
सिनेमाघरों में इन दिनों जबरदस्त मुकाबला चल रहा है। दो मेगा बजट फिल्मों के टकराव ने दर्शकों का जोश दोगुना कर दिया है। सुबह से ही थिएटरों के बाहर लंबी कतारें और हाउसफुल बोर्ड्स लगे हुए हैं। रजनीकांत और ऋतिक रोशन के प्रशंसक सोशल मीडिया से लेकर टिकट खिड़कियों तक एक-दूसरे को पछाड़ने में जुटे हुए हैं। एडवांस बुकिंग के आंकड़ों से लेकर शुरुआती बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट तक, दोनों फिल्मों में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही थी, लेकिन ताज़ा रिपोर्ट्स में बाज़ी रजनीकांत के हाथ लगती दिख रही है।
‘कुली’ में रजनीकांत का नया अंदाज़ और आमिर खान का सरप्राइज कैमियो
रजनीकांत की कुली में इस बार उनका बिल्कुल अलग लुक सामने आया है, जिसने फैंस को हैरान कर दिया। उनके साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं नागार्जुन और श्रुति हासन, जबकि सबसे बड़ा सरप्राइज आमिर खान का स्पेशल अपीयरेंस रहा। रिलीज से पहले ही फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए मोटी कमाई कर ली थी और अब थिएटर में भी यह अपनी पकड़ बनाए हुए है।
सुबह 11 बजे तक ‘कुली’ की कमाई ने दी वॉर 2 को मात
सैकनिल्क के शुरुआती ट्रेंड के अनुसार, सुबह 11 बजे तक कुली ने 14.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। इसके मुकाबले अयान मुखर्जी निर्देशित वॉर 2 केवल 8.36 करोड़ रुपये ही जुटा पाई। यानी बॉक्स ऑफिस पर दोनों के बीच लगभग आधी कमाई का अंतर है, जो रजनीकांत की फिल्म के पक्ष में जा रहा है। हालांकि, अंतिम आंकड़े आने के बाद ही असली नतीजा साफ होगा।
‘वॉर 2’ से जूनियर एनटीआर का बॉलीवुड डेब्यू
वॉर 2 के जरिए जूनियर एनटीआर ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है। फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ कियारा आडवाणी और आशुतोष राणा भी अहम भूमिकाओं में हैं। हाई-ऑक्टेन एक्शन और स्टाइलिश सीक्वेंस से भरी इस फिल्म से मेकर्स को बड़ी उम्मीदें हैं।
दोनों फिल्मों को मिला दर्शकों और समीक्षकों का प्यार
जहां कुली में साउथ का मसाला और स्टार पावर का धमाल है, वहीं वॉर 2 में बॉलीवुड की हाई-एंड एक्शन पैकेज की चमक दिख रही है। समीक्षकों से लेकर आम दर्शकों तक, दोनों फिल्मों की तारीफ में खूब बातें हो रही हैं। हालांकि, एक ही समय में रिलीज होने के कारण दोनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक-दूसरे का असर साफ नज़र आ रहा है।














