
क्रिकेट जगत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर हाल ही में अपनी सगाई को लेकर सुर्खियों में हैं। अर्जुन ने मुंबई की नामी शख्सियत सानिया चंडोक (Saaniya Chandhok) से अंगूठियां बदली हैं, और इस खुशखबरी के साथ ही सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। बधाइयों के बीच एक खास फोटो पर फैंस की नज़र ठहर गई—जिसमें सानिया, अर्जुन की बहन सारा तेंदुलकर के साथ मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं। इस तस्वीर ने जिज्ञासा बढ़ा दी कि आखिर दोनों के बीच पुराना रिश्ता है क्या? रिपोर्ट्स के मुताबिक, जवाब है—हां। सारा और सानिया बचपन से ही एक-दूसरे की दोस्त हैं।
सगाई से काफी पहले ही सारा तेंदुलकर अपने इंस्टाग्राम पर सानिया के साथ कई तस्वीरें साझा करती रही हैं। इनमें से कुछ तस्वीरों के साथ उन्होंने प्यारे-प्यारे कैप्शन लिखे, जो उनकी गहरी दोस्ती का सबूत हैं। कभी पारंपरिक पोशाक में, तो कभी मॉडर्न लुक में, दोनों की कैमिस्ट्री हमेशा दिल जीत लेती है।
एक पोस्ट में, सारा ने वेस्टर्न आउटफिट में सानिया के साथ अपनी एक और ग्लैमरस फोटो डाली थी, जिसमें दोनों बेहद शानदार नजर आ रही थीं। इसके साथ उन्होंने सिर्फ हार्ट इमोजी लगाकर अपनी भावनाएं बयां कर दी थीं।
सानिया चंडोक किसी आम परिवार से नहीं आतीं—वह मुंबई के जाने-माने बिजनेसमैन और फिल्म निर्माता रवि घई की पोती हैं। उनका परिवार हॉस्पिटैलिटी और फूड सेक्टर में बड़ा नाम है। इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल और लोकप्रिय लो-कैलोरी आइसक्रीम ब्रांड ब्रुकलिन क्रीमरी (Brooklyn Creamery) उनके परिवार के बिजनेस पोर्टफोलियो का हिस्सा हैं।
शिक्षा के मामले में भी सानिया काफी प्रभावशाली हैं। उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है। पढ़ाई के बाद उन्होंने मुंबई में Mr. Paws Pet Spa & Store LLP की नींव रखी, जहां वह संस्थापक और निदेशक की भूमिका निभा रही हैं। यह वेंचर पालतू जानवरों के लिए प्रीमियम स्किनकेयर और स्पा सेवाएं प्रदान करता है, और शहर में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।
सानिया एक लो-प्रोफाइल पर्सनालिटी हैं—उनका इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट है और उनके करीब 805 फॉलोअर्स हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस छोटे से सर्कल में अर्जुन तेंदुलकर और सारा तेंदुलकर दोनों शामिल हैं, जो उनके निजी रिश्तों की नजदीकी को और पुख्ता करता है।














