60 दिन तक चले कारगिल युद्ध (Kargil War) को हर साल विजय दिवस के तौर पर मनाया जाता है। 26 जुलाई 1999 को भारत ने कारगिल युद्ध में विजय हासिल की थी। कारगिल युद्ध भारतीय सेना के साहस और जांबाजी का ऐसा उदाहरण है जिस पर हर देशवासी को गर्व होना चाहिए। करीब 18 हजार फीट की ऊँचाई पर कारगिल में लड़ी गई इस जंग में देश ने लगभग 527 से ज्यादा वीर योद्धाओं को खोया था वहीं 1300 से ज्यादा घायल हुए थे। 26 जुलाई 2019 को कारगिल विजय के 20 साल पूरे होने वाले है। इस मौके पर भारतीय वायु सेना की स्काई डाइव टीम आकाश गंगा के स्काई डाइवर्स ने 12000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। वायु सेना ने अपने ट्विटर हैंडिल पर इस साहसिक कारनामे की तस्वीर शेयर की है।
वायु सेना के जांबाज ने यह साहसिक कारनामा आगरा स्थित पैरा ड्रोपिंग जोन मलपुरा में वायु सेना के विंग कमांडर केबीएस सम्याल के नेतृत्व में किया गया। बता दें कि वर्ष 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ कारगिल युद्ध में भारतीय वायु सेना ने 'ऑपरेशन सफेद सागर' चलाकर दुश्मनों को नेस्तानाबूद कर दिया था।
आगरा के पैरा ड्रोपिंग जोन में वायु सेना के जांबाज कई बार साहसिक कारनामे कर चुके हैं। इसी साल गणतंत्र दिवस के मौके पर वायुसेना की स्काई डाइव टीम आकाश गंगा के सदस्यों ने 8000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर आसमान में तिरंगा फहराया था।