडी के तेल में ओमेगा-9 फैटी एसिड होता है। ये दोनों बालों की ग्रोथ के लिए भी ज़रूरी तत्व होते हैं। आप इन्हें शैंपू से 2 घंटे पहले बालों में लगाएं और फिर बालों को धो लें। बालों की ग्रोथ पहले के मुकाबले अच्छी होगी।
ऐलोवेरा
ऐलोवेरा बालों के झड़ने और ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करता है। इसमें कम से कम 75 पोषक तत्व होते हैं, जो हमारे स्केल्प की डेड स्कीन और बालों को बेहतर कंडीशनिंग करने में मदद करता है। बालों को लंबा करने के लिए 2 चम्मच ताजा एलो वेरा जेल के साथ 1 अंडे का सफेद हिस्सा मिलाएं। फिर इसे बालों में लगाएं और आधे घंटे तक छोड़ दें। उसके बाद बालों में शैंपू करें। आप चाहें तो एलोवेरा लगाने से पहले बालों को स्टीम दे सकती हैं। इससे बालों की जड़ें मजबूती बनेंगी और बाल भी नहीं टूटेंगे।
आलू
आलू में कैल्शियम, आयरन, फास्फोरस और विटामिन ए, बी और सी होते हैं। इन सभी पोषक तत्वों से बालों की अच्छी तरह ग्रोथ हो सकती है, इतना ही नहीं इनसे बालों का बेजान होना भी सही हो सकता है। इस पेस्ट में 1 से 2 आलूओं का जूस एक बाउल में निकाल लें। इसमें एक चम्मच शहद, पानी और अंड़े की जर्दी मिला लें। इस मिक्चर को अच्छी से मिक्स करके अपने बालों पर लगा लें। इसके बाद इसे 30 मिनट के लिए बालों में लगाएं रखें और फिर एक माइल्ड शैम्पू से बालों को धो लें। बेहतर उपचारों के लिए आप सप्ताह में इस उपचार को एक बार अवश्य इस्तेमाल करें और बालों में हुआ फर्क आपको देखने को अवश्य मिलेगा।
अंडे का इस्तेमाल
बालों की ग्रोथ के लिए प्रोटीन और बायोटिन बेहद ज़रूरी होते हैं, जो अंडे की मदद से हम पूरा कर सकते हैं। अंडे में मौजूद जिंक और विटामिन A बालों को हेल्दी बनाने और इसकी ग्रोथ बढ़ाने में मदद करता है। इसके इस्तेमाल के लिए आप एक या दो अंडे लें और उन्हें अच्छे से फेंट लें। अब गीले बालों में इसे 15 मिनट तक लगाकर रखें और फिर धो लें।
करी पत्ते का तेल
घरों में पाया जाने वाला करी पत्ता बालों के लिए टॉनिक की तरह काम करता है। इससे बनाया गया तेल या हेयर पैक लगाने से बालों का रंग भी बरकरार रहता है और बाल तेजी के साथ लंबे भी होते हैं। इसे लगाने के लिए एक कटोरा करी पत्ता और आधा कप नारियल तेल लें। इन दोनों चीजों को गर्म करें और फिर इसे छान कर ठंडा कर लें। इस तेल को अपने बालों समेत जड़ों में लगाएं। इस तेल से सिर की मालिश करें और फिर 1 घंटे के बाद सिर को शैंपू से धो लें।