अपनी चमकदार और मुलायम त्वचा के लिए जानी जाती हैं चीनी महिलाएं, जानें उनके ब्यूटी सीक्रेट्स
By: Priyanka Maheshwari Sun, 12 May 2024 4:24:17
हर महिला चाहती हैं कि उनकी त्वचा चमकदार और मुलायम बनी रहे जिसके लिए वे कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाने के साथ ही महंगे से महंगे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी करती हैं। आपने यह महसूस किया होगा कि क्षेत्र विशेष की महिलाओं की त्वचा समान होती हैं। ऐसे में जब भी कभी दुनिया की सुंदर महिलाओं की बात होती है तो उनमें चीन की महिलाओं का नाम भी आता है। चीन में रहने वाली महिलाओं की स्किन बेदाग और सुंदर होती है। उनकी ग्लोइंग स्किन लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेती है। आप भी चीनी महिलाओं के समान चमकदार और मुलायम त्वचा चाहती हैं, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं उनके कुछ ब्यूटी सीक्रेट्स जिन्हें दैनिक जीवन में आजमाकर अपनी सुंदरता को बढ़ाया जा सकता हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में...
पर्ल पाउडर
सभी चीनी महिलाएं ट्रेडिशनली चमकदार त्वचा पाने के लिए पर्ल पाउडर का इस्तेमाल करती हैं। पर्ल पाउडर से त्वचा चमकदार होती है। इससे पिगमेंटेशन कम होता है और मुहांसों की प्रॉब्लम भी कम होती है। चाइना में पाउडर का उपयोग ईस्वी 320 से हो रहा है। एक बड़ा चम्मच पर्ल पाउडर, एक बड़ा चम्मच शहद और एक अंडे का पीला मिक्स करके अपने फेस पर लगाइए और सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लीजिए।
राइस वॉटर
चीन के सबसे प्रसिद्ध ब्यूटी सीक्रेट में स्किन को टोन करने के लिए चावल के पानी का प्रयोग करना शामिल है। चावल के पानी से त्वचा अंदर से मुलायम होती है। चावल का पानी त्वचा को झुर्रियों और एजिंग के निशानों से बचाता है। ये त्वचा को सन डैमेज से भी सुरक्षा देता है। राइस वॉटर से स्किन को कई फायदे होते हैं। पॉलिश ना किए गए चावलों को पानी में भिगो दें। जब तक पानी दूध की तरह सफेद ना हो जाए तब तक इसे भीगने दें। अब इस दूधिया पानी में कॉटन डुबोएं और उसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। आप इस पानी को 3-4 दिन के लिए रेफ्रिजरेटर में भी स्टोर करके रख सकती हैं।
एक्यूपंक्चर और एक्यूप्रेशर का इस्तेमाल
जब चाइनीज वुमन की ब्यूटी की बात हो और एक्यूपंक्चर व एक्यूप्रेशर का नाम ना लिया जाए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। यह पारंपरिक चीनी चिकित्सा पद्धतियां हैं, जो एक्यूपॉइंट को उत्तेजित करती हैं। जिसके कारण शरीर में एनर्जी फ्लो को रिस्टोर करने में मदद मिलती है। इतना ही नहीं, यह आपकी स्किन को डिटॉक्सीफाई भी करती है। ऐसे में ना केवल आपकी स्किन पर नेचुरली ग्लो आता है, बल्कि इससे स्किन पर किसी भी तरह के निशान को कम करने में भी मदद मिल सकती है।
पुदीने की पत्तियां
चीन की महिलाएं बेदाग और चिकनी स्किन पाने के लिए कई तरह के घरेलू उपायों का इस्तेमाल करती हैं। इनमें पुदीना काफी लाभप्रद औषधि है। पुदीने की पत्तियों को पीसकर उनका पेस्ट बनाकर इसे चेहरे और हाथों पर लगाया जाता है।
मूंग दाल
प्राचीन समय से ही चीनी महिलाएं अपनी बेदाग त्वचा के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। माना जाता है कि सदियों से चीन में महिलाएं मूंग दाल से बना फेस मास्क रोज़ लगाती आ रही हैं। ये फेस मास्क एक्ने के इलाज में भी बहुत मददगार साबित होता है। किन-किन की ग्रैमी 2023 मे ब्यूटी लुक्स भी थीं स्टनिंग? इसे तैयार करना बहुत आसान है। थोड़ी सी मूंग दाल लें और उसे पीस लें। ग्राइंड करते समय इसमें थोड़ा सा पानी डाल दें। अब इस पेस्ट को सीधा चेहरे और गर्दन पर लगाएं। आधे या एक घंटे बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। इससे आप भी बेदाग और एक्ने फ्री त्वचा पा सकती हैं।
रॉयल सीक्रेट
चीन के इतिहास में अब तक सिर्फ़ एक महिला शासक रही है महारानी वू। यह आज भी 80 साल के उम्र में उनकी सुंदर त्वचा के लिए जानी जाती है। ऐसा कहते हैं कि चमकदार और तेज त्वचा के लिए, वह दिन में तीन बार एक ख़ास फेस मास्क इस्तेमाल किया करती थी। आप यह फेस पैक मूंग दाल, ग्रीन टी एक्स्ट्रैट्स और मदरवर्थ नाम के एक हर्ब से बना सकती हो। इन तीन चीजों को पीस कर अपने चेहरे पर लगायें।
ग्रीन टी का सेवन
स्लिम बॉडी पाने के लिए चीन की महिलाएं ग्रीन टी का अधिक सेवन करती हैं। इससे वजन तो घटता ही है, साथ ही इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-एजिंग जैसे तत्व होते हैं। इससे इम्यून सिस्टम मजबूत होता है और आप लंबे समय तक जवान रहते हैं। हेल्थ के लिए भी ग्रीन टी काफी फायदेमंद मानी जाती है।
अंडे का सफेद हिस्सा
चीन में महिलाओं की त्वचा बहुत मुलायम और कोमल होती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी इस त्वचा का राज़ क्या है? ये राज़ है हमारे किचन में मौजूद अंडा। अंडे के सफेद हिस्से से फेस मास्क तैयार करें और इसे चेहरे पर लगाएं। अंडे के सफेद भाग में एस्ट्रिजेंट यौगिक होते हैं जो त्वचा को एजिंग से बचाए रखते हैं।
ये भी पढ़े :
# मेकअप की मदद से बनाए नाक को आकर्षक, शार्प दिखाने के लिए आजमाए ये टिप्स
# बालों का पतला होना बनता जा रहा समस्या, इन 10 उपायों से करें इसे दूर