गर्मियों में बढ़ जाता हैं पीठ का कालापन, इन 7 चीजों के इस्तेमाल से करें इसकी सफाई

By: Ankur Sat, 03 June 2023 09:12:28

गर्मियों में बढ़ जाता हैं पीठ का कालापन, इन 7 चीजों के इस्तेमाल से करें इसकी सफाई

गर्मियों के मौसम में पसीना होना स्वाभाविक हैं जो जमते हुए स्किन को काला करने का काम करता हैं। खासतौर से बगल, गर्दन और पीठ पर पसीना जम जाता हैं। बाकी सभी जगह तो आसानी से सफाई हो जाती हैं, लेकिन पीठ तक न आपकी नजर जाती है और न ही हाथ पूरी तरह पहुंच पाता है। यही वजह है कि ज्यादातर लोग पीठ की स्किन का ख्याल नहीं रख पाते और कालापन होने लगता हैं। सफाई न करने से आपकी पीठ की त्वचा का रंग गहरा और रूखा हो सकता है। जब आप डीप नेक ब्लाउज या बैकलेस ड्रेस पहनती हैं, तब यह और भी भद्दी लगने लगती हैं। ऐसे में घर के कुछ देसी उपाय आपकी मदद कर सकते हैं जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। इनकी सहायता से पीठ पर जमी मैल को आसानी से साफ किया जा सकता है। आइये जानते हैं इन उपयों के बारे में...

back tanning home remedies,natural remedies for back tanning,home remedies for removing back tan,get rid of back tan naturally,back tan removal at home,home remedies for back tanning,back tanning remedies at home,effective home remedies for back tan,home remedies to lighten back tan,reduce back tanning with home remedies

नींबू का करें इस्तेमाल

अगर पीठ पर धूप में ज्या दा रहने के कारण टैन‍िंग हो गई है तो आप नींबू का रस यूज कर सकते हैं। नींबू के रस को आप पीठ पर लगाकर छोड़ दें और गुनगुने पानी से नहा लें। नींबू के रस से टैन‍िंग की समस्याक दूर होगी। आप हफ्ते में दो बार नींबू के रस को पीठ पर एप्लाडई कर सकते हैं।

back tanning home remedies,natural remedies for back tanning,home remedies for removing back tan,get rid of back tan naturally,back tan removal at home,home remedies for back tanning,back tanning remedies at home,effective home remedies for back tan,home remedies to lighten back tan,reduce back tanning with home remedies

मसूर दाल का करें इस्तेमाल

घर में मसूर की दाल मिल जाएगी, इसको मिक्सर में डालकर पीस लें। आप चाहें तो बाजार से मसूर दाल का पाउडर भी ले सकती हैं। तीन चम्मच मसूर दाल का पाउडर कटोरी में लें और इसमें दो चम्मच नींबू का रस मिला लें। दोनों को बेहतर तरीके से मिलाने के बाद एक चम्मच एलोवेरा जेल के साथ इसमें दही मिक्स करें। मिक्स होने के बाद इसे दो मिनट के लिए रख दें। दो मिनट बाद इसे पीठ पर इस्तेमाल करें और हल्के हाथ से स्क्रब करें। अब इसके सूखने का इंतजार करें। सूखने के बाद इसे हल्के गर्म पानी से धो लें।

back tanning home remedies,natural remedies for back tanning,home remedies for removing back tan,get rid of back tan naturally,back tan removal at home,home remedies for back tanning,back tanning remedies at home,effective home remedies for back tan,home remedies to lighten back tan,reduce back tanning with home remedies

स्टीेम का करें इस्तेमाल

पीठ को क्लीेन रखने के ल‍िए आप स्टीइम का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। आप गरम पानी से पीठ को क्लीीन करें। इससे पीठ के रोम छ‍िद्र खुल जाएंगे और गंदगी साफ होगी। पीठ पर पैचेज और प‍िंपल्सस की समस्याप को दूर करने के ल‍िए भी स्टीरम एक अच्छा ऑप्श‍न है। रोजाना गरम पानी से न नहाएं, इससे त्व‍चा रूखी हो सकती है पर हफ्ते में एक बार आप त्व चा को स्टी्म दे सकते हैं।

back tanning home remedies,natural remedies for back tanning,home remedies for removing back tan,get rid of back tan naturally,back tan removal at home,home remedies for back tanning,back tanning remedies at home,effective home remedies for back tan,home remedies to lighten back tan,reduce back tanning with home remedies

