भारत में सिर्फ शाकाहारी भोजन करेंगे डोनाल्ड ट्रंप, मोदी चाय से होगा स्वागत

By: Pinki Mon, 24 Feb 2020 08:16:29

भारत में सिर्फ शाकाहारी भोजन करेंगे डोनाल्ड ट्रंप, मोदी चाय से होगा स्वागत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी दो दिवसीय यात्रा पर भारत के लिए रवाना हो गए हैं और आज सोमवार सुबह 11:40 बजे ट्रंप का विमान अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे पर उनके भोजन का विशेष तौर पर ध्यान रखा गया है। अमेरिकी प्रेजिडेंट डॉनल्ड ट्रंप सऊदी अरब जाएं या सिंगापुर, उन्हें कभी ये महसूस नहीं होता कि वो अमेरिका से बाहर हैं। इसका बड़ा कारण उनके लिए बना खाना होता है। वो केच-अप के साथ बीफ पसंद करते हैं। जहां भी जाते हैं इसकी तैयारी पहले से की जाती है। पर डॉनल्ड ट्रंप जब भारत में रहेंगे तो सिर्फ शाकाहारी भोजन का ही सेवन करेंगे। इसके लिए नके खाने-पीने के लिए शानदार व्यवस्था की गई है और खास इंतजाम भी किए गए हैं। अमरिका के राष्ट्रपति के लिए भोजन तैयार करने की जिम्मेदारी शेफ सुरेश खन्ना को दी गई है।

सोमवार सुबह 11:40 बजे अहमदाबाद पहुंचेंगे ट्रंप, PM मोदी करेंगे स्वागत, पूरा शेड्यूल

सुरेश खन्ना फॉर्च्यून लैंडमार्क होटल के शेफ हैं। उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भोजन तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है। शेफ सुरेश खन्ना ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए विशेष इंतजाम किया गया है।

सुरेश खन्ना ने बताया कि वे स्पेशल अदरक और मसाला चाय तैयार कर रहे हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पसंद है। खन्ना ने बताया कि उन्होंने पीएम मोदी के अलावा कई अन्य गणमान्य लोगों की सेवा की है। उन्होंने बताया कि वे पिछले 17 वर्षों से गुजरात दौरे पर आने वाले अतिथि के लिए मैन्यू तैयार कर रहे हैं।

ट्रम्प और उनके परिवार को गोल्ड-सिल्वर प्लेटेड क्रॉकरी में परोसा जाएगा खाना, 35 लोगों ने करी तैयार

शेफ सुरेश ने बताया कि वे उत्साहित हैं, क्योंकि खाने में गुजराती मेन्यू तय किए गए हैं। फॉर्च्यून सिग्नेचर कुकीज, नायलॉन खमन, ब्रोकोली और कॉर्न समोसा और दालचीनी एप्पल पाई मेन्यू में होगा। इसकी तैयारियां चल रही हैं।

आपको बता दे, डॉनल्ड ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका, दामाद जेरेड कुशनर भी भारत आ रहे है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com