पूरे दिन AC में बैठने से त्वचा हो जाती है ड्राई? तो अपनाएं ये तरीके

By: Priyanka Maheshwari Wed, 25 May 2022 4:17:54

पूरे दिन AC में बैठने से त्वचा हो जाती है ड्राई? तो अपनाएं ये तरीके

गर्मियों के मौसम में भीषण गर्मी से राहत देने के लिए सिर्फ AC की ही हवा काम कर पाती है और हमारे शरीर को ठंडक पहुंचाती है। AC से आने वाली ठंडी हवा के कारण हमारी त्वचा की नमी कम हो जाती है। दरअसल, गर्मियों में एसी में ज्यादा देर बैठे रहने से इससे निकलने वाली हवा आपकी स्किन को ड्राई बना देती है। AC की हवा स्किन की ऊपरी परत से नमी को कम कर देती है और आपकी स्किन को ड्राई और डल बन जाती है। इसके अलावा आपको त्वचा से जुड़ी और भी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। तो, इन तमाम समस्याओं स बचने के लिए जरूरी है कि आप कुछ घरेलू उपायों की मदद ले सकते है जो आपकी त्वचा को ड्राई होने से रोक सके...

skin care tips,skin beauty,dry skin problem,skin problem,home remedies to treat dry skin,beauty,beauty tips

सनस्क्रीन का करें इस्तेमाल

ऐसा नहीं है कि जब हम घर से बाहर धूप में निकले तभी सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। आप घर में भी सनस्क्रीन (Sunscreen) को लगाए रख सकते हैं। खासतौर पर जब आप ऐसी जगह पर हो जहां AC चल रहा हो। सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने से यह आपकी त्वचा को नमी देता है और साथ ही इसे नुकसान होने से बचाता है।

skin care tips,skin beauty,dry skin problem,skin problem,home remedies to treat dry skin,beauty,beauty tips

ऑलिव ऑयल क्लींजर का इस्तेमाल करें

ऑलिव ऑयल क्लींजर एक प्राकृतिक क्लींजर और मॉइस्चराइजर है। इसका इस्तेमाल से ड्राई स्किन की समस्या से निजात मिल सकती है। ये स्किन के पोर्स में जा कर नमी को लॉक करता है और स्किन की दूसरी समस्याओं को कम करने में मदद करता है। इसके लिए बस त्वचा पर तेल लगाएं और नम कपड़े से त्वचा को पोंछ लें। ये त्वचा से गंदगी को भी बाहर निकालेगा।

skin care tips,skin beauty,dry skin problem,skin problem,home remedies to treat dry skin,beauty,beauty tips

माइल्ड फेस वॉश का करे इस्तेमाल

एयर कंडीशनर की हवा के कारण त्वचा को नुकसान पहुंचता है इसलिए जरूरी हो जाता है कि हम अपनी त्वचा का ख्याल रखें। ऐसे में आपको माइल्ड फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपकी त्वचा चाहे किसी भी प्रकार की क्यों ना हो? आप आराम से माइल्ड फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं।

skin care tips,skin beauty,dry skin problem,skin problem,home remedies to treat dry skin,beauty,beauty tips

नारियल का तेल

नारियल के तेल में ड्राइनेस को कम करने के काफी गुण होते हैं। जब आपकी त्वचा रूखी हो तब आप नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे आप चेहरे पर ही नहीं बल्कि पूरी बॉडी पर लगा सकते हैं।

skin care tips,skin beauty,dry skin problem,skin problem,home remedies to treat dry skin,beauty,beauty tips

पपीता और शहद का फेस पैक

पपीता और शहद त्वचा को ड्राईनेस के कारण होने वाले नुकसान से बचाते है। यह त्वचा को हाइड्रेट रखते है और अंदर से मॉइस्चराइज भी करते है। इसके लिए पपीते का एक मोटा पेस्ट तैयार करें और फिर इसे ब्लेंडर से मैश करें। इसमें 2 बड़े चम्मच शहद और 1 चम्मच दूध की मलाई मिलाएं। अच्छी तरह मिलाएं और ताजा होने पर त्वचा पर 15-20 मिनट के लिए लगाएं फिर गुनगुने पानी से धो लें।

skin care tips,skin beauty,dry skin problem,skin problem,home remedies to treat dry skin,beauty,beauty tips

दूध और शहद का फेस पैक

2 बड़े चम्मच मिल्क पाउडर में 1 बड़ा चम्मच शहद और पर्याप्त पानी मिलाएं। त्वचा पर लगाएं और 1 घंटे के लिए छोड़ दें। ठंडे पानी से धो लें। ये आपकी स्किन को अंदर से मॉइस्चराइज करेगा और इसकी चमक बढ़ाने में मदद करेगा। साथ ही ये स्किन में जलन और खुजली से भी राहत दिलाएगा।

skin care tips,skin beauty,dry skin problem,skin problem,home remedies to treat dry skin,beauty,beauty tips

एवोकैडो मास्क

एवोकाडो का होममेड मास्क बनाना रूखी त्वचा को शांत करने का एक और प्राकृतिक तरीका है। इसके लिए एवोकाडो में 1 चम्मच जैतून के तेल मिलाएं और फिर इसमें 1 बड़ा चम्मच शहद मिलाएं। मास्क को अपने चेहरे पर लगाएं, इसे 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धो लें। ये आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज करने के साथ इसे हाइड्रेट करने में भी मदद करेगा।

skin care tips,skin beauty,dry skin problem,skin problem,home remedies to treat dry skin,beauty,beauty tips

शहद

आपकी त्वचा पर शहद का काफी असर पड़ता है। आप अपनी रूखी त्वचा पर शहद लगा सकती हैं। इसे रोजाना 10 मिनट चेहरे पर लगाकर इससे पानी से धो लें। AC की हवा से जो भी आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा है, उसमें लाभ मिलेगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com