चावल के आटे का करें इस्तेमाल

चावल का आटा दिखाएगा कमाल एक कटोरी में तीन चम्मच चावल का आटा लें। इसमें दो चम्मच सादा दही डालें। एक नींबू का रस दोनों के ऊपर डालें और अच्छे से मिक्स कर लें। चावल के पैक को पीठ पर अप्लाई करें और 10 मिनट लगा रहने दें। धोने के समय गीले हाथों से पीठ को स्क्रब करते जाएं और फिर पूरी बैक को पानी से धो लें।

back tanning home remedies,natural remedies for back tanning,home remedies for removing back tan,get rid of back tan naturally,back tan removal at home,home remedies for back tanning,back tanning remedies at home,effective home remedies for back tan,home remedies to lighten back tan,reduce back tanning with home remedies

बेक‍िंग सोडा का करें इस्तेमाल

आप पीठ को हेल्दीस रखने के ल‍िए बाजार में म‍िलने वाले बॉडी वॉश को यूज करने के बजाय घर पर ही इसे तैयार कर सकते हैं। बॉडी वॉश को तैयार करने के ल‍िए आप बेक‍िंग सोडा और नमक को म‍िलाएं। पेस्टज तैयार होते ही उसमें पानी डालें और इस म‍िश्रण को आप लूफा ब्रश की मदद से पीठ पर लगाएं। 15 म‍िनट के ल‍िए छोड़ दें फ‍िर आप पानी से पीठ को क्लीॉन कर लें।

back tanning home remedies,natural remedies for back tanning,home remedies for removing back tan,get rid of back tan naturally,back tan removal at home,home remedies for back tanning,back tanning remedies at home,effective home remedies for back tan,home remedies to lighten back tan,reduce back tanning with home remedies

एलोवेरा का करें इस्तेमाल

ब्लैक बैक को चेहरे की तरह साफ रखने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके बेहतर रिजल्ट के लिए एक कटोरी में दो चम्मच एलोवेरा जेल लें और अब इसमें दो नींबू को मिक्स कर लें। अब दोनों चीज़ों को मिलाकर पीठ में लगाएं। हल्के हाथ से पीठ में मसाज करने की कोशिश करें। आप चाहें तो लूफा की हेल्प से स्क्रबिंग भी कर सकती हैं। पांच मिनट तक लगे रहने के बाद हल्के गर्म पानी का प्रयोग कर इसे साफ कर लें।

back tanning home remedies,natural remedies for back tanning,home remedies for removing back tan,get rid of back tan naturally,back tan removal at home,home remedies for back tanning,back tanning remedies at home,effective home remedies for back tan,home remedies to lighten back tan,reduce back tanning with home remedies

बेसन का करें इस्तेमाल

हर घर में बेसन जरूर मौजूद होता है और बस यही चीज आपको स्किन के कालेपन से छुटकारा दिलाने में मदद करेगी। कटोरी में एक टेबलस्पून बेसन लें।इसमें एक नींबू का रस नीचोड़कर डालें। इसमें दो चम्मच दही और एक चम्मच गुलाब जल मिलाएं। मिक्स को पीठ पर लगाएं और स्क्रब करें। इसके बाद इसे 5 मिनट लगा छोड़ दें। गीले हाथों से स्क्रब करते हुए बेसन को पीठ से साफ करें और फिर उसे वॉश कर लें।

ये भी पढ़े :

# नुकसान से कई ज्यादा है लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के फायदे, बढ़ती हैं रिश्तों की उम्र

# अभिभावकों की ये गलतियां बिगाड़ सकती हैं बच्चों का व्यवहार, जानें और लाएं खुद में बदलाव

# रात को सोने से पहले करे इन चीजों का सेवन, घटने लगेगा वजन

# खतरनाक है आँखों को रगड़ना, जा सकती है रोशनी, फट सकता है कॉर्निया

# लोकप्रिय हिन्दू तीर्थस्थलों में शामिल है मैकाल की पहाड़ियों में स्थित अमरकंटक

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com