चेहरे के निखार को बढ़ाने का काम करता हैं एलोवेरा, जानें कैसे कर सकते हैं इसका इस्तेमाल
By: Ankur Mundra Sat, 09 Sept 2023 11:20:17
त्वचा को निखार देने के लिए इसपर तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है। इसी के साथ ही घरेलू नुस्खें भी आजमाएं जाते हैं जिसमें से एक हैं एलोवेरा जिसका इस्तेमाल आयुर्वेद में सदियों से किया जा रहा है। त्वचा और बालों को खूबसूरत बनाए रखने के लिए एलोवेरा काफी फायदेमंद होता है। इसके उपयोग से त्वचा न केवल सॉफ्ट हो जाती है बल्कि स्किन हेल्दी भी रहती है। वैसे तो एलोवेरा को सीधे तौर पर स्किन पर लगाया जा सकता है। लेकिन कई लोग एलोवेरा जेल को मुल्तानी मिट्टी, चंदन पाउडर, गुलाब पाउडर आदि में मिलाकर लगाते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको एलोवेरा से मिलने वाले फायदे और इसे इस्तेमाल करने के तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं।
एलोवेरा जेल के फायदे
- आप नेचुरल मॉइश्चराइजर के रूप में भी एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। खासतौर पर ऑइली स्किन के लिए एलोवेरा जेल एकदम परफेक्ट प्रोडक्ट है।
- चेहरे की झुर्रियों को कम करने के लिए भी एलोवेरा बेहद फायदेमंद होता है। अगर आप रोजाना चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाएंगी तो इससे आपका चेहरा बूढ़ा नजर नहीं आएगा। यह रिंकल से लेकर फाइन लाइंस तक की समस्या को कम करने में मददगार है।
- केवल डाक सर्कल्स ही नहीं आंखों के नीचे की ड्राइनेस कम करने के लिए भी आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- क्या आपके चेहरे पर पिंपल के निशान हैं और यह मार्क्स जाने का नाम नहीं ले रहे हैं? ऐसे मैं आपको एलोवेरा जेल का उपयोग करना चाहिए। इसके उपयोग से मुंहासों के निशान हल्के होने लगते हैं।
- क्या आपके चेहरे पर डाक सर्कल्स हैं? इस समस्या से निपटने के लिए आपने महंगी-महंगी अंडर आई क्रीमका इस्तेमाल किया है? फिर भी आपको कोई फायदा नजर नहीं आया तो ऐसे में आपको एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना चाहिए।
- एलोवेरा जेल कूलिंग इफेक्ट भी प्रदान करता है। यह सनबर्न, एक्ने और इरिटेटेड स्किन की समस्या को कम करता है।
कैसे कर सकते हैं एलोवेरा का इस्तेमाल
टोनर
वैसे तो मार्केट में कई तरह के टोनर एविलेबल है, लेकिन अगर आप नैचुरल टोनर सर्च कर रहे हैं, तो एलोवेरा काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके लिए आप एलोवेरा का पल्प लें। इसमें पानी मिलाएं और ग्राइंड कर लें। अब इसे एक स्प्रे बोतल में डाल दें। इसके बाद आप एलोवेरा टोनर को अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। यानी आप अपने चेहरे पर एलोवेरा को टोनर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
फेस मास्क
एलोवेरा फेस मास्क का इस्तेमाल अधिकतर लोग करते ही हैं। आप भी अपने चेहरे पर एलोवेरा को फेस पैक के रूप में लगा सकते हैं। इसके लिए आप 2 चम्मच चंदन पाउडर लें। इसमें एलोवेरा जेल डालें, फिर दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें। चेहरे में निखार लाने, एक्ने की समस्या दूर करने के लिए आप एलोवेरा फेस पैक को सप्ताह में 2 बार लगा सकते हैं।
क्लींजर
अधिकतर लोग चेहरे को धोने के लिए फेस वॉश या साबुन का इस्तेमाल करते हैं। आप चाहें तो एलोवेरा के जेल से भी अपने चेहरे की क्लींजिंग कर सकते हैं। यानी आप चेहरे पर एलोवेरा को क्लींजर के रूप में अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आप एलोवेरा पल्प लें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं। हल्के हाथों से रगड़ें, इसके बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें। एलोवेरा में मॉइश्चराइजिंग और एंटीऑक्सीडेंट्स गुण पाए जाते हैं। इससे चेहरे की स्किन हाइड्रेट रहेगी। साथ ही चेहरे में जमा बैक्टीरिया और वायरस भी नष्ट होंगे। एलोवेरा चेहरे की डीप क्लींजिंग करने में मदद कर सकता है।
मसाज
आप चेहरे की मसाज करने के लिए भी एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप एलोवेरा पल्प लें। इसे अपने हाथ पर रखें और फिर चेहरे की हल्के हाथों से मसाज करें। इससे स्किन में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा। एलोवेरा में विटामिन ई, विटामिन सी और विटामिन ए होता है। ये सभी विटामिन्स स्किन को खूबसूरत बनाने में मदद कर सकते हैं। साथ ही दाग-धब्बों, एक्ने जैसी समस्याओं से भी छुटकारा मिल सकता है। आप रात के समय एलोवेरा से चेहरे की मसाज कर सकते हैं। फिर सुबह गुनगुने पानी से चेहरा धो सकते हैं।
मेकअप रिमूवर
अगर आपके पास मेकअप रिमूवर नहीं है, तो आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चेहरे के मेकअप को रिमूव करने के लिए भी एलोवेरा जेल का उपयोग कर सकते हैं। अगर आपको मेकअप रिमूव करना है, तो इसके लिए एलोवेरा जेल लें। एक कॉटल बॉउल की मदद से इसे चेहरे पर लगाएं और मेकअप को रिमूव करें। एलोवेरा नैचुरल मेकअप रिमूवर के रूप में काम करता है। इससे स्किन पर जमा सारा मेकअप आसानी से रिमूव हो सकता है। साथ ही स्किन क्लियर भी होती है।