लगातार पांचवें दिन आई पेट्रोल की कीमतों में गिरावट, जानिए आपके शहर में कितने कम हो गए दाम
By: Priyanka Maheshwari Sun, 03 June 2018 08:58:18
पेट्रोल की कीमतों में लगातार पांचवें दिन गिरावट देखने को मिली है। 30 मई 2018 से ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट जारी है। गौरतलब है कि इससे पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतें 14 मई 2018 से 29 मई 2018 तक लगातार बढ़ी हैं। देश के अधिकांश शहरों के मुकाबले बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल सबसे महंगा बिक रहा है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 83.58 रुपये प्रति लीटर है। इसके बाद जालंधर में पेट्रोल 83.37 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है। लखनऊ में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 78.57 रुपये है, जयपुर में पेट्रोल के दाम 80.89 रुपये प्रति लीटर, जम्मू में 79.79 रुपये प्रति लीटर और रांची में 77.73 रुपये प्रति लीटर। सबसे सस्ता पेट्रोल अगरतला में बिक रहा है जहां एक लीटर पेट्रोल के दाम 73.77 रुपये हैं।
आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के दाम 78 रुपये 11 पैसे प्रति लीटर हैं। वहीं मुंबई में एक लीटर पेट्रोल के दाम 85 रुपये 92 पैसे तक हो गए हैं।
बीते बुधवार को तकनीकी खामी के कारण इंडियन ऑयल के पोर्टल पर रेट कार्ड में एक लीटर पेट्रोल 60 पैसे तक सस्ता दिखने लगा था। हालांकि कुछ ही देर बाद आईओसी ने इसे तकनीकी खामी बता दुरुस्त करा लिया। गौरतलब है कि सरकार यह लगातार कह रही है कि वो पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से आम आदमी को राहत देने के लिए एक दीर्घकालिक समाधान तलाश रही है।